16 & 17 अप्रैल 2023 – करेंट अफेयर्स के 10 महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब विस्‍तार से

यह 16 & 17 अप्रैल 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. मिस इंडिया 2023 का खिताब किसने जीता?
Who won the title of Miss India 2023?

a. श्रेया पूंजा
b. नंदिनी गुप्ता
c. ओजम लुवांग
d. अंजुम प्रिया

Answer: b. नंदिनी गुप्ता

– नंदिनी गुप्‍ता ने 15 अप्रैल की देर रात को फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीता।
– मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी ने उन्‍हें ताज पहनाया।
– यह आयोजन इंफाल (मणिपुर की राजधानी) में आयोजित हुआ।
– नंदिनी गुप्‍ता, अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 71वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

फर्स्‍ट और सेकेंड रनरअप
– दिल्‍ली की श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप और मणिपुर की स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया।

नंदिनी गुप्‍ता
– वह राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं।
– 19 वर्ष की हैं।
– बिजनेस मैनेजमेंट के पढ़ाई कर रही हैं।
– नंदिनी, रतन टाटा को इंस्पिरेशन मानती है। वे प्रिंयका चौपड़ा से भी इंस्पायर हैं।
– उनका मानना है कि पहचान बनाने के लिए कई बार असफलता भी जरूरी होती है।
– जब करियर या जीवन के बारे में सोचे तो तमाम कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें।
– गुप्ता ने 10 साल की उम्र से ही मिस इंडिया बनने का सपना देखा था

————-
2. किस देश में सत्‍ता पर कब्‍जे के लिए आर्मी और पैरामिलिटरी फोर्स के बीच खूनी संघर्ष हुआ और भारतीय नागरिक सहित 56 से ज्‍यादा की मौत हो गई?
In which country, there was a bloody struggle between the army and paramilitary forces to capture power and more than 56 people including Indian citizens died?

a. मालावी
b. दक्षिण अफ्रीका
c. मोजांबिक
d. सूडान

Answer: d. सूडान

राजधानी – खार्तूम
मुद्रा – सूडानिश पाउंड

– सूडान में सेना ने 25 अक्टूबर 2021 को तख्‍तापलट कर दिया था।
– इसके बाद से यहां यूनिवर्सल काउंसिल (सर्वभौमिक परिषद) के जरिए सेना देश को चला रही है।
– इसके अध्‍यक्ष सेना प्रमुख अब्‍देल फतह अल बुरहान और उपाध्‍यक्ष पैरा मिलिटरी फोर्स ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ (RSF) के चीफ जनरल मोहम्‍मद हमदान डगलो हैं।

सेना और RSF के बीच खूनी संघर्ष क्‍यों
– सिविलियन रूल लागू करने की डील को लेकर मिलिट्री और RSF आमने-सामने है।
– सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स को सेना में मिलाने की योजना है, जिसे लेकर सालों से विवाद चल रहा है।
– 13 अप्रैल 2023 को दोनों के बीच तनाव बढ़ गया।
– इसके बाद सूडान के अर्धसैनिक ‘रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेज़’ (RSF) ने कहा है कि उसने राष्ट्रपति भवन, सेना प्रमुख के आवास और खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कब्ज़ा कर लिया है।
– पहले इन पर सेना का कब्‍जा था।
– दूसरी ओर सेना भी RSF का कब्‍जा हटाने के लिए सैन्‍य कार्रवाई कर रही है।

भारतीय नागरिक की मौत
– मिलिटरी और पैरामिलिटरी के बीच लड़ाई में एक भारतीय नागरिक अल्बर्ट ऑगस्टीन की मौत हुई है।
– उम्र 48 वर्ष है और केरल के रहने वाले हैं।
– विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनकी मौत पर दुख जताया है।
– आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान में भारतीयों की संख्या लगभग 4,000 है, जिनमें 1,200 ऐसे हैं जो दशकों पहले देश में बस गए हैं।
– गोलीबारी और झड़पों को देखते हुए सूडान में भारतीय दूतावास ने सूडान में रह रहे सभी भारतीयों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

हिंसक लड़ाई में 56 से ज्‍यादा की मौत
– इस लड़ाई में मरने वालों की संख्या 56 से ज्‍यादा है।
– इनमें एक भारतीय, तीन यूनाइटेड नेशंस के कर्मचारी शामिल हैं।
– इसके अलावा 600 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं।

सेना ने RSF लीडर को भगौड़ा अपराधी घोषित किया
– मीडिया से बात करते हुए RSF लीडर मोहम्मद हमदान डागालो (हेमेदती) ने कहा- जब तक हमारी सेनी सभी आर्मी बेस पर कब्जा नहीं कर लेगी, हम पीछे नहीं हटेंगे।
– उनके इस बयान के बाद देश की पैरा मिलिट्री फोर्स ने RSF को भंग करने का फैसला किया है।
– साथ ही डागालो का पोस्टर जारी कर उसे भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया है।
– दूसरी ओर अलजजीरा को दिए एक इंटरव्यू में RSF चीफ डागालो देश के राष्ट्रपति और मिलिट्री चीफ जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान को क्रिमिनल बताते हुए उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

————-
3. बिहार सरकार ने तकनीकी शिक्षण संस्‍थानों में आईटी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कौन सा प्रोजेक्‍ट शुरू किया?
Which project has been launched by Bihar government to strengthen IT network in technical educational institutions?

a. इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज नेटवर्क
b. डिजिटल नॉलेज पार्क
c. आईटी नॉलेज नेटवर्क
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज नेटवर्क

– बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आईटी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रोजेक्‍ट शुरू किया है।
– सरकार ने इसका नाम इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज नेटवर्क प्रोजेक्ट रखा है।
– इसका उद्देश्य बिहार में तकनीकी शिक्षण संस्थानों (इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक) में आईटी के उपयोग को बढ़ावा देना है।
– यह प्रोजेक्‍ट अगले 5 वर्षों के लिए शैक्षिक परिसरों की भविष्य की डिजिटल जरूरतों को पूरा करेगी।
– इसके तहत हाई-स्पीड इंटरनेट, कैंपस में लैन, वाई-फाई, स्मार्ट क्लासेज, VoIP और एसडी-वैन आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को मिला ऑर्डर
– बिहार के इलेक्‍ट्रॉनिक नॉलेज प्रोजेक्‍ट के लिए रेलटेल ही बेसिक इंफ्रा भी विकसित करेगी।
– रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड दो अलग-अलग इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के माध्यम से इंटरनेट सुविधा देगी
– बिहार सरकार ने इसके लिए रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 76.10 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।

रेलटेल
– अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक : संजय कुमार
– रेलटेल, रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।
– रेलटेल एमपीएलएस वीपीएन, टेलीप्रेजेंस, लीज लाइन, टावर को-लोकेशन, डेटा सेंटर सेवाएं आदि जैसी सेवाएं प्रदान करता है।

बिहार
सीएम – नीतीश कुमार
गवर्नर – राजेंद्र विश्‍वनाथ अर्लेकर
राजधानी – पटना

————
4. किस देश के राज्‍य टेक्‍सास में डेयरी फार्म में आग लगने से 18,000 गायों की मौत हो गई?
18,000 cows died in a fire at a dairy farm in Texas state of which country?

a. कनाडा
b. यूएसए
c. जापान
d. ब्राजील

Answer: b. यूएसए

– कब हुई यह घटना : 10 अप्रैल 2023 को
– टेक्सास के डिमिट में एक डेयरी फार्म में मिल्किंग पार्लर में आग लगने से लगभग 18,000 गायों की मौत हो गई और एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
– अमेरिका में आग और अन्‍य प्राकृतिक घटनाओं की वजह से वर्ष 2013 से 2023 तक 30 लाख पालतू जानवर मारे जा चुके हैं।
– 2016 में टेक्‍सास में भयंकर बर्फीले तूफान की वजह से 35 हजार गाय की मौत हेा गई थी।
– गायों की मौत की ताजा घटना टेक्‍सास की है, जहां 18 हजार गायों की मौत हो गई।

डेयरी फार्म में क्या हुआ?
– जब दूध निकलने के लिए गायों को बड़े होल्डिंग पेन में ले जाया गया था, तभी कोई फार्म इक्‍यूपमेंट में विस्‍फोट हो गया।
– इसकी वजह से आग लग गई।

यूएसए
– प्रेसिडेंट – जो बाइडन
– राजधानी – वाशिंगटन डीसी

————-
5. किस राज्‍य में डॉ. बीआर आंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्‍थापित हुई?
In which state the 125 feet tall statue of Dr. BR Ambedkar was installed?

a. उत्‍तर प्रदेश
b. महाराष्‍ट्र
c. बिहार
d. तेलंगाना

Answer: d. तेलंगाना

– तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने डॉ. बीआर आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 14 अप्रैल 2023 को किया।
– यह मूर्ति का अनावरण संविधान निर्माता की 132वीं जयंती पर हुआ।
– कहां स्‍थापित हुई प्रतिमा : हैदराबाद में हुसैन सागर झील के किनारे राज्‍य सचिवालय के पास।

————–
6. देश की सबसे उम्रदराज धावक का नाम बताएं, जिन्‍होंने वर्ल्‍ड मास्‍टर्स एथ्‍लेटिक्‍स इंडोर चैंपियनशिप 2023 में तीन गोल्‍ड मेडेल जीते?
Name the country’s oldest sprinter, who won three gold medals at the World Masters Athletics Indoor Championships 2023?

a. भगवानी देवी डागर
b. रामलता देवी डागर
c. ईश्‍वरी देवी
d. इंदिरा देवी

Answer: a. भगवानी देवी डागर

– भगवानी देवी की उम्र 95 वर्ष है।
– दिल्‍ली के नजफगढ़ की रहने वाली हैं।
– उन्‍होंने एक बार फिर सारी दुनिया को चौंकाने वाला काम किया है।
– 9वीं वर्ल्‍ड मास्‍टर्स एथ्‍लेटिक्‍स इंडोर चैंपियनशिप 2023 में उन्‍होंने तीन गोल्‍ड मेडेल जीते।

किन प्रतियोगिताओं में गोल्‍ड जीता
– 60 मीटर दौड
– डिस्कस थ्रो (चक्‍काफेंक)
– शॉटपुट (गोलाफेंक)

कैसे फिट रहती हैं भगवानी देवी डागर
– वह कहती हैं कि मेरी फिटनेस का राज है देसी खाना।
– बाईपास सर्जरी हो चुकी है।
– चिकनाई नहीं खाती, दूध-दही खाती हैं।

भगवानी देवी के बारे में
– तीस साल की उम्र से पहले ही उन्‍होंने अपने पति और बेटे को खो दिया था।
– उस समय गर्भवती थी और बाद में एक बेटे को जन्‍म दिया।
– परिवार गुजर-बसर के लिए खेती करता है।

————
7. नासा ने भारतीय मूल के किस इंजीनियर को ‘चंद्र से मंगल’ (Moon to Mars) कार्यक्रम का प्रमुख बनाया?
Which Indian-origin engineer has been appointed by NASA to head the ‘Moon to Mars’ programme?

a. राकेश पूनावाला
b. विशाल भारद्वाज
c. अमित क्षत्रिय
d. अंजली मौर्य

Answer: c. अमित क्षत्रिय

– अमित क्षत्रिय, भारतीय मूल के अमेरिकी सॉफ्टवेयर और रोबोटिक इंजीनियर हैं।
– उन्‍हें ‘चंद्र से मंगल’ (Moon to Mars) प्रोग्राम के लिए डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है।
– वे चंद्रमा और मंगल पर मानव मिशन की योजना बनाने और उसे लागू करने के लिए जिम्‍मेदार होंगे।

– दरअसल, नासा की कोशिश है कि चांद पर बेस बनाया जाए, वहां से मंगल का मानव मिशन भेजा जाए।
– ताकि इससे बहुत सारी लागत और समय बच सके।
– इसके लिए ज्‍यादा लोग चांद पर रहेंगे, तो सेलुलर नेटवर्क की भी जरूरत होगी।
– सेलुलर नेटवर्क के लिए सेलुलर नेटवर्किंग कंपनी नोकिया और टेक्सास बेस्ड प्राइवेट स्पेस क्राफ्ट डिजाइन कंपनी साथ मिलकर काम कर रही है।
– टेक्सास बेस्ड प्राइवेट स्पेस क्राफ्ट डिजाइन कंपनी जरूरी इक्यूपमेंट्स को चांद तक पहुंचाएगी।
– और नोकिया चंद्रमा पर 4G/LTE कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित करेगी।
– यह नेटवर्क 5G पर अपग्रेडेबल होगा।
– यह सिस्टम चांद पर सेलुलर नेटवर्क, अंतरिक्ष यात्रियों को आवाज और वीडियो कम्युनिकेशन की सुविधाएं देगा।
– साथ ही टेलीमेट्री और बायोमेट्रिक डेटा एक्सचेंज और रोवर्स और अन्य रोबोटिक डिवाइसेस को तैनात और रिमोटली कंट्रोल की भी अनुमति देगा।

————
8. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने कौन से दो नए सूचकांक (इंडेक्‍स) लॉन्‍च किए?
Which two new indices were launched by the National Stock Exchange?

a. Reits और InvITs
b. Invest और Fund
c. NewG और RG
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. Reits और InvITs

– नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिसेस लिमिटेड ने अप्रैल 2023 में दो नए इंडेक्‍स लॉन्‍च किए हैं।
– Reits : रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स
– InvITs : इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स

क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
– देश में सोना, रियल स्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
– असंगठित रियल स्टेट में निवेश करने वाले निवेशक अक्सर परेशान दिखते हैं।
– इनका निवेश भी ज़्यादा होता है।
– ऐसे में यह इडेक्स दो तरीके से मदद करने वाला है. एक-कोई भी निवेशक छोटी रकम से भी इसमें इन्वेस्ट करने की शुरुआत कर सकता है।

इंडेक्‍स क्‍या है
– शेयर बाजार सूचकांक की एक सांकेतिक भूमिका होती है।यह शेयर बाजार के समग्र स्वास्थ्य को दर्शाता है और बाजार किस दिशा में अग्रसर है। एक सूचकांक बाजार की भावना का संकेतक भी है। यदि कोई सूचकांक लगातार अच्छी तरह से प्रदर्शन कर रहा है, तो इसका मतलब यह होगा कि अंतर्निहित कंपनियां भी अच्छी तरह से प्रदर्शन कर रही हैं

————
9. विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Hemophilia Day) कब मनाया जाता है?
When is World Hemophilia Day observed?

a. 19 अप्रैल
b. 18 अप्रैल
c. 17 अप्रैल
d. 16 अप्रैल

Answer: c. 17 अप्रैल

2023 की थीम
– Access for All: Prevention of bleeds as the global standard of care
– सभी के लिए पहुँच: देखभाल के वैश्विक मानक के रूप में रक्तस्राव की रोकथाम

– इस दिवस को मनाने का उददेश्‍य लोगों को इस खतरनाक समस्या के बारे में जागरूक करना है।
– चोट लगने से अक्सर हमारे शरीर से खून निकलने लगता है।
– थोड़ी देर खून निकलने के बाद वहां खून का थक्का जम जाता है।
– इस कारण बहुत ज्यादा खून नहीं निकलता, खून में थक्के बनाने के लिए जरूरी फैक्टर हमारे प्लेटलेट्स में मौजूद रहते हैं।
– जब शरीर में कुछ खास प्रोटीन्स की कमी हो जाती है तब रक्‍त का थक्‍का नहीं जमता है इसे हीमोफीलिया कहते हैं।
– वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया के संस्थापक फ्रैंक श्नाबेल के जन्मदिन के सम्मान में इस दिन को मनाया जाता है।

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया
स्थापना- 1963
मुख्यालय- मॉन्ट्रियल (कनाडा)

————
10. AI इंडेक्‍स (आर्टि‍फीशियल इंटेलिजेंस इंडेक्‍स) 2023 में निवेश के मामले में भारत की रैंकिंग बताएं?
What is the ranking of India in terms of investment in AI Index (Artificial Intelligence Index) 2023?

a. 1
b. 3
c. 5
d. 8

Answer: c. 5

– यह इंडेक्‍स अमेरिका का स्‍टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी जारी करता है।
– भारत साल 2022 में एआई आधारित उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने वाले स्टार्टअप्स में निवेश पाने के मामले में दुनिया में पांचवें स्थान पर है।
– भारत में AI स्टार्टअप्स को वर्ष 2022 में 3.24 अरब डॉलर का निवेश मिला।

किन देशों की कितनी कंपनियों को फंड मिला?
1. यूएसए : 542
2. चीन : 160
3. यूनाइटेड किंगडम : 99
4. इजरायल : 73
5. भारत : 57

– एआई इंडेक्स की वैश्विक पहुंच पिछली रिपोर्ट (2022) में 25 देशों तक थी, जो नई रिपोर्ट (2023) में 127 देशों तक हो गई है।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *