16 मई 2023 करेंट अफेयर्स – 10 महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 16 मई 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में ये महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 10 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. किस आतंकी संगठन ने भारत में अपना राजदूत नियुक्‍त कर दिया, जिससे भारत के लिए विकल्‍प चुनना मुश्किल हो गया?
Which terrorist organization has appointed its ambassador to India, making it difficult for India to choose?

a. अल कायदा
b. तालिबान
c. आईएसआईएस
d. बोको हराम

Answer: b. तालिबान

– तालिबान, यूनाइडेट नेशंस द्वारा घोषित टेरर ऑर्गेनाइजेशन है।
– तालिबान ने वर्ष 2021 में अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा कर लिया था।
– लेकिन दुनिया के ज्‍यादातर देशों में पुरानी अफगान सरकार के राजदूत अभी तक काम कर रहे हैं।
– भारत में भी। यहां फरीद मामुंडजे लगातार एंबेसडर हैं।
– वे तालिबान को रिपोर्ट नहीं करते हैं। वे मानते हैं कि तालिबान ने जबरन कब्‍जा किया हुआ है।
– लेकिन अब (मई 2023) तालिबान ने पहली बार भारत में अपना एक्टिंग एंबेसडर एप्‍वाइंट किया है। नाम है कादिर शाह.
– तालिबान ने कहा है कि पूर्व अफगान शासन द्वारा नियुक्‍त राजदूत और अन्‍य अधिकारी भ्रष्‍ट हैं, इसलिए नया एंबेसडर एप्‍वाइंट कर रहे हैं।

भारत के लिए टफ च्‍वायस
– भारतीय विदेश मंत्रालय के लिए टफ च्‍वायस हो गया है कि आखिर वो किसे चुने।
– क्‍या भारत को अफगानिस्‍तान की ढह चुकी सरकार के राजदूत को मान्‍यता दिए रखे या तालिबानी राजदूत को मान्‍यता दे।
– सवाल है – भारत में राजदूत तालिबानी होगा या अफगानी ही रहेगा।
– क्‍योंकि तालिबान द्वारा एप्‍वाइंट किए गए एम्‍बेसडर को मान्‍यता देने का मतलब होगा कि अफगानिस्‍तान में तालिबानी रूल को रेकोग्‍नाइज कर रहा है।
– यहां इंपॉर्टेंट बात है कि भारत 2022 में ही अपना दूतावास अफगानिस्‍तान में खोल चुका है। उसे तालिबान ने मान्‍यता दी हुई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्‍या कहा
– MEA ने अब तक तालिबान के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अब तक बदलाव की औपचारिक सूचना नहीं मिली है।

चीन और रूस तालिबानी राजदूत को दे चुके हैं मान्‍यता
– मास्को और बीजिंग में अफगान दूतावास में तालिबानी राजूदत तैनात हैं।
– कुछ और देश जैसे पाकिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान ने भी तालिबानी एंबेसडर को मान्‍यता दी हुई है।

60 देशों में तालिबान को बंद करना पड़ी एंबेसी
– इन देशों में अफगान सरकार द्वारा तैनात राजूदत है।
– इन सभी ने तालिबानी शासन को मानने से इनकार कर दिया।
– तब तालिबान ने फंडिंग बंद करके एंबेसी को बंद करने का ऐलान कर दिया।
– हालांकि ज्‍यादातर देशों में पुरानी अफगान सरकार के ही राजदूत अभी भी हैं।

अफगान के पुरानी सत्‍ता के राजदूत ने क्‍या कहा
– एंबेसडर फरीद मामुंडजे वर्ष 2020 से भारत में अफगानिस्‍तान के एंबेसडर हैं।
– उन्‍होंने लेटर जारी कर कहा है कि तालिबान ने उनपर भ्रष्‍टाचार का एकतरफा, पक्षपातपूर्ण और बेसलेस आरोप लगाया है।
– उन्‍होंने तालिबान पर अफगानिस्तान में “लोकतांत्रिक प्रणाली के पतन” का आरोप लगाया।
– कहा कि तालिबान की वजह से अफगानी लोग बेहद कठिन समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं।

तालिबान ने राजदूत फरीद को वापस लौटने को कहा
– तालिबान के विदेश मंत्रालय ने भारत में 2020 से तैनात राजदूत फरीद मामुंडजे को तुरंत वापस आने को कहा है।
– कहा है कि – अब दिल्‍ली में अफगानिस्‍तान दूतावास में ट्रेड काउंसलर कादिर शाह काम करेंगे।

अब क्‍या
– नजर भारत सरकार पर टिकी है।
– अब अफगान राजदूत को बदलने की तालिबान की इच्छा को स्वीकार करना, उस विद्रोही समूह के साथ अपने संबंधों को औपचारिक रूप देने की दिशा में एक कदम आगे के रूप में देखा जाएगा, जिस पर भारत ने अतीत में आतंकी हमलों को अंजाम देने का आरोप लगाया था।
– तालिबान, वर्ष 2008 में काबुल में भारतीय दूतावास पर बमबारी भी शामिल रहा है।
– इसमें जिसमें एक भारतीय राजनयिक और आईटीबीपी के दो सुरक्षा बल के जवान शहीद हो गए थे।

अफगानिस्‍तान
सुप्रीम लीडर – हबीबुल्‍लाह अखंदजादा
तालिबानी पीएम –

————
2. यूएन ग्‍लोबल रोड सेफ्टी वीक 2023 कब से कब तक मनाया जाएगा?
When and how long will the UN Global Road Safety Week 2023 be celebrated?

a. 16 से 22 मई
b. 14 से 20 मई
c. 15 से 21 मई
d. 13 से 19 मई

Answer: c. 15 से 21 मई

वर्ष 2023 की थीम: Sustainable Transport

– इस साल यह 7वां संस्‍करण हैं।

– WHO के अनुसार हर साल लगभग 1.3 मिलियन लोग मारे जाते हैं और लगभग 50 मिलियन लोग घायल होते हैं।
– विश्व स्तर पर, प्रत्येक 4 में से 1 मौत पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के बीच होती है।

यूएन ग्‍लोबल रोड सेफ्टी वीक क्‍या है?
– यह वीक मई में आयोजित एक एनुअल प्रोग्राम है।
यह वीक रोड सेफ्टी और एक्‍सडेंट को रोकने के लिए तथा इसके महत्‍व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जाता है।

———–
3. रक्षा मंत्रालय ने चौथी पॉजिटिव इंडिजेनाइजेशन स्‍वदेशीकरण लिस्‍ट में कितने हथियारों और प्‍लेटफॉर्म्‍स को शामिल किया?
How many weapons and platforms have been included by the Ministry of Defense in the fourth positive indigenization list?

a. 1238
b. 928
c. 1000
d. 520

Answer: b. 928

– रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 14 मई 2023 को चौथी लिस्‍ट जारी की।
– यह लिस्‍ट उन हथियारों और प्‍लेटफॉर्म्‍स पर फोकस है, जिसे भारत की कंपनियां विकसित कर रहे हैं।
– सैन्‍य व रक्षा से जुड़े सामानों का आयात कम करने और हम स्‍वदेशी हथ‍ियार पर आत्‍मनिर्भर हो सकें
– इन हथियारों और प्‍लेटफॉर्म्‍स को यह दिसंबर 2023 से लेकर दिसंबर 2028 तक स्‍वदेशी बनाने की योजना है।
– इन 928 हथियारों और प्लेटफॉर्म्स को अब से डिफेंस एक्विजिशन प्रोसीजर (DAP) के प्रावधानों के अनुसार लोकल सोर्सेज से खरीदा जाएगा।
– यह चौथी लिस्ट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन (DDP), सर्विस हेडक्वार्ट्स (SHQs) और प्राइवेट इंडस्ट्री के द्वारा तैयार की गई है।

पिछले वर्षों की इंडिजेनाइजेशन आर्म्स लिस्ट में शामिल हथियारों और प्लेटफॉर्म्स की संख्या
– दिसम्‍बर 2021: 351
– मार्च 2022 : 107
– अगस्‍त 2022 : 780
– इस बार मई 2023 : 928

नोट: 2021 से पहले इस लिस्ट का नाम निगेटिव इम्पोर्ट लिस्ट था, अब इसे बदलकर ‘पॉजिटिव इंडिजेनाइजेशन लिस्ट कर दिया गया है।

लिस्ट जारी करने का मतलब इन हथियारों और प्लेटफॉर्म्स के आयात पर बैन
– जारी की गई इन तीनों लिस्टो का मतलब है कि अब इन हथियारों को आयात नहीं किया जा सकेगा।
– इन हथियारों और प्लेटफॉर्म्स को अब भारत में ही निर्मित करना होगा और यहीं से खरीदा जायेगा।

इन तीन लिस्ट को जारी करने का लक्ष्य
– टेक्नोलॉजी एंड मैन्यूफैक्चरिंग क्षमताओं में नए निवेश को आकर्षित करके रिसर्च एंड डेवलपमेंट की क्षमता को बढ़वा दिया जा सके।
– आर्म्ड फोर्सेज के ट्रेंड और भविष्य की जरूरतों को समझने के लिए डोमेस्टिक इंडस्ट्री को पर्याप्त अवसर प्रदान करना।

भारत का मिलिट्री खर्च
– SIPRI (स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट) की 2022 में (वर्ष 2023 में जारी) ग्लोबल मिलिट्री खर्च में भारत का चौथा स्‍थान रहा।
– 2022 में भारत का मिलिट्री खर्च 81.4 बिलियन डॉलर (करीब 6 लाख करोड़)।
– यह 2021 के मुकाबले 6.0 फीसदी ज्यादा है।
– वर्ष 2021 में भारत का मिलिट्री खर्च 76.6 बिलियन डॉलर (5.86 लाख करोड़ रुपए) रहा।

चौथी लिस्‍ट में कौन से प्रमुख हथियार और प्‍लेटफॉर्म्‍स
– सुखोई-30बोर्ड, युद्धपोतों पर मैग्जीन फायर-फाइटर सिस्टम्स और गैस टरबाइन जनरेटर, जगुआर फाइटर जेट्स, हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 (HTT-40) विमानों के कई पार्ट्स बनाए जाएंगे।

– रक्षा मंत्रालय की ओर से तीन सूची जारी की गई।
– पहली सूची दिसंबर 2021, इसके बाद मार्च 2022 और अगस्त 2022 में तीसरी सूची आई थी। वरैर‍ि

आत्‍मनिर्भर योजना में 1.75 लाख करोड़ रुपए के हथियार उत्पादन का लक्ष्य
– अगले पांच सालों में सेना अपनी हथियार खरीद जरूरतों पर करीब 130 बिलियन
– डॉलर खर्च करने की योजना बना रही है।
– ऐसे में घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर योजना के तहत अगले पांच वर्षों में देश में 1.75 लाख करोड़ रुपए के रक्षा उत्पादों के निर्माण का लक्ष्य है।
———–
4. तुर्किये के गांधी कहे जाने वाले किस लीडर ने राष्‍ट्रपति चुनाव में एर्दोगन को किसने कड़ी टक्‍कर दी, जिसकी वजह से बहुमत नहीं मिला और दुबारा वोटिंग की नौबत आ गई?
Which leader, known as the Gandhi of Turkey, gave a tough fight to Erdogan in presidential election, due to which he did not get the majority and had to go for re-voting?

a. कमाल केलिकदारोग्लू
b. सिनान ओगन
c. मुस्तफा केमाल
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. कमाल केलिकदारोग्लू

– तुर्किये में 14 मई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं।
– सत्ता में आने के लिए किसी भी पार्टी को 50% से ज्यादा वोट मिलने चाहिए।
– लेकिन जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है।
– 20 साल से सत्ता में बैठे राष्ट्रपति एर्दोगन की पार्टी AKP को 49% वोट मिले।
– जबकि तुर्किये के गांधी कहे जाने वाले कमाल केलिकदारोग्लू की पार्टी CHP को 45.0% वोट मिले।
– तुर्किये में फरवरी में आए भूकंप के 3 महीने बाद ये चुनाव हुआ था। भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

अब कब होगी वोटिंग
– 28 मई को दोबारा वोटिंग होगी।
– एर्दोगन 11 साल तक तुर्किये के प्रधानमंत्री और 9 साल तक राष्ट्रपति रहे हैं।
– उनके लिए यह रिजल्‍ट चिंता पैदा करने वाला था।

कश्‍मीर मामले पर पाकिस्‍तान के समर्थक हैं एर्दोगन
– वह खुले आम कश्मीर मामले में पाकिस्तान का समर्थन करते हैं।

तुर्किये भूकंप के बारे में
– तुर्किये में 6 फरवरी 2023 को भूकंप आया था।
– भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर स्केल थी।
– तुर्किये में आए भूकंप का केंद्र तुर्किए का गजियांटेप शहर रहा।
– यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है।
– तुर्किये में भारत के भूकंप राहत अभियान का नाम – ऑपरेशन दोस्‍त

तुर्किये
– तुर्किये की राजधानी अंकारा है।
– इसकी मुख्‍य और राजभाषा तुर्की है।
– यहां की मुद्रा तुर्कीश लीरा है।

———–
5. किस देश ने क्रूड ऑयल व हथियार व अन्‍य कारोबार के लिए भारतीय मुद्रा में पेमेंट लेने से इनकर कर दिया और कहा कि उसके पास रुपए का ढेर लग गया है?
Which country refused to accept payment in Indian currency for crude oil, weapons, and other businesses and stated that they have a heap of Indian rupees?

a. चीन
b. यूएसए
c. रूस
d. फ्रांस

Answer: c. रूस

– रूस के विदेश मंत्री ने मई 2023 में कहा है कि भारतीय बैंकों में हमारे अरबों रुपये जमा हैं लेकिन हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
– दरअसल, रूस से बंपर तेल आयात के कारण भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है यानी भारत रूस से सामान खरीद तो खूब रहा है लेकिन उसे बहुत कुछ बेच नहीं पा रहा है। मतलब ट्रेड बैलेंस नहीं है।
– रुपए कोई और देश ले नहीं रहा, इसलिए रूस ने कहा है कि यह उसके काम का नहीं है।

रुस ने क्‍या कहा
– रूस चाहता है कि भारतीय बैंकों के वोस्‍त्रो अकाउंट में जमा रुपए को भारत, उसे चीन के युआन या सउदी अरब के रियाल में एक्‍सचेंज करके भुगतान करे।
– यह राशि दो अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

कब से भारत रूस से रुपये में कारोबार शुरू किया
– रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद पिछले साल 2022 से रुपये में तेल खरीद रहा है।
– भारत ने भी अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए रूस से तेल की ख़रीद बढ़ा दी थी।
– चूंकि रूस सस्ता तेल दे रहा था, इसलिए भारत ने अपना आयात बढ़ा दिया।
– दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से डॉलर का इस्‍तेमाल नहीं कर सकता है।
– इसके बाद रूस ने ही भारत को रुपए में कारोबार करने के लिए आगे आने को कहा था।
– लेकिन अब रूस का कहना है कि 40 अरब डॉलर के बराबर रुपया जमा हो गया है।
– यह रुपया भारत की ओर रूसी हथियार, तेल, कोयला और दूसरी चीजों का आया है।
– दरअसल, भारत रूस को एक्‍सपोर्ट कम और इंपोर्ट ज्‍यादा करता है। एक्‍सपोर्ट कम होने से रूस इस रुपए का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहा है।
– पिछले कुछ महीनों से दोनों पक्षों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही थी।
– पर द्विपक्षीय व्‍यापार का सेटलमेंट रुपये में करने की कोशिशें फिलहाल रूक गई है।
– इससे रूस से कम कीमत पर तेल मंगाने में परेशानी आ सकती है।
– ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री लावरोफ ने कहा था कि ”हमें इस पैसे का इस्तेमाल करना होगा,
– लेकिन इसे दूसरी मुद्रा में ट्रांसफर करना है। इसी को लेकर बातचीत चल रही है”
– रूस चाहता है कि चीनी मुद्रा युआन या दूसरी करेंसी जैसे सऊदी रियाल में भारत पेमेंट करे।

कच्‍चे तेल का आयात कितना बढ़ा?
– डेटा इंटेलिजेंस फर्म वॉर्टेक्सा लिमिटेड के अनुसार इस साल अप्रैल में रूस से भारत का कच्चा तेल आयात बढ़ कर 16.80 लाख बैरल प्रति दिन पर पहुंच गया।
– यह पिछले साल अप्रैल 2022 की तुलना में छह गुना ज्‍यादा है।
– भारत के आयात बास्केट में रूसी तेल की हिस्सेदारी सिर्फ़ एक फीसदी थी, लेकिन एक साल में यानी फरवरी 2023 में ये हिस्सेदारी बढ़ कर 35 फीसदी तक चली गई।
– दुनिया में भारत, चीन और अमेरिका के बाद तेल का तीसरा बड़ा खरीददार है।
– भारत ने रूस से सस्ता तेल ख़रीद कर कर अब तक 35 हज़ार करोड़ रुपए बचाए हैं।

रुपये में भुगतान मना करने से क्‍या होगी भारत को दिक्‍कत
– रूस से भारत का आयात 10.6 अरब डॉलर से बढ़ कर 51.3 अरब डॉलर के मूल्य के बराबर पहुंच गया है।
– जबकि निर्यात 3.61 अरब डॉलर से थोड़ा घट कर 3.43 अरब डॉलर के मूल्य के बराबर हो गया है।
– इस साल मार्च में रूसी उप प्रधानमंत्री अलेक्‍जेंडर नोवाक ने कहा था कि उनके देश ने पिछले एक साल में भारत को अपनी तेल बिक्री 22 फीसदी बढ़ाई है।

रूस
राष्‍ट्रपति – व्‍लादिमीर पुतिन
राजधानी – मास्‍को

————-
6. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Day of Light celebrated?

a. 13 मई
b. 14 मई
c. 15 मई
d. 16 मई

Answer: d. 16 मई

क्‍यों मनाया जाता है यह दिवस
– भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर, थियोडोर मैमन (Theodore Maiman) द्वारा 1960 में लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

————
7. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Migratory Bird Day celebrated?

a. मई के दूसरे शनिवार
b. अक्‍टूबर के दूसरे शनिवार
c. जून के दूसरे शनिवार
d. a और b

Answer: d. a और b (मई और अक्‍टूबर के दूसरे शनिवार)

वर्ष 2023 में इस दिवस की तिथियां 13 मई और 14 अक्‍टूबर को हैं।

2023 की थीम
– Water and its importance for Migratory Bird
– पानी और प्रवासी पक्षी के लिए इसका महत्व

– कृत्रिम प्रकाश विश्व स्तर पर प्रति वर्ष कम से कम 2 प्रतिशत बढ़ रहा है और यह कई पक्षी प्रजातियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
– प्रकाश प्रदूषण प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है, जो रात में उड़ने पर भटकाव पैदा करता है, जिससे इमारतों से टकराव होता है।
– उनकी बायोलॉजिक क्‍लॉक में गड़बड़ी होती है, या लंबी दूरी के प्रवास करने की उनकी क्षमता में हस्तक्षेप होता है।

– दुनिया में कुल फ्लाइवे – 9. (फ्लाइवे का मतलब कि प्रवासी पक्षियों के उड़ने का रूट। भारत मध्‍य एशिया फ्लाइवे में आता है।)

————-
8. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Day of Families celebrated?

a. 13 मई
b. 14 मई
c. 15 मई
d. 16 मई

Answer: c. 15 मई

2023 की थीम :
– Demographic Trends and Families
– जनसांख्यिकी रुझान और परिवार

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र ने घोषित किया हुआ है।

————-
9. शांति से एक साथ रहने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Living Together in Peace celebrated?

a. 13 मई
b. 14 मई
c. 15 मई
d. 16 मई

Answer: d. 16 मई

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र ने घोषित किया हुआ है।
– दिवस की स्‍थापना वर्ष 2018 में की गई थी।

————-
10. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब आयोजित होता है?
When is the world hypertension day organized?

a. 16 मई
b. 17 मई
c. 18 मई
d. 19 मई

Answer: b. 17 मई

– उच्च रक्तचाप को “साइलेंट किलर” के रूप में जाना जाता है।
– भोजन में नमक का सेवन सीमित करने और फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाने जैसे जीवनशैली में बदलाव के माध्यम से सामान्य आबादी में उचित रक्तचाप बनाए रखना बेहद फायदेमंद होगा।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *