16 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स – इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्कीम विशेष

यह 16 फरवरी 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के किस अनुच्‍छेद को आधार बनाकर इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्कीम को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया?
The Supreme Court struck down the Electoral Bond Scheme by declaring it unconstitutional on the basis of which article of the Constitution?

a. अनुच्छेद 11(4)(ए)
b. अनुच्छेद 5(2)(बी)
c. अनुच्छेद 19(1)(ए)
d. अनुच्छेद 21(5)(सी)

Answer: c. अनुच्छेद 19(1)(ए) [यह अनुच्‍छेद, स्वतंत्र भाषण और अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार की गारंटी देता है, जिसमें सूचना तक पहुंच का अधिकार भी शामिल है]

– सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्‍व में 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्कीम को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया।
– अदालत ने फैसला कब सुनाया: 15 फरवरी 2024
– इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्कीम कब लागू हुआ था: 2 जनवरी 2018
– इस स्‍कीम में क्‍या प्रावधान था: राजनीतिक दलों को गुमनाम चंदा देने की इजाजत थी
– किस अनुच्‍छेद के तहत असंवैधानिक घोषित हुआ: अनुच्छेद 19(1)(ए)
– बॉन्ड की गोपनीयता बनाए रखना असंवैधानिक है। यह स्कीम सूचना के अधिकार का उल्लंघन है।

संविधान का अनुच्छेद 19(1)(ए)
– यह अनुच्‍छेद, स्वतंत्र भाषण और अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार की गारंटी देता है, जिसमें सूचना तक पहुंच का मौलिक अधिकार भी शामिल है।
– सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI Act) भी इसी अनुच्‍छेद के आधार पर बना हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने क्‍या-क्‍या फैसला सुनाया
– इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्कीम असंवैधानिक बताकर रद्द किया।
– आयकर अधिनियम और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम में किए गए संशोधनों को भी रद्द कर दिया, जिन्होंने दान को गुमनाम बना दिया था।
– कंपनी एक्ट में संशोधन मनमाना और असंवैधानिक कदम है। इसके जरिए कंपनियों की ओर से राजनीतिक दलों को असीमित फंडिंग का रास्ता खुला।
– SBI राजनीतिक दलों का ब्योरा दे, जिन्होंने 2019 से अब तक इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा हासिल किया है।
– SBI राजनीतिक दल की ओर से कैश किए गए हर इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल दे, कैश करने की तारीख का भी ब्योरा दे।
– SBI सारी जानकारी 6 मार्च 2024 तक इलेक्शन कमीशन को दे और इलेक्शन कमीशन 13 मार्च तक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे पब्लिश करे।
– राजनीतिक चंदे की गोपनीयता के पीछे ब्लैक मनी पर नकेल कसने का तर्क सही नहीं। यह सूचना के अधिकार का उल्लंघन है।
– निजता के मौलिक अधिकार में नागरिकों के राजनीतिक जुड़ाव को भी गोपनीय रखना शामिल है।

इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्‍कीम के बारे में
– केंद्र सरकार ने 2 जनवरी 2018 को बॉन्‍ड स्‍कीम को नोटिफाई किया था।
– स्‍कीम के प्रावधानों के मुताबिक इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड को कोई भी नागरिक अकेले या किसी के साथ मिलकर खरीद सकता है।
– ये एक तरह का प्रोमिसरी नोट होता है। जिसे बैंक नोट भी कहते हैं। इसे कोई भी भारतीय नागरिक या कंपनी खरीद सकती है। इसे SBI जारी करता था।
– इस बॉन्ड को अपनी पसंद की पार्टी को डोनेट कर सकता है। बस वो पार्टी जिसे एक प्रतिशत वोट मिला हो, और अन्‍य योग्‍यता रखता हो।
– इसकी खासियत थी कि बॉन्‍ड के जरिए डोनेशन देने वाला व्‍यक्ति या कंपनी की गोपनीयता बनी रहती थी।
– बॉन्ड खरीदने वाला 1 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का बॉन्ड खरीद सकता है।
– डोनर के बॉन्ड डोनेट करने के 15 दिन के अंदर इसे उस पार्टी को चुनाव आयोग से वैरिफाइड बैंक अकाउंट से कैश करवाना होता है।
– योजना को 2017 में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुनवाई 2019 में शुरू हुई। फैसला फरवरी 2024 में आया।

इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्कीम पर विवाद क्‍यों हुआ
– संसद में 2017 में तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्‍कीम विधेयक को पेश करते वक्त दावा किया कि इससे राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाली फंडिंग और चुनाव व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। ब्लैक मनी पर अंकुश लगेगा।
– दूसरी ओर इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले की पहचान जाहिर नहीं की जाती है, इससे ये चुनावों में काले धन के इस्तेमाल का जरिया बन सकते हैं।
– कुछ लोगों का आरोप है कि इस स्कीम को बड़े कॉर्पोरेट घरानों को ध्यान में रखकर लाया गया है। इससे ये घराने बिना पहचान उजागर हुए जितनी मर्जी उतना चंदा राजनीतिक पार्टियों को दे सकते हैं।

इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड का फायदा किस पार्टी को
– इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड स्‍कीम आने की वजह से BJP को सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ।
– 2018 से अब तक इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सबसे ज्यादा चंदा भाजपा को मिला है।
– 6 साल में चुनावी बॉन्ड से भाजपा को 6337 करोड़ की चुनावी फंडिंग हुई। कांग्रेस को 1108 करोड़ चुनावी चंदा मिला।

इन तीन पार्टी को सबसे ज्‍यादा इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड

—————
2. PM मोदी ने अपने कार्यकाल में कतर की कौन सी वीं यात्रा फरवरी 2024 में की?
Which visit did PM Modi make to Qatar during his tenure in February 2024?

a. पहली
b. दूसरी
c. तीसरी
d. चौथी

Answer: b. दूसरी

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कतर की यात्रा 2016 में की थी।
– इसके बाद वह दूसरी यात्रा पर फरवरी 2024 में कतर पहुंचे।
– भारतीय प्रधान मंत्री की कतर की दूसरी यात्रा कतर द्वारा 8 भारतीयों को रिहा करने के कुछ दिनों बाद हुई। इन भारतीयों को कतर में पहले मौत की सजा सुनाई गई थी और बाद में कतर के आमीर ने रिहा कर दिया था।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से द्विपक्षीय वार्ता की।
– दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
– इससे पहले COP28 समिट के दौरान दिसंबर 2023 में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी।

आर्थिक संबंध
– 2023 में भारत और कतर के राजनयिक संबंध के 50 वर्ष पूरे हुए।
– दोनों देशों के बीच 2022-23 में 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्‍यापार हुआ।
– कतर ने 2023 में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश भारत में किया और भारत ने 450 मिलियन डॉलर का निवेश कतर में किया।
– 15000 से ज्‍यादा भारतीय कंपनी कतर में काम कर रही है।

व्‍यापारिक संबंध
– कतर, भारत का एलएनजी का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।
– भारत के वैश्‍विक LNG आयात का 48 प्रतिशत से अधिक हिस्सा कतर से आता है।
– भारत की जरूरत का 29 प्रतिशत LPG कतर से इंपोर्ट होता है।
– भारतीय कंपनी पेट्रोनेट ने 2029 से 20 वर्षों के लिए कतर से सालाना 7.5 मिलियन टन एलएनजी खरीदने का कांट्रैक्‍ट रिन्‍यू किया है।

रक्षा संबंध
– भारत और कतर के बीच ‘जायर अल बहर’ नामक युद्धाभ्‍यास होता है।

सांस्‍कृतिक संबंध
– 8 लाख से ज्‍यादा भारतीय कतर में रहते हैं। ये कतर में सबसे बड़े प्रवासी हैं।
– वर्ष 2019, ‘भारत-कतर ईयर ऑफ कल्‍चर’ के रूप में मनाया गया था।

कतर
– राजधानी – दोहा
– अमीर – शेख तमीम बिन हमद अल थानी
– प्रधानमंत्री – शेख मोहम्‍मद बिन अब्‍दुलरहमान अल थानी
– जनसंख्‍या – 27 लाख
– मुद्रा – कतरी रियाल

—————
3. पहली बार किन प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस फायर करने के लिए खास तरह के ड्रोन का इस्‍तेमाल हुआ?
For the first time, a special type of drone was used to fire tear gas on which protesters?

a. किसान
b. छात्र
c. राजनेता
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. किसान

– भारत में पहली बार प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस का इस्‍तेमाल ड्रोन से किया गया।
– फरवरी 2024 में पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पैरा मिलिटरी फोर्स और पुलिस के ‘टियर स्‍मोक यूनिट’ ने ड्रोन के जरिए किसानों पर आंसू गैस गिराए।
– इन ड्रोन को ‘ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड’ (DRIISHYA) ने बनाया है।
– इन ड्रोन को इंटरनेशनल बॉर्डर जैसे पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश की सीमा पर सर्वे, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और कृषि कार्य के लिए डिजाइन किया गया है।
– ड्रोन का इस्‍तेमाल खास अभियान के दौरान आतंकवादी और घुसपैठियों को ब्‍लाइंड (देख न पाना) करने के लिए किया जाता है।
– ड्रोन आधारित आंसू गैस लॉन्‍चर को ‘ड्रोन टियर स्‍मोक लॉन्‍चर भी कहा जाता है।’
– इसे ड्रोन को 2022 में BSF ने पेश किया था।

ड्रोन कैसे काम करता है?
– यह ड्रोन एक साथ कई म्‍यूनेशन फायर करने में सक्षम है।
– इसे रिमोट से संचालित किया जाता है।
– इसमें टियर गैस फायरिंग गन लगा होता है, जिसे प्रदर्शनकारियों पर खास ऊंचाई से फायर किया जाता है, ताकि किसी को फिजिकल इंजरी न हो।
– ड्रोन से गिराए जाने वाले आंसू गैस 400 से 500 मीटर तक के क्षेत्र को कवर कर लेते हैं।
– स्‍मोक शेल्‍स को इसमें फिक्‍स किया जाता है।
– लॉ एंड ऑडर को मेंटेन करने के लिए इसका इस्‍तेमाल प्रदर्शनकारी किसानों पर किया जा रहा है।

—————
4. अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Child Cancer Day celebrated?

a. 12 फरवरी
b. 13 फरवरी
c. 14 फरवरी
d. 15 फरवरी

Answer: d. 15 फरवरी

– यह दिवस पहली बार यह वर्ष 2002 में चाइल्डहुड कैंसर इंटरनेशनल की ओर से मनाया गया था।
– बचपन के कैंसर के सबसे आम प्रकारों में ल्यूकेमिया, मस्तिष्क कैंसर, लिम्फोमा, ठोस ट्यूमर, जैसे कि न्यूरोब्लास्टोमा, विल्म्स ट्यूमर और हड्डी के ट्यूमर शामिल हैं।

नोट – हर साल 4 फरवरी को कैंसर डे मनाया जाता है.

—————
5. IRCTC के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने?
Who became the new Chairman and Managing Director (CMD) of IRCTC?

a. विनोद कुमार
b. संजय कुमार जैन
c. अजय साहू
d. राकेश अग्रवाल

Answer: b. संजय कुमार जैन

– IRCTC: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation)

—————
6. विश्व दरियाई घोड़ा (हिप्पो) दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Hippo Day celebrated?

a. 12 फरवरी
b. 13 फरवरी
c. 14 फरवरी
d. 15 फरवरी

Answer: d. 15 फरवरी

2024 की थीम
– द माइटी हिप्पो: ए सेमियाक्वाटिक वंडर
– The Mighty Hippo: A Semiaquatic Wonder

– दरियाई घोड़ा (हिप्‍पो) सबसे लुप्तप्राय बड़े स्तनधारियों में से एक है।
– आज, दरियाई घोड़े की आबादी दुनिया में 115,000 से 130,000 के बीच होने का अनुमान है।

नोट – विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है।

—————
7. थोक महंगाई दर पिछले 3 महीने के निचले स्तर आ गई, जनवरी में यह कितनी थी?
Wholesale inflation rate has come down to the lowest level in the last 3 months, what was it in January?

a. 0.27%
b. 1.27%
c. 2.27%
d. 3.27%

Answer: a. 0.27%

– इस गिरावट का कारण खाद्य वस्तुओं और विनिर्माण उत्पादों दोनों की कीमतों में कमी है।

थोक महंगाई दर की रिपोर्ट किसने जारी की
– Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT)
– यह Ministry of Commerce and Industry के अंतर्गत है।
(नोट – खुदरा महंगाई दर NSO जारी करता है।)

थोक महंगाई दर क्या होती है?
– यह महंगाई दर, थोक मूल्‍य सूचकांक (WPI – होलसेल प्राइस इंडेक्‍स) के आधार पर तैयार होती है।
– होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) या थोक मूल्य सूचकांक का मतलब उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है।
– ये कीमतें थोक में किए गए बिजनेस से जुड़ी होती हैं।
(नोट – खुदरा महंगाई दर, कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स से तय होता है)

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्‍टर : पीयूष गोयल

—————-
8. किस राज्‍य सरकार ने ‘गुप्तेश्वर वन’ को जैव विविधता विरासत स्थल (Biodiversity Heritage Site) घोषित किया है?
Which state government has declared ‘Gupteshwar Forest’ as Biodiversity Heritage Site?

a. ओडिशा
b. झारखंड
c. उत्‍तर प्रदेश
d. बिहार

Answer: a. ओडिशा

– ओडिशा सरकार ने कोरापुट जिले के गुप्तेश्वर वन को अपना चौथा जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है।
– यह जंगल जयपोर वन प्रभाग के अंतर्गत धोंद्रखोल आरक्षित वन में गुप्तेश्वर शिव मंदिर के निकट है।

ओडिशा के जैव विविधता विरासत स्थल
– गुप्तेश्वर वन, कोरापुट
– मंदसरू, कंधमाल
– महेंद्रगिरि, गजपति
– गंधमर्दन, बोलांगीर

गुप्तेश्वर वन के बारे में
– गुप्तेश्वर वन करीब 350 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।
– यहां स्थानीय लोग पूजा अर्चना करते हैं और साथ ही यहां जीव जंतु और पेड़ पौधों की बहुत सी प्रजातियां पायी जाती हैं।
– ओडिशा जैव विविधता बोर्ड ने जो सूची जारी की है उसमें इस साइट पर 608 जीव-जंतु और 182 पेड़ों की प्रजातियां हैं।
– गुप्तेश्वर की चूना पत्थर की गुफाएं दक्षिणी ओडिशा में पाई जाने वाली 16 प्रजातियों में से आठ प्रजातियों के चमगादड़ों (bats) का आवास है।
– इसके अलावा यहां पुष्‍प विविधता भी है, सरकार ने बताया इस इलाके में जागरूकता और कार्ययोजना तैयार करने के लिए 35 लाख रुपये की राशि दी गई है।

ओडिशा की राजधानी: भुवनेश्‍वर
मुख्‍यमंत्री: नवीन पटनायक
राज्‍यपाल: रघुवर दास

—————-
9. डोपिंग के आरोप में भारतीय एथलीट और हैमर थ्रोअर रचना कुमारी पर कितने साल का प्रतिबंध लगााया गया?
Indian athlete and hammer thrower Rachna Kumari was banned for how many years on doping charges?

a. 4
b. 12
c. 10
d. 5

Answer: b. 12

– एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने हैमर थ्रोअर रचना कुमारी को दूसरी बार डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए 12 साल के लिए निलंबित कर दिया है।
– रचना पर ये प्रतिबंध इंटरनेशनल एथलेटिक्‍स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने लगाया है क्‍योंकि वह कई डोप टेस्‍ट में फेल रही थीं।
– 24 सितंबर 2023 को पटियाला में और 1 नवंबर को उनके नमूने लिए गए थे।
– रचना इससे पहले भी वर्ष 2015 से 2019 तक निलंबित हो चुकी हैं।

—————-
10. भारत और किस देश ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (KKNPP) स्‍थल पर अतिरिक्‍त परमाणु रिएक्‍टरों के निर्माण के लिए समझौता प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर किया?
India and which country signed a protocol of agreement for construction of additional nuclear reactors at the Kudankulam Nuclear Power Project (KKNPP) site?

a. USA
b. चीन
c. फ्रांस
d. रूस

Answer: d. रूस

– तिरुनेलवेली, तमिलनाडु (TN) में KKNPP भारत और रूस की एक संयुक्त पहल है।
– यह द्विपक्षीय तकनीकी और ऊर्जा सहयोग की एक प्रमुख परियोजना है।
– हस्ताक्षरकर्ता: रोसाटॉम राज्य परमाणु ऊर्जा निगम (रूस) के महानिदेशक एलेक्सी लिकचेव और भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) के अध्यक्ष और भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के सचिव अजीत कुमार मोहंती


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *