14 मई 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 14 मई 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. पृथ्‍वी के उत्‍तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर कभी-कभी दिखने वाला ऑरोरा (रात के आकाश में चमकीले, घूमते हुए पर्दों के रूप में कई रंग दिखाई देना) भारत में किस जगह देखा गया?
Where in India was the Aurora (the appearance of many colors in the form of bright, swirling curtains in the night sky) seen occasionally over the Earth’s North and South Poles?

a. तमिलनाडु
b. लद्दाख
c. मणिपुर
d. राजस्‍थान

Answer: b. लद्दाख

—————
2. लद्दाख में मई 2024 में ऑरोरा (रात के आकाश में चमकीले, घूमते हुए पर्दों के रूप में कई रंग दिखाई देना) दिखाई दिया, इसकी वजह क्‍या है?
Aurora (appearance of many colors in the form of bright, swirling curtains in the night sky) was seen in Ladakh in May 2024, what is the reason for this?

a. वायु प्रदूषण
b. परमाणु परीक्षण
c. सौर तूफान
d. प्रशांत महासागर में तूफान

Answer: c. सौर तूफान (जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म/सोलर तूफान)

– सामान्‍य दिनों में हमें, आसमान नीला या कुछ पीला सा दिखाई देता है।
– लेकिन अगर यह चमकीले, घूमते हुए पर्दों के रूप में कई रंग में दिखने लगे तो यह अरॉरा कहा जाता है। इसे हिन्‍दी में ध्रुवीय ज्‍योति भी कहते हैं।
– यह देखने में तो अच्‍छा लगता है, लेकिन हमारे लिए तकनीकी तौर पर चिंता का सबब होता है।(
– आमतौर पर यह ऑरोरा उत्‍तर और दक्षिणी ध्रुवों पर दिखाई देता है।
– 10 मई 2024 की रात को लद्दाख में कुछ ऐसा ही दिाख्‍ने लगा।
– इस ऑरोरा को इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ एयरोफिजिक्‍स, बेंगलुरु (IIA) के एक सेंटर ने रिकॉर्ड किया है, जो लद्दाख के हानले में स्थित है।

जबरदस्‍त सोलर तूफान
– मई 2024 में आया सोलर तूफान फरवरी 2022 के जैसा है, उस वक्‍त स्‍पसएक्‍स (इलोन मस्‍क की कंपनी) के 40 सैटेलाइट जलकर पृथ्‍वी पर गिर गए थे।
– लेकिन इस बार दुनिया के तमाम अंतरिक्ष एजेंसी और स्‍पसएक्‍स ने सैटेलाइट को बचाने के लिए इंतजाम किए हुए हैं।

क्या होता हैं सोलर जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म (सौर तूफान)?
– यह तूफान सूर्य से उत्‍पन्‍न होता है।
– सूर्य गैसों का एक गोला है।
– इसमें 92.1% हाइड्रोजन और 7.8% हीलियम जैसी गैसे है।
– सूर्य में न्‍यूक्लियर फ्यूजन का प्रोसेस चलता रहता हैं।
– इनमें सें मुख्यता 11 साल के अंतराल पर यह प्रोसेस चरम पर होता हैं, जिनको सोलर साइकल कहा जाता हैं।
– सोलर साइकल के ही समय अरबों टन गर्म गैसों के फुव्वारे और लपटे फैलते हैं।
– इसके बारे में नासा के सोलर पार्कर प्रोब ने कुछ नई खोज की थी। इससे पता चला था कि कैसे सोलर विंड चार्ज बैक करते हुए अंतरिक्ष में निकलते हैं।
– सूर्य से आए चार्ज्ड पार्टिकल धरती के वायुमंडल की ऊपरी सतह पर मैग्‍नेटिक फील्‍ड से टकराते हैं।
– दरअसल, मैग्‍नेटिक फील्‍ड ऐसे सोलर और स्‍पेस से आनेवाले तूफान से बचाने का काम करता है और पृथ्‍वी पर रहने वाले लोगों को इसका एहसास भी नहीं होता है।
– जब सूर्य के चार्ज्‍ड पार्टिकल पृथ्‍वी के मैग्‍नेटिक फील्‍ड से टकराते हैं, तो तूफान मच जाता है।
– इसको जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म भी कहते हैं।

पृथ्‍वी का मैग्‍नेटिक फील्‍ड
– दरअसल, जब भी कोई चार्ज पार्टिकल घूमता है, तो यह मैग्‍नेटिज्‍म पैदा करती है।
– तो दो पोल बन जाता है – नॉर्थ पोल और साउथ पोल।
– हमारी पृथ्‍वी अर्थ साढ़े 23 डिग्री झुककर घूमती है।
– घूमने से मैग्‍नेटिक फील्‍ड पैदा होती है। यह नार्थ से साउथ तक चलती हैं।
– ऐसी स्थिति में सूरज के अंदर कोरोनल मास इजेक्‍शन जब अर्थ की ओर आने लगता है, तो मैग्‍नेटिक फील्‍ड इसे टकराकर अंदर आने नहीं देता है।
– लेकिन पृथ्‍वी पर मैगनेटिक फील्‍ड के ट्रेवल होने पर नॉर्थ और साउथ पोल में कुछ जगह खाली रह जाते हैं।
– लेकिन यह रास्‍ता खोजकर पहुंचने का प्रयास करती है।
– अर्थ को प्रोटेक्‍शन दे रहा है, तो ऊपर और नीचे नहीं दे रहा है।
– सोलर फ्लेयर्स जब उत्‍तरी और दक्षिणी ध्रुव की ओर पहुंचती है, तो यहां चमक पैदा कर देती है।
– उत्‍तरी ध्रुव पर पैदा होने वाली चमक ऑरोरा बोरेलिस कहलाता है।
– जब दक्षिणी ध्रुव की ओर पैदा होती है, तो ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस कहते हैं।

कितना खतरनाक हैं सोलर तूफान?
– बहुत बार सोलर तूफान से धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म हो जाता है।
– पृथ्‍वी का मैग्‍नेटिक फील्‍ड न हो, तो ये सोलर तूफान इसे बर्बाद कर सकते हैं।
– मंगल ग्रह का मैग्‍नेटिक फील्‍ड पृथ्‍वी की तुलना में 40 गुना कम है, इसलिए इस तूफान का ज्‍यादा असर मंगल पर होता है।
– पृथ्‍वी पर इसका सीधा असर सैटलाइट्स पर पड़ता है।

पृथ्वी पर क्या होगा इस तूफान का प्रभाव?
– इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सौर तूफान की अधिकतर लपटें पृथ्वी तक नहीं पहुंचती हैं।
– परंतु करीब आने वाले सौर लपटें या तूफान, सोलर एनर्जेटिक पार्टिकल्स हाई स्पीड सोलर विंड्स और कोरोनल मास इजेक्शन्स जो पृथ्वी के नजदीक आते हैं, वह अंतरिक्ष के मौसम और ऊपरी वायुमंडल को इम्पेक्ट कर सकते हैं।
– ये तूफान जीपीएस, रेडियो और सैटेलाइट कम्युनिकेशन्स को भी प्रभावित कर सकते हैं।
– जियोमैग्नेटिक तूफान हाई-फ्रीक्वेंसी रेडियो कम्युनिकेशन्स और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम्स में गड़बड़ी कर सकते हैं।
– इसके अतिरिक्त विमान, पावर ग्रिड्स और स्पेस एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम को भी नुकसान पहुंचा सकता हैं।
– कोरोनल मास इजेक्शन्स, लाखों मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले पदार्थ से लदे इजेक्टाइल्स के साथ मैग्नेटोस्पीयर में disturbance पहुंचा सकते हैं।

क्‍या हम सोलर विंड के इफेक्‍ट को देख सकते है?
– हां। हम इन्‍हें देख सकते हैं।
– दरअसल, सोलर विंड पृथ्‍वी के आयनोस्फीयर को गर्म कर सकते हैं। (जहां पृथ्वी का वायुमंडल अंतरिक्ष से मिलता है)
– इससे पृथ्वी पर यहां सुंदर औरोरा बनता है।
– इसे दुनिया के कुछ ही जगहों से देखा जा सकता है। जैसे – अमेरिका के कुछ स्थानों और दुनिया के सुदूर उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में।
– रंगीन अरोरा तब बनता है जब सूर्य से बहने वाले कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में फंस जाते हैं।

सोलर तूफान के 5 कैटेगरी
– इस तूफान के प्रभाव को कई भागों में बांटा गया है – जी1 और जी5 कैटेगरी
– जी5 एक्‍सट्रीम हो जाता है। मई 2024 में यही स्थिति है।
– इससे पहले बड़ा सोलर तूफान 2003 में हैलोवीन तूफान आया था। उस समय दक्षिण अफ्रीकी ग्रिड ठप पड़ गए थे।

————–
3. सबसे ज्‍यादा 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले एवरेस्‍ट मैन का नाम बताएं?
Name the Everest Man who has made the record of climbing Mount Everest for the maximum number of 29th time?

a. कामी रीता शेरपा
b. अंग रीता शेरपा
c. लखपा शेरपा
d. शुभम धनंजय

Answer: a. कामी रीता शेरपा

– ‘एवरेस्ट मैन’ के नाम से मशहूर नेपाली पर्वतारोही और गाइड कामी रीता शेरपा ने 29वीं बार माउंट एवरेस्ट को फतह कर लिया है।
– उन्‍होंने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अपना नया रिकॉर्ड 12 मई 2024 को बनाया।
– वह 28 पर्वतारोहियों के साथ काठमांडू से स्प्रिंग सीजन एवरेस्ट अभियान पर निकले थे।
– इस बात की जानकरी मई 2024 को काठमांडू के पर्यटन विभाग ने दी।
– रीता और उनके शेरपा गाइडों के समूह ने 8,848.86 मीटर की चोटी पर चढ़ाई की।

कामी रीता शेरपा
– 17 जनवरी, 1970 को जन्मे, उन्हें छोटी उम्र से ही चढ़ाई करने का गहरा शौक था और दो दशकों से अधिक समय से वे पहाड़ों पर चढ़ रहे हैं।
– रीता ने पहली बार 13 मई 1994 को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी।
– माउंट एवरेस्ट के अलावा, रीता ने माउंट गॉडविन-ऑस्टेन (K2), माउंट ल्होत्से, माउंट मानसलु और माउंट चो ओयू को भी फतह किया है।
– गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, शेरपा ने अपनी पहली चढ़ाई के बाद से लगभग हर साल एवरेस्ट पर चढ़ाई की है, अब तक कुल 29 बार चढ़ाई कर चुके हैं।

————–
4. ICMR-NIN ने भारत में कुल बीमारी का कितने प्रतिशत अस्वास्थ्यकर आहार का कारण बताया और इन बीमारियों से बचने के लिए 17 आहार दिशानिर्देश जारी किए?
ICMR-NIN attributed what percentage of total disease in India to unhealthy diet and issued 17 dietary guidelines to avoid these diseases?

a. 50%
b. 52.3%
c. 56.4%
d. 57%

Answer: c. 56.4%

– ICMR-NIN मतलब : [ICMR – National Institute of Nutrition]
– राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद में स्थित है।
– स्‍थापना : 1918

– भारतीयों के लिए आहार संबंधी दिशानिर्देश (DGIs) का ड्राफ्ट ICMR-NIN की निदेशक डॉ. हेमलता आर के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक बहु-विषयक समिति द्वारा तैयार किया गया है और इसके कई साइंटिफिक रिव्‍यू किए गए।
– ICMR ने इसकी जानकारी 8 मई 2024 को दी।
– भारत में कुल बीमारी का 56.4% अस्वास्थ्यकर आहार के कारण है। जोकि देश के लोगों के लिए बहुत खराब स्थिति है।
नोट: – ICMR ने देश के लोगों को 17 आहार दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा।

ICMR के 17 आहार दिशानिर्देश
1. संतुलित आहार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ खाएं
2. गर्भवती महिलाओं और नई माताओं को अतिरिक्त भोजन और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच मिलनी चाहिए
3. पहले छह महीनों तक केवल स्तनपान सुनिश्चित करें; दो वर्ष और उससे अधिक समय तक स्तनपान जारी रखें.
4. छह महीने की उम्र के बाद शिशु को घर का बना अर्ध-ठोस पूरक आहार खिलाना चाहिए.
5. स्वास्थ्य और बीमारी में बच्चों और किशोरों के लिए पर्याप्त और उचित आहार सुनिश्चित करें
6. खूब सारी सब्जियाँ और फलियाँ खाएँ
7. ऑयल/फैट का प्रयोग कम मात्रा में करें; फैट और आवश्यक फैटी एसिड की डेली जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑयल बीज, मेवे आदि चुनें
8. अच्छी समानता वाले प्रोटीन और आवश्यक अमीनो एसिड प्राप्त करें; मांसपेशियों के निर्माण के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट से बचें
9. पेट के मोटापे, अधिक वजन और समग्र मोटापे को रोकने के लिए स्वास्थ्य जीवनशैली अपनाएं
10. शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, नियमित व्यायाम करें
11. नमक का सेवन सीमित करें.
12. सुरक्षित एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
13. सुनिश्चित करें कि उचित पूर्व-खाना पकाने और खाना पकाने के तरीकों का उपयोग किया जाता है
14. खूब सारा पानी पीओ
15. अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ और उच्च वसा, चीनी, नमक का सेवन कम से कम करें
16. बुजुर्ग लोगों के आहार में पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता दें
17. खाद्य लेबल पर जानकारी पढ़ें।

————–
5. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
When is International Day of Families celebrated?

a. 13 मई
b. 14 मई
c. 15 मई
d. 16 मई

Answer: c. 15 मई

2024 की थीम :
– परिवार और जलवायु परिवर्तन
– Families and Climate Change

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र ने घोषित किया हुआ है।

————–
6. इसरो ने 3D प्रिंटर से बने रॉकेट इंजन का पहली बार सफल परीक्षण मई 2024 में किया, इसका तरल रॉकेट इंजन का नाम बताएं?
ISRO successfully tested the rocket engine made from 3D printer for the first time in May 2024, name its liquid rocket engine?

a. PS4
b. विक्रम
c. PK4
d. सार्स

Answer: a. PS4

– PS4 रॉकेट इंजन पोलर सैटेलाइट लॉन्‍च व्‍हीकल (PSLV) का अहम हिस्‍सा है। जिसका उपयोग सैटेलाइट को स्‍पेस में भेजने के किया जाता है।
– इस रॉकेट का परीक्षण 9 मई 2024 को किया गया।
– इसरो ने इंजन को लगभग 665 सेकेंड (लंबे समय तक) तक चलाया।
– इसरो के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।

PS4 इंजन के लिए 3D प्रिंटिंग का उपयोग क्यों?
– प्रौद्योगिकी ने इसरो को इंजन में भागों की संख्या 14 से घटाकर एक टुकड़े तक लाने में मदद की।
– अंतरिक्ष एजेंसी 19 वेल्ड जोड़ों को खत्म करने में सक्षम थी और 97% कच्चे माल की बचत की।
– इससे कुल उत्पादन समय भी 60% कम हो गया।

3D प्रिंटिंग तकनीक
– 3D प्रिंटिंग एक प्रकार की तकनीक है जिसमें तीन आयाम (लंबाई, चौड़ाई, और ऊचाई) में वस्तुओं को बनाने के लिए कंप्यूटरीकृत डिजाइन का उपयोग किया जाता है।
– इस तकनीक में, एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट आयामों में स्थिति और आयामों में आवश्यक मापांकन के साथ एक वस्तु का डिज़ाइन किया जाता है।
– फिर, यह डिज़ाइन एक कंप्यूटर के द्वारा संचालित प्रिंटर के माध्यम से तीन आयामों में लेयर-बाद-लेयर निर्माण किया जाता है।

3डी प्रिंटिंग कैसे की जाती है?
– 3डी प्रिंटिंग करने के लिए, किसी को 3डी प्रिंटर से जुड़े एक पर्सनल कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।
– उन्हें बस कंप्यूटर-सहायता डिज़ाइन (सीएडी) सॉफ़्टवेयर पर आवश्यक वस्तु का एक 3डी मॉडल डिज़ाइन करना है और ‘प्रिंट’ दबाना है। 3डी प्रिंटर बाकी काम करता है।

PS4 रॉकेट इंजन के बारे में
– PS4 इंजन PSLV रॉकेट का एक महत्‍वपूर्ण हिस्सा है. – इसका इस्‍तेमाल रॉकेट के चौथे चरण में किया जाता है, जहां इसे स्‍पेस में वर्क करना पड़ता है।
– यह इंजन फ्यूल के रूप में नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड और मोनो मिथाइल हाइड्राजिन नाम के स्पेशल केमिकल का इस्‍तेमाल करता है.
– इसे इसरो के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) ने बनाया है.

इसरो
– मुख्यालय : बेंगलुरु, कर्नाटक
– स्‍थापना : 15 अगस्त 1969
– चेयरमैन : एस सोमनाथ
– पहले चेयरमैन : विक्रम साराभाई

—————
7. किस खाड़ी देश के अमीर ने संसद को भंग कर चार साल के लिए सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया है?
The Emir of which Gulf country has dissolved the Parliament and taken control of the government departments for four years?

a. कतर
b. कुवैत
c. UAE
d. बहरीन

Answer: b. कुवैत

– कुवैत के नए अमीर शेख मिशाल अल- अहमद-अल- सबा ने 10 मई 2024 को देश की संसद को भंग कर दिया है।
– अमीर ने एक टीवी चैनल को दिए अपने संबोधन में इस बात की घोषणा की।
– उन्होंने कहा कि मैं देश के लोकतंत्र के गलत इस्तेमाल की अनुमति नहीं दूंगा।
– उन्होंने चार सालों के लिए देश के सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया है और कई कानूनों को भंग कर दिया है।
– अमीर कुवैत का सबसे बड़ा पद है।
– कुवैती अमीर ने कहा, “कुवैत इन दिनों कठिन समय से गुजर रहा है।
– पिछले कुछ सालों में राज्य के विभागों में भ्रष्टाचार बड़ी समस्या बनकर उभरा है।

13 मई को होनी थी पहली बैठक
– अप्रैल में नई संसद की नियुक्ति के बाद 13 मई को पहली बार संसद की बैठक होनी थी, लेकिन कई राजनेताओं ने सरकार में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।
– कुवैत के सरकारी टीवी के मुताबिक संसद भंग होने के बाद नेशनल असेंबली की सभी शक्तियां अमीर और देश की कैबिनेट के पास आ गई हैं।
– आखिरी बार फरवरी 2024 में देश की संसद भंग की गई थी, जिसके बाद अप्रैल में देश में चुनाव हुए थे।
– दिसंबर 2023 में सौतेले भाई और पूर्ववर्ती शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा की मृत्यु के बाद अमीर शेख मिशाल सत्ता में आए थे।

राजनीतिक उठापटक में फंसा है कुवैत
– कुवैत में भी अरब देशों का तरह शेख के नेतृत्व वाली राजशाही व्यवस्था है।
– लेकिन यहां की जनरल असेंबली अरब देशों के मुकाबले वहां की राजनीति में ज्यादा शक्तिशाली है।
– पिछले कुछ समय से कुवैत में घरेलू राजनीतिक संकट चल रहा है।
– देश की कैबिनेट और जनरल असेंबली के बीच कई मुद्दों पर टकराव है, जिस कारण से देश को नुकसान हुआ है।
– देश का वेलफेयर सिस्टम इसका बड़ा मुद्दा रहा है। इसके कारण कुवैत की सरकार कर्ज नहीं ले पा रही है।
– यही वजह है कि तेल से भारी मुनाफे के बावजूद सरकारी खजाने में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं।

28 सालों में 12 बार संसद भंग हुई
– कतर की संसद में 50 सदस्य होते हैं, जिसका नेता प्रधानमंत्री होता है।
– ये सारे सदस्य निर्दलीय चुने जाते हैं, क्योंकि कुवैत में राजनीतिक पार्टियां पर प्रतिबंध है।
– इसके अलावा 16 सदस्यों की एक कैबिनेट होती है, जिसे पीएम खुद चुनते है।
– हालांकि प्रधानमंत्री का पद पर नियुक्ति कुवैत के अमीर ही करते है। और संसद पर भी उन्हीं की ही पकड़ होती है।
– वे जब चाहे संसद को भंग कर सकते हैं।
– हालांकि असेंबली भंग करने के 2 महीनों के अंदर ही चुनाव करवाने होते हैं।
– वर्ष 2006 से 2024 के बीच 12 बार कुवैत की जनरल असेंबली को भंग किया जा चुका है।
– BBC के मुताबिक कुवैत के इतिहास में राजनीतिक उठापटक के कारण 4 बार संसद को भंग किया गया है।

भारत-कुवैत रिश्ते कैसे हैं?
– विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, भारत और कुवैत के बीच पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।
– कुवैत भारत को पेट्रोलियम उत्पाद भेजता है।
कुवैत में 1 मिलियन (10 लाख) भारतीय हैं।
– यह समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। यहां पर भारतीयों को सबसे पसंदीदा समुदाय माना जाता है।
– इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ, प्रबंधन सलाहकार, आर्किटेक्ट, तकनीशियन और नर्स, खुदरा व्यापारी और व्यवसायी जैसे पेशेवर कुवैत में रहते हैं।
– दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और मानव संबंध भी हैं।
– कुवैत में भारतीय व्यापार समुदाय ने खुदरा और वितरण क्षेत्र में एक अच्‍छी जगह बना ली है।
– कुवैत के “कुवैत रेडिया” पर 21 अप्रैल 2024 से हिंदी रेडियो प्रसारण की शुरुआत हुई थी।

कुवैत की राजधानी: कुवैत सिटी
– जनसंख्‍या: 42.7 लाख
– भाषा: अरबी
– मुद्रा: कुवैती दीनार
– पड़ोसी देश : इराक. सऊदी अरब, (समुद्री सीमा ईरान से लगती हैं)
– समुद्र : फारस की खाड़ी

—————
8. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस देश को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने का प्रस्‍ताव पारित किया, जिसके पक्ष में भारत ने वोट किया?
The United Nations General Assembly passed a proposal to make which country a full member of the United Nations, in which India voted in favor?

a. फिलिस्तीन
b. इजरायल
c. ईराक
d. ईरान

Answer: a. फिलिस्तीन

– संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) की असेंबली में फिलिस्तीन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव पास हो गया।
– हालांकि इस फैसले के बाद इजराइली राजदूत गिलाद एर्दान ने अपनी स्पीच के दौरान UN चार्टर को फाड़ दिया।
– उन्‍होंने फिलिस्तीन को सदस्य बनाने वाले प्रस्ताव को UN चार्टर का उल्लंघन बताया है।
– इस प्रस्‍ताव लागू करने के लिए अब स‍िक्‍योरिटी काउंसिल (UNSC) में पास होना होगा। हालांकि इसके कुछ वक्‍त पहले ही UNSC में अमेरिका के वीटो की वजह से यह प्रस्‍ताव गिर गया था।

भारत समेत 143 देशों का समर्थन
– 10 मई 2024 को अरब देशों ने UN की जनरल असेंबली में फिलिस्तीन को UN का परमानेंट सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा था।
– जिसे भारत समेत 143 देशों का समर्थन मिला।
– वहीं अमेरिका, इजराइल समेत 9 देशों ने ही प्रस्ताव का विरोध किया।
– इस प्रस्ताव के पास होने से फिलिस्तीन ने UN का सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

फिलिस्तीन को कुछ विशेष अधिकार मिले
– UN महासभा फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्यता तो नहीं दिला सकती, हालांकि इससे फिलिस्तीन को कुछ विशेष अधिकार मिल सकते हैं।
– सितंबर 2024 से फिलिस्तीन असेंबली हॉल में UN के सदस्यों के बीच बैठ सकेगा, लेकिन उसे UN के किसी भी प्रस्ताव में वोटिंग करने का अधिकार नहीं होगा।
– परमानेंट मेंबरशिप का प्रस्ताव UN से पास होने के बाद UNSC (united nations security council) जाएगा।
– न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यहां अमेरिका इस पर वीटो लगा देगा, ऐसा पहले हो चुका है।
– दरअसल अप्रैल 2024 में फिलिस्तीन को परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव UNSC में पेश किया गया था।
– प्रस्ताव के पक्ष में भी 12 वोट पड़े थे। लेकिन अमेरिका के वीटो के कारण प्रस्ताव पास नहीं हुआ था।
– अब एक UN जनरल असेंबली ने सिक्योरिटी काउंसिल से अपने पुराने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
– फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि प्रस्ताव के पास होने से पता चलता है कि दुनिया फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता के साथ है।
– UN में पूर्ण सदस्यता हासिल करने के लिए फिलिस्तीन की यह दूसरी कोशिश थी।
– इससे पहले वर्ष 2011 में भी फिलिस्तीन को मैंबरशिप देने को लेकर UNSC में वोटिंग हुई थी।
– उस समय भी अमेरिका ने प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया था।

अमेरिका बेरहमी से प्रस्ताव रोक रहा: चीन
– फिलिस्तीन की मेंबरशिप का प्रस्ताव पास होने पर चीन ने खुशी जताई।
– UN में चीन के प्रतिनिधि फू कोंग ने कहा कि अमेरिका बेरहमी से फिलिस्तीन के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल कर रहा है।

————–
9. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Migratory Bird Day celebrated?

a. मई के दूसरे शनिवार
b. अक्‍टूबर के दूसरे शनिवार
c. जून के दूसरे शनिवार
d. a और b

Answer: d. a और b (मई और अक्‍टूबर के दूसरे शनिवार) {2024 में 11 मई और 12 अक्‍टूबर}

वर्ष 2024 में इस दिवस की तिथियां 11 मई और 12 अक्‍टूबर को हैं।

2024 की थीम
– कीड़े
– Insects
– इस थीम का संदेश है – प्रवासी पक्षियों के जीवन में कीड़ों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका। कीड़ों की घटती आबादी से प्रवासी पक्षियों के लिए चिंता पैदा हुई है।

– कृत्रिम प्रकाश विश्व स्तर पर प्रति वर्ष कम से कम 2 प्रतिशत बढ़ रहा है और यह कई पक्षी प्रजातियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
– प्रकाश प्रदूषण प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है, जो रात में उड़ने पर भटकाव पैदा करता है, जिससे इमारतों से टकराव होता है।
– उनकी बायोलॉजिक क्‍लॉक में गड़बड़ी होती है, या लंबी दूरी के प्रवास करने की उनकी क्षमता में हस्तक्षेप होता है।

– दुनिया में कुल फ्लाइवे – 9. (फ्लाइवे का मतलब कि प्रवासी पक्षियों के उड़ने का रूट। भारत मध्‍य एशिया फ्लाइवे में आता है।)

————–
10. किस राज्‍य के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन 13 मई 2024 को हुआ?
Former Deputy Chief Minister of which state Sushil Kumar Modi died on 13 May 2024?

a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. गुजरात
d. राजस्‍थान

Answer: b. बिहार

– उनका अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ संपन्‍न हुआ।
– उनके परिवार में उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज और दो बेटे उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु हैं।

सुशील कुमार मोदी के बारे में
– जन्‍म : 5 जनवरी 1952
– निधन: 13 मई 2024
– निधन का कारण : कैंसर
– निधन स्‍थान : AIIMS, नई दिल्‍ली
– वह 72 वर्ष के थे।
– वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता थे।
– राजनीतिक करियर : तीन दशक (करीब 30 वर्ष)
– उपमुख्यमंत्री कब रहे : 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक (बिहार)
– वह वर्ष 1990 में पहली बार विधायक बने थे।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *