13 & 14 January 2026 करेंट अफेयर्स – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 13 & 14 January 2026 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. भारतीय अध्‍यक्षता के दौरान वर्ष 2026 में ब्रिक्‍स की थीम क्‍या है?
What is the theme of BRICS in 2026 during India’s presidency?

a. आजाद भारत, आजाद दुनिया, आजाद इंसानियत
b. वसुधैव कुटुंबकम
c. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य
d. लचीलापन, नवाचार, सहयोग और सततता के लिए निर्माण

Answer: d. लचीलापन, नवाचार, सहयोग और सततता के लिए निर्माण (Building for Resilience, Innovation, Cooperation and Sustainability)

– भारत वर्ष 2026 में BRICS का प्रेसिडेंट है।
– 2025 में ब्राजील ने ऑफिशियली प्रेसीडेंसी भारत को सौंप दी थी।
– यह चौथी बार है जब भारत इस समूह की अध्यक्षता कर रहा है। – इससे पहले भारत ने 2012, 2016 और कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण दौर में 2021 में भी ब्रिक्स की कमान संभाली थी।
– 13 जनवरी को विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली में BRICS प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट लॉन्च की।
– भारत की अध्यक्षता का फोकस जन-केंद्रित विकास, संवाद और व्यावहारिक सहयोग पर रहेगा, साथ ही बदलती वैश्विक परिस्थितियों और विस्तारित सदस्यता को भी ध्यान में रखा जाएगा।

‘कमल’ है ब्रिक्स लोगो (प्रतीक चिन्ह)
– भारत की BRICS अध्यक्षता के दौरान समिट का लोगो भारत का राष्ट्रीय फूल- कमल है।
– प्रतीक चिन्ह (Logo) के बीच का हिस्सा ‘नमस्ते’ अभिवादन पर केंद्रित है।
– इसे विदेश मंत्रालय द्वारा सरकार के सिटीजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म पर शुरू किए गए एक ओपन कॉन्टेस्ट के जरिए चुना गया था।
– सुदीप सुभाष गांधी के लोगो (प्रतीक चिन्ह) को चुना गया।
– उन्होंने कहा, चूंकि भारत 18वें ब्रिक्स का मेजबान है, इसलिए हमने बीच में भारतीय अभिवादन ‘नमस्ते’ को शामिल किया है।
– नमस्ते किसी के आने पर उसका स्वागत करने और सम्मान करने का एक तरीका है।

थीम
– लचीलापन, नवाचार, सहयोग और स्थिरता के लिए निर्माण
– इस बात पर जोर दिया गया कि देश की अध्यक्षता “मानवता को प्राथमिकता” और “जन-केंद्रित” दृष्टिकोण अपनाएगी।
– भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता “लचीलापन, नवाचार, सहयोग और स्थिरता के लिए निर्माण” विषय द्वारा निर्देशित है, जो प्रधानमंत्री द्वारा 2025 रियो शिखर सम्मेलन (ब्राजील) में व्यक्त किए गए जन-केंद्रित और मानवता-प्रथम दृष्टिकोण को दर्शाता है।

BRICS
– BRICS नाम इसके शुरुआती सदस्य देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती अक्षरों से बना है, जबकि मिस्र, इथियोपिया, ईरान, यूएई और इंडोनेशिया बाद में इस फोरम के पूर्ण सदस्य बने।
– इसकी स्थापना 2009 में हुई थी।
– यह प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है।
– जो आर्थिक, राजनीतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर सहयोग के लिए कार्य करता है।

—————
2. किस भारतीय एक्‍ट्रेस को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 समारोह में प्रेजेंटर बनने का जिम्‍मा मिला?
Which Indian actress has been given the responsibility of being a presenter at the Golden Globe Awards 2026 ceremony?

a. प्रियंका चोपड़ा
b. करीना कपूर
c. ऐश्वर्या राय
d. आलिया भट्ट

Answer: a. प्रियंका चोपड़ा

– 83वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 11 जनवरी 2026 को लॉस एंजिल्स, USA के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित हुआ।
– गोल्डन ग्लोब्स फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक हैं।
– कॉमेडियन निक्की ग्लेजर ने एक बार फिर अवॉर्ड्स को होस्ट किया।
– इसमें प्रेजेंटेटर्स में भारतीय एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल किया गया।
– गोल्डन ग्लोब्स के आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और मिला कुनिस के साथ स्टेज पर अवॉर्ड्स प्रेजेंट किया।

राजामौली की ‘वाराणसी’ में नजर आएंगी प्रियंका
– प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में नजर आएंगी।
– काफी बड़े स्तर पर बनाई जा रही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
– यह फिल्म साल 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।

—————
3. गोल्‍डेन ग्‍लोब अवॉर्ड 2026 समारोह में बेस्‍ट मोशन पिक्‍चर (ड्रामा) का खिताब किस फिल्‍म को मिला?
Which film won the Best Motion Picture (Drama) award at the Golden Globe Awards 2026 ceremony?

a. हैमनेट
b. के-पॉप डेमन हंटर्स
c. मार्टी सुप्रीम
d. ए बैटल ऑफटर अनदर

Answer: a. हैमनेट (निर्देशक – क्लोई झाओ)

– यह फिल्म ओ’फारेल के 2020 के उपन्यास पर आधारित है।
– फिल्म विलियम शेक्सपियर और उनकी पत्नी एग्नेस हैथवे के पारिवारिक जीवन को नाटकीय रूप से दर्शाती है, जिसमें वे अपने 11 वर्षीय बेटे हैमनेट की मृत्यु के सदमे से जूझते हैं।

गोल्‍डेन ग्‍लोब अवॉर्ड 2026 (फिल्‍म कैटेगरी)
– बेस्‍ट मोशन पिक्‍चर (ड्रामा): हैमनेट
– बेस्‍ट मोशन पिक्चर (म्‍युजिकल या कॉमेडी): ए बैटल ऑफटर अनदर
– बेस्‍ट मोशन पिक्‍चर (एनिमेटेड): के-पॉप डेमन हंटर्स
– बेस्‍ट मोशन पिक्‍चर (नॉन-इंतग्लिश लैंग्‍वेज): द सीक्रेट एजेंट (ब्राजील)
– बेस्‍ट एक्‍ट्रर (ड्रामा): वैगनर मौरा — द सीक्रेट एजेंट
– बेस्‍ट एक्‍ट्रेस (ड्रामा): जेसी बकले — हैमनेट
– बेस्‍ट एक्‍ट्रर (म्‍युजिकल या कॉमेडी): टिमोथी चालमेट – मार्टी सुप्रीम
– बेस्‍ट एक्‍ट्रेस (म्‍युजिकल या कॉमेडी): रोज बर्न — इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू
– बेस्‍ट डायरेक्‍टर : पॉल थॉमस एंडरसन — ए बैटल ऑफटर अनदर
– बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले: पॉल थॉमस एंडरसन — ए बैटल ऑफटर अनदर

—————

4. भारत के किस राज्‍य में जनवरी 2026 में निपाह वायरस के संक्रमण के संदिग्ध मामले सामने आए?
In which Indian state were suspected cases of Nipah virus infection reported in January 2026?

a. पश्चिम बंगाल
b. केरल
c. असम
d. कर्नाटक

Answer: a. पश्चिम बंगाल (उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले दो नर्सों में)

– पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले दो नर्सों में निपाह वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
– इनमें एक नर्स पुरुष और दूसरी महिला है।
– दोनों के सैंपल AIIMS कल्याणी की वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब में जांच के लिए भेजे गए थे।

केंद्र ने एक्सपर्ट्स टीम पश्चिम बंगाल भेजी
– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 12 जनवरी को बताया कि पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड पब्लिक हाइजीन, कोलकाता, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे व अन्य संस्थानों के एक्सपर्ट्स की टीम भेजी है।
– नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर को भी एक्टिवेट कर दिया गया है।
– निपाह वायरस रोकने के लिए केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल राज्य की इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस यूनिट के साथ शेयर किए गए हैं।

निपाह वायरस संक्रमण क्या और कैसे फैलता है?
– निपाह एक जूनोटिक बीमारी है, जिसका अर्थ है कि यह संक्रमित जानवरों या दूषित भोजन के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है।
– WHO का कहना है कि यह किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क के माध्यम से सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।
– निपाह वायरस चमगादड़ और सुअर जैसे जानवरों से इंसानों में फैल सकता है।
– इस बीमारी की मरने वालों की दर बहुत ज्यादा है। अब तक इसका कोई ट्रीटमेंट या टीका (इंजेक्शन) उपलब्ध नहीं है।

28 साल पहले मलेशिया में मिला था निपाह
– WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक, 1998 में मलेशिया के सुंगई निपाह गांव में पहली बार निपाह वायरस का पता चला था। इसी गांव के नाम पर ही इसका नाम निपाह पड़ा।
– तब सुअर पालने वाले किसान इस वायरस से संक्रमित मिले थे।
– मलेशिया मामले की रिपोर्ट के मुताबिक, पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, बकरी, घोड़े से भी इंफेक्शन फैलने के मामले सामने आए थे।
– उस वक्‍त भी इसकी वजह चमगादड़ और सुअर को बताया गया था। इसके बाद से यह वायरस दुनिया के कई देशों में मिल चुका है।

निपाह वायरस कितनी तेजी से फैलता है?
– निपाह वायरस बहुत संक्रामक नहीं है और मानव-से-मानव संचरण बहुत आसान नहीं है।
– हालाँकि, इसकी मार करने की क्षमता ही सबसे बड़ी चिंता का विषय है।
– 2001 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पहले प्रकोप के दौरान, संक्रमित होने की पुष्टि करने वाले 66 लोगों में से 45 की मृत्यु हो गई। यानी मृत्यु दर 68% है।

निपाह वायरस के लक्षण
– WHO के अनुसार निपाह वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों में वायरल फीवर होने के साथ सिरदर्द, उल्टी जैसा लगना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखते हैं।
– अगर ये लक्षण 1-2 हफ्ते तक रहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

पश्चिम बंगाल
– राजधानी: कोलकाता
– राज्‍यपाल: डॉ. सी.वी. आनंद बोस
– मुख्‍यमंत्री: ममता बैनर्जी
– भाषा: बांग्‍ला
– पड़ोसी राज्‍य: सिक्किम, असम, झारखंड, बिहार और ओडिशा

—————-
5. किस देश की महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान एलिसा हीली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया?
Which country’s women’s cricket team captain, Alyssa Healy, announced her retirement from international cricket?

a. भारत
b. इंग्‍लैंड
c. ऑस्ट्रेलिया
d. न्‍यूजीलैंड

Answer: c. ऑस्ट्रेलिया

– उन्‍होंने जनवरी 2026 में यह ऐलान किया।
– ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने लगातार चोटों और बढ़ती उम्र को इसका कारण बताया।
– एलिसा हीली पुरुष ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्‍नी हैं।
– वह फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद अपना करियर खत्म करेंगी।
– ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।

ऑस्ट्रेलिया
राजधानी: कैनबरा
प्रधानमंत्री: एंथनी अल्बानीज
मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डालर
पड़ोसी देश: इंडोनेशिया, पूर्वी तिमोर, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीप, वानुअतु न्यू कैलेडोनिया और न्यूजीलैंड।

—————-
6. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) के नए अध्यक्ष कौन हैं?
Who is the new chairman of the Atomic Energy Regulatory Board (AERB)?

a. डॉ. डी.के. शुक्ला
b. प्रोफेसर पी. रामा राव
c. प्रोफेसर एस. पी. सुखात्मे
d. ए.के. बालासुब्रमण्यन

Answer: d. ए.के. बालासुब्रमण्यन

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने जनवरी 2026 में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ए.के. बालासुब्रमण्यन को नियुक्त किया।
– उन्‍हें भारत के सर्वोच्च परमाणु सुरक्षा नियामक के रूप में तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए हैं।
– उन्होंने डॉ. डी.के. शुक्ला का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुआ था।
– ए.के. बालासुब्रमण्यन के पास परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 40 वर्षों का समग्र अनुभव है।

AERB (Atomic energy regulatory Board)
– AERB का गठन 15 नवंबर 1983 को तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह द्वारा परमाणु ऊर्जा अधिनियम (Atomic Energy Act – AEA), 1962 के प्रावधानों के तहत किया गया था।
– यह कानूनी ढांचा AERB को परमाणु ऊर्जा के नागरिक उपयोगों को विनियमित करने और परमाणु सुरक्षा मानक निर्धारित करने का व्यापक अधिकार प्रदान करता है।
– मुख्यालय: महाराष्ट्र (मुंबई)

—————
7. किस पूर्वोत्‍तर राज्‍य के वैज्ञानिकों ने मेंढकों की नई प्रजाति ‘लेप्टोब्रेकियम सोमानी’ और ‘लेप्टोब्रेकियम मेचुका’ की खोज की?
Scientists from which northeastern state discovered the new frog species ‘Leptobrachium somani’ and ‘Leptobrachium mechuka’?

a. अरुणाचल प्रदेश
b. असम
c. सिक्किम
d. मणिपुर

Answer: a. अरुणाचल प्रदेश

– यह खोज अमेरिका की पीयर-रिव्यू वैज्ञानिक पत्रिका (PeerJ) में प्रकाशित हुई है।
– इस स्टडी का नेतृत्व मशहूर रैप्टाइल विज्ञानी प्रोफेसर एस. डी. बीजू ने किया।
– वैज्ञानिकों ने पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों में सर्वे किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश केंद्र में था।

ये नए मेहमान हुए प्रदेश में शामिल
– पहली प्रजाति, सोमन की पतली भुजा वाला मेंढक (Leptobrachium somani ), अरुणाचल प्रदेश के तिवारीगांव इलाके में पाई गई। इसका नाम वरिष्ठ पत्रकार ई. सोमनाथ के सम्मान में रखा गया है। यह मेंढक लगभग 55 मिलीमीटर लंबा होता है, इसका रंग भूरे-धूसर जैसा होता है और इसकी आंखें चांदी जैसे भूरे से हल्के नीले रंग की दिखाई देती हैं।
– दूसरी प्रजाति, मेचुका स्लेंडर आर्म फ्रॉग (Leptobrachium mechuka), पहली बार मेचुका कस्बे के पास देखी गई। यह आकार में थोड़ी बड़ी, करीब 60 मिलीमीटर लंबी होती है। इसका शरीर हल्की लालिमा लिए भूरे रंग का होता है। इसकी आंखें चांदी जैसी सफेद होती हैं।

अरुणाचल प्रदेश
– राजधानी: ईटानगर
– राज्‍यपाल: लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक
– मुख्‍यमंत्री: पेमा खांडू
– पड़ोसी राज्‍य: असम और नागालैंड

————–
8. भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
When is Indian Army Day celebrated?

a. 14 जनवरी
b. 15 जनवरी
c. 16 जनवरी
d. 17 जनवरी

Answer: b. 15 जनवरी

– यह भारतीय सेना के सम्मान में मनाया जाता है
– वर्ष 1949 में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल K M करियप्पा को भारतीय सेना का कमांडर-इन-चीफ बनाया गया था।
– इसी की याद में 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।

—————
9. भारत की किस सैन्य अधिकारी को संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार 2026 से सम्मानित किया गया?
Which Indian military officer was awarded the United Nations Secretary-General’s Award 2026?

a. मेजर प्रिया झिंगन
b. मेजर स्वाति शांता कुमार
c. कर्नल सोफिया कुरैशी
d. लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली

Answer: b. मेजर स्वाति शांता कुमार

– भारतीय सेना अधिकारी मेजर स्वाति शांता कुमार ने अपनी परियोजना ‘इक्वल पार्टनर्स, लास्टिंग पीस’ के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार 2025 जीता है।
– मेजर स्वाति संयुक्त राष्ट्र दक्षिण सूडान मिशन (UNMISS) में कार्यरत हैं।
– उनकी पहल और नेतृत्व में, टीम ने मेजबान देश के दूरदराज के जिलों में सफलतापूर्वक छोटी और लंबी दूरी की गश्त, एकीकृत गश्त और गतिशील हवाई गश्त का संचालन किया।
– इन अभियानों ने 5,000 से अधिक महिलाओं के लिए अनुकूल और सुरक्षित वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
– पुरस्कार की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने की।
– यह सम्मान उन पहलों को दिया जाता है जो लैंगिक समानता और जेंडर-संवेदनशील शांति स्थापना को बढ़ावा देती हैं।
– मेजर स्वाति इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर (ईएमई) में एक अधिकारी हैं।
– उन्होंने बेंगलुरु में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
– न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की उपाधि ली।
– इसके बाद उन्हें भारतीय सेना में कमीशन मिला।

————–
10. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद को किस देश का एक्टिंग प्रेसिडेंट घोषित किया?
Which country did US President Donald Trump declare himself the acting president of?

a. कोलंबिया
b. मैक्सिको
c. वेनेजुएला
d. ईरान

Answer: c. वेनेजुएला

– डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 जनवरी 2026 को खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट की है।
– इसमें ट्रम्प की तस्वीर के साथ एक्टिंग प्रेसिडेंट ऑफ वेनेजुएला (वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति) लिखा है।
– पोस्ट में जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र है।
– इसके अलावा ट्रम्प ने खुद को अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के तौर पर भी दिखाया है।
– पोस्ट को लेकर व्हाइट हाउस या अमेरिकी प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
– 2 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिया था।
– डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वेनेजुएला का प्रशासन अमेरिका ही चलाएगा, जब तक वहां सुरक्षित सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता।
– मादुरो के सत्ता से हटने के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और रोड्रिग्ज को जनवरी में देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई थी।
– ट्रम्प के मुताबिक, अंतरिम सरकार अमेरिका को 3 से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला, प्रतिबंधित तेल सौंपेगी, जिसे बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा।
– ट्रम्प ने कहा कि तेल बिक्री से मिलने वाली राशि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके नियंत्रण में रहेगी।

अमेरिका तय करेगा कौन सी कंपनियां वेनेजुएला जाएंगी
– ट्रम्प ने एक्सॉन मोबिल, कोनोकोफिलिप्स, शेवरॉन जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
– उन्होंने कहा कि अमेरिका तय करेगा कि कौन सी कंपनियां वेनेजुएला में जाएंगी और निवेश करेंगी।
– शेवरॉन के वाइस चेयरमैन मार्क नेल्सन ने कहा कि उनकी कंपनी वेनेजुएला में निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।

————–
11. प्रसिद्ध गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग का 11 जनवरी, 2026 को निधन हो गया, वह किस सिंगिंग शो के विनर रहे थे?
Famous singer and actor Prashant Tamang passed away on January 11, 2026. Which singing show did he win?

a. इंडियन आइडल सीजन-3
b. मेरी आवाज सुनो
c. इंडियाज गॉट टेलेंट
d. सा रे गा मा पा

Answer: a. इंडियन आइडल सीजन-3

– 43 वर्षीय प्रशात वर्ष 2007 में ‘इंडियन आइडल सीजन 3’ के विनर थे।
– उनकी मौत उनके दिल्‍ली आवास पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
– इंडियन आइडल के बाद उनका एल्बम ‘धन्यवाद’ रिलीज हुआ।
– वह वेब सीरीज पाताललोक 2 में थे जिसमें डैनियल लेचो के रूप में उनके दमदार अभिनय ने प्रशंसा बटोरी।
– टेलीविजन पर, तमांग अंबर धारा में अतिथि के रूप में दिखाई दिए।
– तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग (पश्‍चिम बंगाल) में नेपाली भाषी गोरखा परिवार में हुआ था।
– वह कांस्टेबल के रूप में कोलकाता पुलिस में भर्ती हो गए।
– उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य बीमारी भी नहीं थी।
– हाल ही में उनके गीत ‘बीर गोरखाली’ (Bir Gorkhali) और ‘असारे महिमा’ (Asare Mahinama) चर्चित हुआ।

नेपाली फिल्म से फिल्मी करियर शुरू किया
– उन्होंने 2010 में नेपाली हिट फिल्म ‘गोरखा पलटन’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
– इसके बाद ‘अंगालो यो माया को’, ‘किना माया मा’, ‘निशानी’, ‘परदेसी’ और ‘किना मायामा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
– प्रशांत तमांग मौत के बाद सलमान खान की आने वाली मूवी ‘ बैटल ऑफ गलवान’ में दिखाई देंगे।
– जो 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

————–
12. जस्टिस रेवती मोहिते डेरे किस राज्‍य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनीं?
Justice Revati Mohite Dere became the first woman Chief Justice of which state’s High Court?

a. मेघालय
b. अरुणाचल प्रदेश
c. बिहार
d. असम

Answer: a. मेघालय

– जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने 11 जनवरी 2026 को शपथ ली।
– मेघालय के राज्यपाल चंद्रशेखर एच विजयशंकर ने पद की शपथ दिलाई।
– जस्टिस रेवती ने सौमेन सेन का स्थान लिया है, जिन्‍हें केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।
– इससे पहले रेवती मोहिते बाम्‍बे हाईकोर्ट में जज थीं।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *