14 अप्रैल 2023 – करेंट अफेयर्स के 11 महत्‍वपूर्ण सवाल-जवाब विस्‍तार से

यह 14 अप्रैल 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के 11 सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. किस पड़ोसी देश ने भारतीय डिजिटल पेमेंट / ई-वॉलेट स्वीकार करने पर सहमति दी है?
Which neighboring country has agreed to accept Indian digital payments / e-wallets?

a. पाकिस्‍तान
b. चीन
c. नेपाल
d. बांग्‍लादेश

Answer c. नेपाल

– हालांकि नेपाल में यूपीआई वर्ष 2022 में ही शुरू हो चुका है। लेकिन ई-वॉलेट को अब लागू किया जाएगा।
– नेपाल और भारत बॉर्डर-क्रॉस ई-वॉलेट के माध्यम से डिजिटल पेमेंट पर सहमत हो गए हैं।
– इससे करेंसी एक्सचेंज की समस्या दूर होगी. व्यापार और पर्यटन भी बढ़ेगा।
– नेपाली पीएम प्रचंड के भारत दौरे के दौरान इस पर हस्ताक्षर होंगे।
– इसके बाद भारतीय पर्यटकों को नेपाल में भारतपे, फोनपे, गूगल पे और पेटीएम के माध्यम से डिजिटल भुगतान की अनुमति मिल जाएगी।
– पिछले साल (2022 में), भारत के नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) और इसकी अंतरराष्ट्रीय शाखा इंटरनेशनल पेमेंट्स ने नेपाल में एकीकृत भुगतान इंटरफेस लागू किया, जो नेपाल में पहली बार क्रॉस-बॉर्डर भुगतान प्रणाली प्रदान करती है।

नेपाल
– पीएम – पुष्‍प कमल दहल प्रचंड
– प्रेसिडेंट – राम चंद्र पौडेल
– राजधानी – काठमांडू

————–
2. इंडियन एयरफोर्स ने किस विदेशी युद्धाभ्‍यास में हिस्‍सा लेने को पहली बार राफेल भेजा?
Indian Air Force sent Rafale for the first time to participate in which foreign exercise?

a. ओरियन
b. फोरियन
c. सी-ड्रैगन
d. कोंकण शक्ति

Answer: a. ओरियन (फ्रांस में आयोजित मल्‍टीनेशनल एयर एक्‍सरसाइज)

– ओरियन (Orion) युद्धाभ्‍यास 17 अप्रैल से 5 मई 2023 तक आयोजित होगा।
– यह भारतीय वायु सेना के राफेल जेट के लिए पहला विदेशी अभ्यास होगा।
– इसके लिए इंडियन एयरफोर्स का की टीम पहुंच चुकी है।
– भारत की ओर से युद्धाभ्‍यास में चार राफेल जेट, दो सी-17 विमान और दो आईएल-78 मिड-एयर रिफ्यूलर भेजे गए हैं।
– एयर एक्‍सरसाइज ‘ओरियन’ में फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इटली, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्‍पेन और यूएसए की एयरफोर्स हिस्‍सा ले रही हैं।
– इन देशों के लगभग 12 हजार सैनिक हिस्‍सा लेंगे।

फ्रांस
– प्रेसिडेंट – इमैन्‍युएल मैक्रों
– राजधानी – पेरिस

————
3. भारत और किस देश की वायुसेना के बीच ‘कोप इंडिया-23’ अभ्‍यास अप्रैल 2023 में आयोजित हुआ?
‘Cope India-23’ exercise between India and which country’s Air Force to be held in April 2023?

a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. रूस
d. यूएसए

Answer: d. यूएसए

– कब आयोजित हुआ : अप्रैल 2023
– कहां आयोजित हुआ : पश्चिम बंगाल के एयरफोर्स स्‍टेशन ‘कलाईकुंडा’ और पानागढ़
– किन भारतीय विमानों ने हिस्‍सा लिया : सुखोई-30 एमकेआई, राफेल, तेजस और जगुआर लड़ाकू विमान
– किन अमेरिकी विमानों ने हिस्‍सा लिया : बी वन बी बमवर्षक और एफ-15 लड़ाकू विमान
– जापान के एयर डिफेंस फोर्स के कर्मचारी भी शामिल हुए, लेकिन सिर्फ निगरानी की।
– यह एयर एक्‍सरसाइज कोविड-19 की वजह से चार वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है।
– कोप इंडिया एक्‍सरसाइज वर्ष 2004 में भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुआ था।

– इंडियन एयरफोर्स चीफ – एयरचीफ मार्शल विवेक राम चौधरी
– सीडीएस – जनरल अनिल चौहान

————-
4. किस देश में आयोजित इनिओचोस-23 (Iniochos-23) में इंडियन एयरफोर्स ने फाइटर जेट भेजे?
In which country Indian Airforce sent fighter jets to Iniochos-23?

a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. ग्रीस
d. श्रीलंका

Answer: c. ग्रीस (यूनान)

– भारतीय वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए पांच सुखोई-30एमकेआई फाइटर जेट्स को रवाना कर दिया है।
– यह युद्धाभ्‍यास भूमध्‍य सागर (मेडिटेरियन सी) में होगा।

तीन चरणों में आयोजन:
– इसका आयोजन 18 अप्रैल से 8 मई 2023 तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा:
– प्रथम चरण: 18 से 23 अप्रैल
– द्वितीय चरण: 24 अप्रैल से 4 मई
– तृतीय चरण: 5 मई से आठ मई

– इनिओचोस हर साल आयोजित होने वाली एक वॉर एक्‍सरसाइज है।
– इसमें भारत और ग्रीस के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इटली, जॉर्डन, सऊदी अरब, स्लोवेनिया, साइप्रस, स्पेन जैसे कई देशों के लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे।

तुर्की और पाकिस्‍तान पर नजर
– खास बात है कि इस एयर-एक्‍सरसाइज में इंडियन एयरफोर्स को F-16 फाइटर जेट का अनुभव होगा। इसमें ग्रीस की ओर से यह विमान इस्‍तेमाल किया जाना है।
– ध्‍यान रखने की बात है कि F-16 फाइटर जेट पाकिस्‍तान के पास मौजूद है।
– इस एक्‍सरसाइज में भारत और ग्रीक पायलट्स जमीन पर मौजूद दुश्‍मन के एयर डिफेंस सिस्‍टम को तबाह करते हुए नजर आने वाले हैं।
– जहां यह युद्धाभ्‍यास भारत और ग्रीस के बीच रक्षा संबंधों का मजबूत करेगा तो वहीं ग्रीस के पड़ोसी तुर्किये का सिरदर्द बढ़ाने वाला साबित होगा।
– तुर्किये, ग्रीस के कुछ हिस्‍सों पर अपना हक जताता है।
– तुर्किये, अंतरर्राष्‍ट्रीय मंच पर भारत को लेकर आलोचनात्‍मक रुख अपनाता रहा है।
– साल 2020 से ही तुर्की और पाकिस्तान की सैन्‍य रणनीति का जवाब देने के लिए ही भारत और ग्रीस ने इस तरह की एक्‍सरसाइज के अलावा सैन्य उत्पादन और ज्‍वॉइन्‍ट मिलिट्री ट्रेनिंग की डील पर साइन किए थे।

ग्रीस
– प्रेसिडेंट – कतेरीना सकेलोपोलोउ
– प्रधानमंत्री – किरियाकोस मित्सोताकिस
– राजधानी: एथेंस

———–
5. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में अमन सहरावत ने किस भारवर्ग में गोल्‍ड मेडेल जीता?
In which weight category did Aman Sehrawat win the gold medal in the Asian Wrestling Championship 2023?

a. 53 किलोग्राम
b. 57 किलोग्राम
c. 77 किलोग्राम
d. 87 किलोग्राम

Answer: b. 57 किलोग्राम

– अमन सहरावत ने पुरुष फ्रीस्‍टाइल के 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए एकमात्र गोल्‍ड जीता।

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023
– कहां आयोजित हुआ : कज़ाकिस्तान की राजधानी अस्ताना
– कब से कब तक आयोजन : 9 से 14 अप्रैल 2023

————
6. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में अंतिम पंघाल ने किस भारवर्ग में सिल्‍वर मेडेल जीता?
In which weight category did Antim Panghal win the silver medal in the Asian Wrestling Championship 2023?

a. 53 किलोग्राम
b. 57 किलोग्राम
c. 77 किलोग्राम
d. 87 किलोग्राम

Answer: a. 53 किलोग्राम

– अंतिम पंघाल ने वूमेंस फ्रीस्‍टाइल के 53 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्‍वर मेडेल जीता।

————
7. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में रुपिन गहलावत ने किस भारवर्ग में सिल्‍वर मेडेल जीता?
In which weight category did Rupin Gehlawat win the silver medal in the Asian Wrestling Championship 2023?

a. 53 किलोग्राम
b. 57 किलोग्राम
c. 55 किलोग्राम
d. 68 किलोग्राम

Answer: c. 55 किलोग्राम

– रुपिन गहलावत ने मेंस ग्रीको-रोमन के 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्‍वर मेडेल जीता।

————
8. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में निशा दाहिया ने किस भारवर्ग में सिल्‍वर मेडेल जीता?
In which weight category did Nisha Dahiya win the silver medal in the Asian Wrestling Championship 2023?

a. 53 किलोग्राम
b. 57 किलोग्राम
c. 55 किलोग्राम
d. 68 किलोग्राम

Answer: d. 68 किलोग्राम

– निशा दाहिया ने वूमेंस फ्रीस्‍टाइल के 68 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्‍वर मेडेल जीता।

—-
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत को कुल 13 मेडेल

गोल्‍ड मेडेल
– अमन सहरावत (57 KG)

सिल्‍वर मेडेल
– अंतिम पंघाल (53 KG)
– रुपिन गहलावत (55 KG)
– निशा दाहिया (68 KG)

ब्रॉन्‍ज मेडैल
– दीपक मिरका (79 KG)
– सुनील कुमार (87 KG)
– नीरज छिकरा (63 KG)
– अंशु मलिक (57 KG)
– सोनम मलिक (62 KG)
– मनीषा भानवाला (65 KG)
– विकास दलाल (72 KG)
– ऋतिका हुड्डा (72 KG)
– प्रिया मलिक (76 KG)

————
9. किस राज्‍य की ‘गोंड पेंटिंग’ को भौगोलिक संकेत (GI) टैग मिला?
Which state’s ‘Gond painting’ got the Geographical Indication (GI) tag?

a. बिहार
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. असम

Answer: b. मध्य प्रदेश

– गोंड पेंटिंग भगवान, देवी, प्रकृति, पेड़, चंद्रमा, सूर्य आदि का प्रतिनिधित्व करने वाली पेंटिंग है।
– गोंड जनजाति‍ के लोग यह प्रसिद्ध पेंटिंग बनाते हैं।

मध्य प्रदेश
– राज्यपाल: मंगूभाई पटेल
– मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
– राजधानी: भोपाल

————
10. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2023 के लिए किसे चुना गया?
Who has been selected for the Maharashtra Bhushan Award 2023?

a. राज ठाकरे
b. नरेंद्र मोदी
c. शरद पवार
d. दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी

Answer: d. दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी

– वे समाज सेवक और सुधारक के रूप में प्रसिद्ध हैं।
– उन्हें केंद्र सरकार ने साल 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया था।
– महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के तौर पर विजेता को मेडल, एक स्मरण-पुस्तिका और 25 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है
– दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी, वृक्षारोपण, मेडिकल शिविर, जेंडर और जनजाति के सशक्तिकरण, बच्चों को प्रशिक्षण देना, वयस्कों के लिए साक्षरता केंद्र, रोजगार मेलों का आयोजन, स्वच्छता को बढ़ावा, अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने में सहयोग की अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

————
11. पशुओं के लिए संजीवनी नामक प्रोजेक्‍ट किस राज्य ने शुरू की है?
Which state has started the project named Sanjeevani for animals?

a. हिमाचल प्रदेश
b. तमिलनाडु
c. असम
d. गुजरात

Answer: a. हिमाचल प्रदेश

– हिमाचल प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2023 में संजीवनी नामक प्रोजेक्‍ट शुरू की।
– इसके तहत छोटे डेयरी किसानों और पशुपालकों की आजीविका को सपोर्ट किया जाएगा।
– इसका उद्देश्य पशुओं को गुणवत्तापूर्ण उपचार की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करना है।
– किसानों को कृत्रिम गर्भाधान, दवाइयां, टीकाकरण, सर्जरी और बांझपन परीक्षण जैसी पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रा के अतिरिक्त खर्च को बचाना है।
– पशुपालन विभाग ने इसके लिए मोबाइल वैन तैयार किया गया है। यह वैन सीधे पशुपालकों तक पहुंचेगी।

हिमाचल प्रदेश
– सीएम – सुखविंदर सिंह सुक्खू
– गवर्नर – शिव प्रताप शुक्ला
– राजधानी – शिमला और धर्मशाला (शीतकालीन)


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *