13 to 15 April 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 13 to 15 April 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

————-
1. DRDO ने किस लेजर हथियार के जरिए ड्रोन को मार गिराने का सफल परीक्षण अप्रैल 2025 में किया?
With which laser weapon did DRDO successfully test shoot down a drone in April 2025?

a. हेलिओस डेएम शॅरैड
b. आयरन बीम
c. DEW Mk-II (A)
d. पेरेस्‍वेट

Answer: c. DEW Mk-II (A)

– DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) ने 13 अप्रैल 2025 को लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) Mk-II (A) सिस्टम का परीक्षण किया।
– इसी के साथ भारत भी उन देशों में शामिल हो गया है, जिसके पास पावरफुल लेजर वेपन सिस्टम है।
– अभी तक यह सिस्टम केवल अमेरिका, चीन, इजरायल और रूस जैसे देशों के पास था।

परीक्षण के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य
– लेजर हथियार का नाम : लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) Mk-II (A) सिस्टम
– लेजर की क्षमता : 30-किलोवॉट
– कब परीक्षण हुआ : 13 अप्रैल 2025
– कहां परीक्षण किया गया : आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बने नेशनल ओपन एयर रेंज (NOAR)
– लेजर हथियार की रेंज : 3 से 5 किलोमीटर
– किसने डिवलप किया : DRDO के हाई-एनर्जी सिस्टम्स सेंटर CHESS ने इसे डिजाइन और डेवलप किया है। इसमें LRDE, IRDE, DLRL और देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान और इंडस्ट्रीज भी शामिल रहीं।
– किस पर परीक्षण हुआ : फिक्‍स्‍ड विंग ड्रोन और स्वार्म ड्रोन पर लेजर डालकर उसे गिराया गया। DEW ने ड्रोन को गिराया, निगरानी एंटीना को जला दिया और दुश्मन के सेंसर को ब्लाइंड कर दिया।

DRDO ने क्‍या कहा
– DRDO के चेयरमैन समीर वी कामत ने कहा कि यह केवल शुरुआत है।
– DRDO कई तकनीकों पर काम कर रहा है, जो हमें स्टार वार्स की क्षमता प्रदान करेगी।

लेजर सिस्टम कैसे काम करता है
– जब किसी लक्ष्य का पता रडार या इसकी इनबिल्ट इलेक्ट्रो ऑप्टिक (EO) सिस्टम लगाता है, तो लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) लाइट की स्पीड से उस पर हमला करता और लेजर बीम से उसे काट सकता है।
– इससे ऑब्जेक्ट काम करना बंद कर सकता है।
– अगर लेजर बीम वारहेड को निशाना बनाती है तो असरदार नतीजे मिल सकते हैं।

यह भारतीय सेना के लिए फायदेमंद कैसे है
– इस सिस्टम की खासियत है कि इसमें कोई गोला-बारूद नहीं, कोई रॉकेट इस्तेमाल नहीं करना होगा, सिर्फ लेजर लाइट से अटैक होगा।
– यह ड्रोन हमलों की भीड़ (स्वार्म) को एक साथ नष्ट कर सकता है।
– साइलेंट ऑपरेशन, यानी बिना आवाज, बिना धुएं के टारगेट को खत्म करेगा।
– युद्ध के मैदान में फास्ट रिस्पॉन्स और लो मेंटेनेंस सिस्टम, यानी एक-दो लीटर पेट्रोल के दाम से भी कम खर्च में ऑपरेट किया जा सकता है।

किन देशों के पास लेजर वेपन है?
देश, हथियार, पावर (kw में), रेंज, लक्ष्‍य
– भारत, DEW MK-II (A), 30 kw, 3-5 km
– अमेरिका, हेलिओस डेएम शॅरैड, 50-100 kw, 5-10 km,
– चीन, LW-30 साइलेंट हंटर, 30-100 kw, 4-10 km
– इजरायल, आयरन बीम, 100 kw, 7+ km
– रूस, पेरेस्‍वेट, (गोपनीय), 0.5-5 km

Source – The Hindu

————–
2. केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का प्रभारी अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया?
Who has been appointed by the Central Government as the acting Chairman of the University Grants Commission (UGC)?

a. विवेक मंडल
b. विनीत जोशी
c. राकेश अस्‍थाना
d. विनोद मेहता

Answer: b. विनीत जोशी

– शिक्षा मंत्रालय ने अप्रैल 2025 में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव विनीत जोशी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का प्रभारी चेयरमैन नियुक्त किया।
– उन्‍होंने UGC के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार की जगह ली, जो रिटायर हो गए थे।
– शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि विनीत जोशी, पूर्णकालिक चेयरमैन नियुक्ति होने तक या अगले आदेश जारी होने तक UGC अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

विनीत जोशी कौन हैं?
– वह मूलत: उत्‍तर प्रदेश के हैं।
– मणिपुर कैडर के 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं।
– मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।
– उन्‍हें 16 जनवरी 2024 को केंद्र में उच्च शिक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।
– उससे पहले वह दिसंबर 2019 से नवंबर 2020 तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक भी रह चुके हैं।
– फरवरी 2010 से नवंबर 2014 तक CBSE के अध्यक्ष रह चुके हैं।

UGC के बारे में
– UGC भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय (Statutory Body) है, जिसकी स्थापना 1956 में UGC Act, 1956 के तहत की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना और उसका समुचित विकास करना है।

UGC के मुख्य कार्य
– विश्वविद्यालयों को मान्यता देना (Recognition): भारत में कौन-कौन से विश्वविद्यालय वैध हैं, यह UGC तय करता है।
– अनुदान देना (Funding): UGC विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को वित्तीय सहायता (funds) प्रदान करता है।
– शोध और विकास को बढ़ावा देना: उच्च शिक्षा में रिसर्च को प्रोत्साहित करता है।
– गुणवत्ता नियंत्रण: कोर्स की गुणवत्ता, फैकल्टी की योग्यता, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की निगरानी करता है।
– नेट परीक्षा आयोजित करना (UGC-NET): कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC-NET का आयोजन किया जाता है।

UGC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, और इसके छह क्षेत्रीय केंद्र हैं:
– हैदराबाद
– कोलकाता
– पुणे
– भोपाल
– गुवाहाटी
– बेंगलुरु

UGC के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण निकाय
– NAAC – National Assessment and Accreditation Council
– ICSSR – Indian Council of Social Science Research
– NCERT, NCTE आदि शिक्षा से जुड़े अन्य निकाय भी UGC के समन्वय में कार्य करते हैं।
– AICTE – All India Council for Technical Education (अब अलग स्वतंत्र निकाय)

नई शिक्षा नीति 2020 और UGC
– नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत सरकार एक नया निकाय Higher Education Commission of India (HECI) बनाने की दिशा में काम कर रही है, जो UGC और AICTE जैसे निकायों को मिलाकर बनाया जाएगा।

स्रोत

Source- Indianexpress
————–
3. मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Human Space Flight celebrated?

a. 11 अप्रैल
b. 12 अप्रैल
c. 13 अप्रैल
d. 14 अप्रैल

Answer: b. 12 अप्रैल

– इसी दिन 12 अप्रैल 1961 को, सोवियत नागरिक यूरी गगारिन द्वारा पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की थी।
– वह अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्‍यक्ति बने थे।
– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस घोषित किया हुआ है।

—————
4.  IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 1000 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए?
Who became the first player to hit 1000 fours in IPL history?

a. विराट कोहली
b. एम. एस. धोनी
c. रविंद्र जडेजा
d. रोहित शर्मा

Answer: a. विराट कोहली

– उन्‍होंने 10 अप्रैल 2025 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ में यह इतिहास बनाया।
– इस मैच में उन्‍होंने 14 गेंद में एक चौका और दो छक्‍के की मदद से 22 रन बनाए थे।
– IPL में सिक्‍स लगाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर है।
पहले नंबर पर क्रिस गेल और दूसरे नंबर रोहित शर्मा हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज
1001 – विराट कोहली
920 – शिखर धवन
899 – डेविड वॉर्नर
885 – रोहित शर्मा

Source –  newsonair

————–
5. भारत और UAE ने किस शहर में IIM अहमदाबाद और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) का पहला विदेशी कैंपस खोलने का निर्णय लिया?
India and UAE have decided to open the first overseas campus of IIM Ahmedabad and Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) in which city?

a. अबु धाबी
b. अजमान
c. शारजाह
d. दुबई

Answer: d. दुबई

– दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम ने 8 अप्रैल 2025 को दिल्‍ली में पीएम मोदी, विदेश मंत्री और राजनाथ से मुलाकात की।

भारत और UAE के बीच छह निर्णय
1. दुबई में IIM, अहमदाबाद का पहला परिसर स्थापित करना और सितंबर 2025 में पहला एमबीए कार्यक्रम शुरू करना।
2. दुबई में इंडिया पैवेलियन में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) का पहला विदेशी परिसर स्थापित करना।
3. भारत मार्ट का निर्माण कार्य शुरू करना और भारत मार्ट परिसर का 3-डी रेंडरिंग का शुभारंभ।
4. दुबई में यूएई-भारत मैत्री अस्पताल के लिए भूमि प्रदान करना
5. कोच्चि और वाडिनार में जहाज-मरम्मत क्लस्टरों का विकास
6. दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स का भारत कार्यालय खोलना।

दुबई में IIM अहमदाबाद
– दुबई में IIM अहमदाबाद एक वर्षीय MBA कोर्स संचालित करेगा। यह अनुभवी पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है।
– सितंबर 2025 में पहला एमबीए कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
– IIM अहमदाबाद भारत के अहमदाबाद, गुजरात में स्थित एक बिजनेस स्कूल है। इसकी स्‍थापना वर्ष 1961 में हुई।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT)
– दुबई में इंडिया पैवेलियन में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) कैंपस स्थापित होगा।
– भारत में वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी संस्था है।
– इसकी स्थापना वर्ष 1963 में पंडित जवाहरलाल नेहरु की पहल पर विदेश व्यापार को ध्यान में रखते हुए की गई थी।

संयुक्त अरब अमीरात
राजधानी: अबू धाबी
राष्‍ट्रपति : मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
प्रधानमंत्री : मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (दुबई के शासक)
दुबई के क्राउन प्रिंस : शेख हमदान बिन मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम
मुद्रा: UAE दिरहम
भाषा: अरबी
पड़ोसी देश: ओमान और सऊदी अरब

Source- Indian Express

—————-
6. किस देश में स्थित ज्वालामुखी ‘माउंट कनलाओन’ विस्फोट के साथ फट गया और इसकी राख आसमान में चार किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गई?
In which country the volcano ‘Mount Kanlaon’ erupted with an explosion and its ashes reached a height of four kilometers in the sky?

a. फिलीपींस
b. इंडोनेशिया
c. भारत
d. ऑस्‍ट्रेलिया

Answer: a. फिलीपींस (यह ज्‍वालामुखी मध्‍य फिलीपींस के नीग्रोस द्वीप पर स्थित है।)

– ज्‍वालामुखी ‘माउंट कनलाओन’ 8 अप्रैल 2025 को फट गया।
– इससे इसकी राख चार किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गई। लावा काफी ऊंचाई तक फैलता दिखा।
– इससे पहले दिसंबर 2024 में भी इस ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट हुआ था।

माउंट कनलाओन ज्‍वालामुखी के बारे में
– यह करीब 2,435 मीटर (7,988 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है।
– इसे फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है।
– वर्ष 1996 में इसका एक खतरनाक विस्फोट हुआ था। उस दौरान तीन पर्वतारोहियों की जान गई, और शिखर के पास फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था।

– नोट : इससे पहले 21 मार्च, 2025 को इंडोनेशिया में ‘माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी’ ज्‍वालामुखी फटा था।

रिंग ऑफ फायर
– यह देश पैसिफिक रिंग ऑफ फायर (Pacific Ring of Fire) के ऊपर बसा है।
– इस इलाके में सबसे ज्यादा भौगोलिक और भूगर्भीय गतिविधियां होती हैं।
– यहां अलग-अलग टेक्‍टोनिक प्‍लेटों टकराव या खिसकाव की वजह से ज्वालामुखियों में विस्फोट होता रहता है.

ज्वालामुखी क्या है और कैसे फटता है?
– ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बारे में बात करने से पहले यह जानना जरूरी है कि ज्वालामुखी क्या है।
– ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह में एक उद्घाटन या टूटना है, जो मैग्‍मा – जो गर्म तरल और अर्ध-तरल चट्टान के रूप में निकलता है – ज्‍वालामुखीय राख और गैसों को बाहर निकालता है।
– अन्‍य शब्‍दों में कहें, तो ज्‍वालामुखी पृथ्‍वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या छिद्र (वेंट) होता है, जिसके माध्‍यम से पृथ्‍वी के आंतरिक भाग से लावा, राख, पिघली चट्टानें और गैसें बाहर निकलती हैं।

– पृथ्‍वी के मेंटल (पृथ्‍वी के तीन हिस्‍सों में से एक) में एक कमजोर क्षेत्र होता है, जिसे एस्‍थेनोस्‍फीयर (asthenosphere) कहा जाता है और मैग्‍मा इसमें मौजूद पदार्थ होता है।
– ज्‍वालामुखीय हॉटस्‍पॉट वे स्‍थान होते हैं, जो ऐसे स्‍थान पर पाए जाते हैं, जहां पृथ्‍वी की टेक्‍टोनिक प्‍लेट्स आपस में मिलती हैं।
– समुद्र के भीतर अनुमानित एक मिलियन ज्‍वालामुखी हैं, और उनमें से अधिकांश टेक्‍टोनिक प्‍लेटों के पास स्थित हैं।
– जब टेक्‍टोनिक प्‍लेट आपस में टकराती हैं, तो इससे तापमान और दबाव बढ़ता जाता है। इसके बाद फिर मैग्‍मा बनता है, जो कि पृथ्‍वी की सतह के अंदर पिघला हुआ पदार्थ होता है।
– जब यही मैग्‍मा पृथ्‍वी की आंतरिक परत से बाहर आता है, तो उसे लावा कहा जाता है।

फिलीपींस
– राजधानी : मनीला
– प्रेसिडेंट : बोंगबोंग मार्कोस
– मुद्रा : फ़िलिपीनी पेसो

Source – Indian Express

—————
7. पंचायती राज मंत्रालय ने किस वित्त वर्ष के लिए पहली बार पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) बेसलाइन रिपोर्ट जारी की है?
For which financial year, the Ministry of Panchayati Raj has released the Panchayat Advancement Index (PAI) Baseline Report for the first time?

a. वित्त वर्ष 2025-26
b. वित्त वर्ष 2024-25
c. वित्त वर्ष 2023-24
d. वित्त वर्ष 2022-23

Answer: d. वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2025 में PAI रिपोर्ट जारी की)

– पंचायती राज मंत्रालय ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) की शुरुआत की है, ताकि स्‍थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को गांवों से जोड़ा जा सके और ग्राम स्तर पर बेहतर शासन को बढ़ावा मिल सके।
– पहला पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) 9 अप्रैल 2025 को जारी किया गया।
– इसमें जिसमें सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने की दिशा में उनके परफॉरमेंस और प्रोग्रेस के बेस पर 2.16 लाख से ज्यादा पंचायतों की रैंकिंग की गई।

रिपोर्ट कितने विषयों में प्रदर्शन को दर्शाता है?
– PAI स्‍थानीयकृत SDG (LSDG) के नौ विषयों में पंचायतों के प्रदर्शन को दिखाता है।
1. गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका
2. स्वस्थ पंचायत
3. बाल-अनुकूल पंचायत
4. जल-पर्याप्त पंचायत
5. स्वच्छ और हरित पंचायत
6. आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत
7. सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत
8. सुशासन वाली पंचायत
9. महिला-अनुकूल पंचायत

—————
8. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जारी पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) के अनुसार सबसे ज्‍यादा ग्राम पंचायतों और बेहतर परफॉर्म के मामले में अग्रणी राज्य कौन सा है?
According to the Panchayat Advancement Index (PAI) released for the financial year 2022-23, which is the leading state in terms of maximum number of Gram Panchayats and better performance?

a. गुजरात
b. तेलंगाना
c. महाराष्‍ट्र
d. मध्‍य प्रदेश

Answer: a. गुजरात

– सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 699 पंचायतों को अग्रणी श्रेणी में रखा गया है, जिनमें से सबसे अधिक 346 पंचायतें गुजरात से और 270 पंचायतें तेलंगाना से हैं।

– वित्त वर्ष 2022-23 के PAI रिपोर्ट के अनुसार, देश की 2,55,699 ग्राम पंचायतों में से 2,16,285 पंचायतों ने अपने आंकड़े दिए।
जिनमें से ये –
– 699 पंचायतें (0.3%) सबसे आगे रहीं (फ्रंट रनर)
– 77,298 पंचायतें (35.8%) बेहतर परफॉर्म करने वाली थीं (परफॉर्मर)
– 1,32,392 पंचायतें (61.2%) को विकास की ज्यादा जरूरत है (आकांक्षी)
– 5,896 पंचायतें (2.7%) अभी शुरुआती स्तर पर हैं।

बेहतर परफॉर्म करने वाले पांच राज्य
– गुजरात (13781)
– महाराष्ट्र (12,242)
– तेलंगाना (10,099)
– मध्य प्रदेश (7,912)
– उत्तर प्रदेश (6593)

क्‍या यह रिपोर्ट देश की सभी पंचायतों को कवर करती है?
– देश में लगभग 2.55 लाख पंचायतें हैं, लेकिन अब तक केवल 2.16 लाख ग्राम पंचायतों का ही डेटा मिला है, जिसमे 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से कुछ ने सत्यापित किया है।

Source – Indian Express

—————
9. फीफा महिला विश्व कप (2031 और 2035) के लिए क्रमश: मेजबानी देश कौन से हैं?
What are the host countries for the FIFA Women’s World Cup (2031 and 2035) respectively?

a. क्यूबा और कनाडा
b. ब्राजील और मैक्सिको
c. यूएसए और यूनाइटेड किंगडम
d. भारत और यूएसए

Answer: c. यूएसए और यूनाइटेड किंगडम

– मतलब की फीफा महिला विश्‍व कप 2031 की मेजबानी संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका करेगा और फीफा महिला विश्‍व कप 2035 की मेजबानी यूनाइटेड किंगडम करेगा।
– अप्रैल 2025 में फुटबॉल की वैश्विक नियामक संस्‍था FIFA ने इसकी घोषणा की।

अमेरिका ने कितनी बार मेजबानी की
– 2031 में यह तीसरी बार होगा, जब अमेरिका FIFA महिला फुटबॉल टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा।

UK ने कितनी बार मेजबानी की
– यूके महिला विश्व कप की मेज़बानी पहली बार करने जा रहा है।
– हालांकि यूके ने आखिरी बार 1966 में पुरुषों के सीनियर विश्व कप की मेज़बानी की थी।

टीमों का विस्‍तार
– 2031 महिला फीफा वर्ल्‍ड कप में टीमों की संख्‍या बढ़ाकर 48 करने की घोषणा की गई। इससे पहले टीमों की संख्‍या 32 थी।

अमेरिका के बारे में
राजधानी: वाशिंगटन, डीसी
राष्ट्रपति: डोनाल्ड ट्रम्प
आबादी: 34.01 करोड़ (2024)
मुद्रा: अमेरिकी डॉलर (USD

UK के बारे में
सम्राट: राजा चार्ल्स तृतीय
प्रधानमंत्री: कीर स्टार्मर
राजधानी: लंदन
मुद्रा: पाउंड
भाषा: अंग्रेजी
आबादी: 6.7 करोड़ (2022)

Source- olympics | nytimes

—————
10. भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्‍तान हरि दत्त कापड़ी का निधन ही गया, उन्‍हें कौन सा पुरस्‍कार मिला था?
Former captain of the Indian basketball team Hari Dutt Kapri has passed away. Which award did he receive?

a. द्रोणाचार्य पुरस्कार
b. पद्मश्री
c. अर्जुन पुरस्कार
d. खेल रत्‍न

Answer:c. अर्जुन पुरस्कार (1969)

– भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हरि दत्त कापड़ी का निधन 9 अप्रैल 2025 को हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
– उनका जन्म वर्ष 1942 में उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ के चिरियाखान गांव में हुआ था।
– वह 1965 से 1978 तक भारतीय बास्‍केटबॉल टीम के कप्‍तान रह चुके थे।
– उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
– उनके नेतृत्व में ही भारतीय बास्केटबॉल टीम वर्ष 1969 में एशिया में 7वें स्थान से 4वें स्थान पर पहुंची।
– उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

Source – Indian Express

—————
11. विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Chagas Disease Day observed?

a. 14 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 16 अप्रैल
d. 17 अप्रैल

Answer: a. 14 अप्रैल

– वर्ल्‍ड हेल्‍थ एसेंबली ने इस दिवस को वर्ष 2019 में घोषित किया था।
– इस बीमारी को अमेरिकन ट्रिपैनोसोमियासिस भी कहते हैं।
– यह बीमारी ट्रायटोमाइन नामक परजीवी के शरीर में प्रवेश से होती है।
– कीट के काटने से यह परजीवी मनुष्‍य के शरीर में प्रवेश कर सकता है।

WHO
– मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
– महानिदेशक: टेड्रोस एडनॉम

—————
12. समथुवा नाल (समानता दिवस)’ कब मनाया जाता है?
When is Samathuva Naal (Equality Day) celebrated?

a. 14 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 16 अप्रैल
d. 17 अप्रैल

Answer: a. 14 अप्रैल

– डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को ‘समथुवा नाल (समानता दिवस)’ घोषित किया गया।
– तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अप्रैल 2022 में विधानसभा में इसकी घोषणा थी।

तमिलनाडु
मुख्यमंत्री: एम.के. स्टालिन
राजधानी: चेन्नई


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *