12 & 13 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यह 12 & 13 अप्रैल 2024 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. पश्चिम एशिया (मि‍डिल ईस्‍ट) में सैन्‍य तनाव के मद्देनजर भारत ने किन दो देशों में भारतीयों को न जाने की एडवाइजरी जारी की?
In view of the military tension in West Asia (Middle East), India issued an advisory against entry of Indians into which two countries?

a. ईरान और इजराइल
b. यूएई और सऊदी अरब
c. इजराइल और ओमान
d. ईरान और कतर

Answer: a. ईरान और इजराइल

– पश्‍चिम एशिया में इजराइल और हमास के बीच का युद्ध अब विस्‍तार ले रहा है।
– अमेरिकी इंटेलिजेंस का कहना है ईरान, इजरायल पर हमला करने वाला है।
– नतीजा है कि ईरान-इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच भारत समेत 5 देशों ने 12 अप्रैल 2024 को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
– इसमें नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी जारी करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस शामिल हैं। फ़्रांस ने ईरान, लेबनान, इज़राइल और फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों की यात्रा न करने का आग्रह किया।
– भारत ने ट्रैवल एडवाइजरी में कहा है कि सभी भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा न करें।
– विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें।’

भारत ने ट्रैवल एडवाइजरी क्‍यों जारी की?
– दरअसल, 1 अप्रैल 2024 को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी।
– इसमें ईरानी कुद्स फोर्स दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे।
– इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी।
– भारत ने यह ट्रैवल एडवाइजरी उस वक्त दी है जब अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है। WSJ ने शुक्रवार को अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से ये जानकारी दी है।
– WSJ ने रिपोर्ट में ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई से हमले का प्लान साझा किया गया है। वो इसके मुमकिन असर का आकलन कर रहे हैं।

ईरान का हमला रोकने के लिए अमेरिका ने चीन-सऊदी से मदद मांगी
– ईरान-इजराइल में जारी तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब, चीन, तुर्किये और कई यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की।
– ब्लिंकन ने सभी देशों से ईरान को हमला न करने के लिए मनाने को कहा है।
– इससे पहले अमेरिका ने इजराइल में काम करने वाले अपने नागरिकों और खासकर डिप्लोमैट्स के लिए एडवाइजरी जारी की। अमेरिका ने अपनी एम्बेसी के स्टाफ को यरुशलम, तेल अवीव या बीरशेबा शहर से बिना सावधानी के बाहर न जाने को कहा है।
– दूसरी तरफ, ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड कैमरन ने भी ईरानी विदेश मंत्री को फोन करके उन्हें विवाद को आगे न बढ़ाने की सलाह दी।
– इससे पहले गुरुवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान का नाम लिए बिना कहा था कि इजराइल गाजा के अलावा दूसरे मोर्चों पर भी जंग की तैयारी कर रहा है।

इजराइल ने GPS सिस्टम बंद किया, सैनिकों की छुट्टी कैंसिल
– कुछ दिन पहले इजराइल ने अपने GPS नेविगेशन सिस्टम को बंद कर दिया था। माना जाता है कि गाइडेड मिसाइलों के हमलों को रोकने के लिए GPS को बंद किया जाता है। इसके अलावा सभी सैनिकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई थीं।

ईरानी कुद्स फोर्स क्‍या है?
– कुद्स फोर्स ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRCG) की अर्धसैनिक और खुफिया शाखा है। आईआरसीजी की स्थापना इस्लामिक क्रांति के नेता और ईरान के पहले सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रुहोल्लाह खुमैनी ने 1979 में की थी।
– 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद सत्तारूढ़ शाह को सत्ता से बेदखल करने के बाद, ईरान में एक धार्मिक राज्य की स्थापना हुई। इसकी सुरक्षा के लिए, घरेलू और बाहरी दोनों खतरों से निपटने के लिए आईआरसीजी बनाया गया था।
– 2019 में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने आईआरजीसी (और इसके हिस्से के रूप में कुद्स फोर्स) को एक आतंकवादी संगठन नामित किया।

क़ुद्स फ़ोर्स से इसराइल को क्या समस्या है?
– तेहरान ने ईरानी सीमाओं से परे अपने हितों को सुरक्षित करने के लिए पूरे मध्य पूर्व में कुद्स फोर्स इकाइयों को तैनात किया है।
– ईरान इज़रायल की वैधता को मान्यता नहीं देता है और दोनों देश 1990 के दशक की शुरुआत से ही एक-दूसरे के प्रति खुले तौर पर शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। प्रत्येक ने दूसरे के विरुद्ध छद्म संघर्ष और गुप्त अभियान चलाए हैं।
– कुद्स फोर्स शिया लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह का समर्थन करता हैसैन्य और वित्तीय रूप से, और इसका उपयोग क्षेत्र में इजरायली और अमेरिकी हितों के खिलाफ हमले करने के लिए किया है
– क़ुद्स फ़ोर्स की सीरिया में बहुत महत्वपूर्ण उपस्थिति है, और कहा जाता है कि ईरान देश भर में दर्जनों सैन्य अड्डे संचालित करता है।
– जब 2010 की शुरुआत में सीरियाई गृहयुद्ध छिड़ गया, तो कुद्स फोर्स ने “शिया तीर्थस्थलों की रक्षा” के लिए शुरू में देश में उपस्थिति स्थापित की।
– वे युद्ध में सक्रिय रूप से हस्तक्षेप करते रहे, सीरियाई सरकारी बलों की ओर से आईएसआईएस के खिलाफ लड़ते रहे, और राष्ट्रपति बशर अल-असद को उनके शासन के लिए मजबूत अमेरिकी विरोध के बावजूद सत्ता में बनाए रखने के लिए रूसियों के साथ काम करते रहे।

———–
2. आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन बने?
Who became the youngest Prime Minister of Ireland?

a. माइकल D हिगिंस
b. लियो वराडकर
c. साइमन हैरिस
d. पास्कल डोनोहो

Answer: c. साइमन हैरिस

– साइमन हैरिस 9 अप्रैल 2024 को आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री बने।
– वह 37 वर्ष के हैं। वह आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं।
– उन्‍होंने लियो वराडकर की जगह ली।

आयरलैंड
– राजधानी : डबलिन
– राष्ट्रपति : माइकल D हिगिंस
– प्रधानमंत्री : साइमन हैरिस
– मुद्रा – यूरो
– पड़ोसी देश – यूनाइटेड किंगडम

————
3. आइसलैंड के नए प्रधानमंत्री कौन बने?
Who became the new Prime Minister of Iceland?

a. लियो हिगिंस
b. बजरनी बेनेडिक्टसन
c. कैटरीन जकोब्स्दोतिर
d. सिगुरूर इंगी

Answer: b. बजरनी बेनेडिक्टसन

– इससे पहले वह आइसलैंड के विदेश मंत्री थे।
– बजरनी बेनेडिक्टसन को पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जकोब्स्दोतिर की जगह 9 अप्रैल 2024 को नियुक्‍त किया।
– कैटरीन जकोब्स्दोतिर ने आइसलैंड के आगामी राष्‍ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए पीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

आइसलैंड
– आइसलैंड, एक नॉर्डिक द्वीप राष्ट्र, ज्वालामुखी, गीजर, गर्म झरनों और लावा क्षेत्रों के साथ अपने नाटकीय परिदृश्य से परिभाषित होता है।
– राजधानी : रेक्जाविक
– पीएम : बजरनी बेनेडिक्टसन
– मुद्रा : आइसलैंडिक क्रोना है।

————
4. देश में हाउस होल्‍ड (घरेलू) ऋण उच्‍चतम स्‍तर तक पहुंचकर दिसंबर 2023 में GDP का कितना प्रतिशत हो गया?
How much percentage of GDP has the household debt in the country reached its highest level in December 2023?

a. 20%
b. 25%
c. 35%
d. 40%

Answer: d. 40% (निजी फाइनेंशियल सर्विस फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार)

निजी फाइनेंशियल सर्विस फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट
– दिसंबर 2023 में हाउसहोल्‍ड ऋण: 40%
– दिसंबर 2023 में हाउसहोल्‍ड बचत: 5%
नोट – इससे पहले आरबीआई ने सितंबर 2023 के लिए इसी तरह का डेटा जारी किया था। उस वक्‍त सेविंग 5.5 प्रतिशत तक नीचे गिर गई थी।

अर्थव्‍यवस्‍था पर इसका क्‍या असर होगा?
– देश में परिवार ऋण (debt) बढ़ रहा है, सेविंग कम हो रही है। यह इकोनॉमी पर नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है।
– इस ऋण में अधिकांश अनसिक्‍योर लोन हैं। ऐसा लोन जिसके लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह बहुत ज्‍यादा रिस्‍की होता है। यह लोन डूबने का खतरा होता है। अगर ऐसे मामल ज्‍यादा होने लगते हैं, तो बैंकों को अपने-आप को संभालना बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो जाता है।
– ऋण अधिक और बचत कम होने का असर दो तरह का होगा – अल्‍पकालिक और दीर्घकालिक प्रभाव.

घरेलू लोन का अल्‍पकालिक प्रभाव
– अल्‍पकाल में हमारी इकोनॉमी पर आर्थिक विकास और रोजगार बढ़ने मदद मिल सकती है।
– लोन बढ़ रहा है, तो वह अक्‍सर फोन, कार व अन्‍य चीजें खरीदते हैं। ऐसे में उपभोग बढ़ेगा, तो उद्योग बढ़ेंगे। इकोनॉमी बढ़ेगी।

घरेलू लोन का दीर्घकालिक प्रभाव
– दीर्घकाल में इसका उल्‍टा असर होगा। इससे डेवलपमेंट रेट कम हो जाएगा।
– लोगों को लोन चुकाना है, तो वह अपना घरेलू खर्च कम करने लगेंगे। इससे उपभोग (कंम्‍जंप्‍शन) में कमी आएगी।
– शुरुआत में तो लोग ज्‍यादा खर्च करेंगे, लेकिन जब लोन का दबाव बढ़ जाएगा, तो खर्च कम करने लगेंगे।
– इससे उपभोग कम होगा, इससे अर्थव्‍यवस्‍था में वित्‍तीय संकट पैदा होने का खतरा होगा।
– अगर बड़े पैमाने पर लोन चुकाने में परिवार असमर्थ हुए, तो बैंकों के डूबने का प्रभाव पड़ेगा।

2008 क्राइसिस में देखने के मिला था।
– पिछले दिनों नोबेल प्राइज दिया गया था, इसी अध्‍ययन के लिए। इसमें बताया गया था कि बैंक बहुत संवेदनशील होते हैं अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर।

नोट – यह टॉपिक यूपीएससी मेंस के जीएस पेपर 3 में काम आएगा।

————
5. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया जाता है?
When is National Safe Motherhood Day celebrated?

a. 11 अप्रैल
b. 12 अप्रैल
c. 13 अप्रैल
d. 14 अप्रैल

Answer: a. 11 अप्रैल

– यह दिन राष्ट्रपिता मोहन दास करम चंद गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती भी है।
– 2003 में, व्हाइट रिबन एलायंस की पहल पर, भारत सरकार ने 11 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की घोषणा की थी।

————–
6. मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
When is the International Day of Human Space Flight celebrated?

a. 11 अप्रैल
b. 12 अप्रैल
c. 13 अप्रैल
d. 14 अप्रैल

Answer: b. 12 अप्रैल

– इसी दिन 12 अप्रैल 1961 को, सोवियत नागरिक यूरी गगारिन द्वारा पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की थी।
– वह अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्‍यक्ति बने थे।
– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस घोषित किया हुआ है।

—————
7. भौतिक विज्ञानी पीटर हिग्स का निधन 8 अप्रैल 2024 को निधन हो गया, उन्‍हें किस खोज के लिए 2013 में नोबेल प्राइज मिला था?
Physicist Peter Higgs passed away on 8 April 2024. For which discovery did he was receive the Nobel Prize in 2013?

a. बिग बैंग
b. हिग्स-बोसोन पार्टिकल
c. नया ब्रह्मांड
d. परमाणु

Answer: b. हिग्स-बोसोन पार्टिकल (इसे गॉड पार्टिकल भी कहा जाता है)

– पीटर हिग्स ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी (फिजिसिस्ट) थे। 94 साल के थे।
– उन्होंने हिग्स-बोसोन पार्टिकल यानी गॉड पार्टिकल की खोज की थी।
– इसके तहत ये समझाने में मदद की गई कि बिग बैंग के बाद सृष्टि की रचना कैसे हुई।
– उन्होंने दर्शाया था कि कैसे बोसोन इस यूनिवर्स को जोड़कर रखता है। इसके लिए 2013 में उन्हें फिजिक्स का नोबेल प्राइज दिया गया था।

बिग बैंग क्‍या होता है
– बिग बैंग सिद्धांत के मुताबिक, ब्रह्मांड की शुरुआत एक बिंदु से हुई थी. यह बिंदु एक परमाणु से भी छोटा था. इस बिंदु पर पदार्थ, ऊर्जा, स्थान, और समय का अस्तित्व नहीं था. बिग बैंग सिद्धांत के मुताबिक, ब्रह्मांड में मौजूद सभी पदार्थ और ऊर्जा एक साथ सिमटकर एक बिंदु में आ गई थीं. इसके बाद, ब्रह्मांड का विस्तार होने लगा.

2012 में गॉड पार्टिकल की पुष्टि हुई थी
– हिग्स ने 1960 में ब्रह्मांड में मूलभूत पदार्थ की संरचना को लेकर एक प्रक्रिया का सुझाव दिया था।
– उन्होंने इस प्रक्रिया में एक कण हिग्स बोसोन का अनुमान लगाया था।
– वर्ष 2013 में ब्रिटेन के पीटर हिग्स और बेल्जियम के फ्रांस्वा इंगलर्ट ने 2013 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीता था
– दोनों वैज्ञानिकों ने परमाणु से छोटे कणों के द्रव्यमान को समझाने की प्रक्रिया की सैद्धांतिक खोज की थी।

‘गॉड पार्टिकल’ का भारतीय कनेक्शन
– ‘गॉड पार्टिकल’ की खोज में भारत का भी योगदान रहा। ‘हिग्स बोसोन’ का ‘हिग्स’ ब्रिटिश भौतिकशास्त्री पीटर हिग्स के नाम पर है।
– वहीं, ‘बोसोन’ है वो भारतीय वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस के नाम पर है।
– वहीं, जुलाई 2012 के न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख में बोस को ‘फादर ऑफ गॉड पार्टिकल’ बताया था।
– 1 जनवरी 1874 को कलकत्ता में पैदा हुए सत्येंद्र बोस ने क्वांटम मैकेनिक्स और मैथेमेटिकल फिजिक्स में उल्लेखनीय काम किया।
– बोस ने क्वांटम स्टैटिस्टिक्स पर एक शोधपत्र लिखा और एक ब्रिटिश जर्नल को प्रकाशन के लिए भेजा लेकिन यह प्रकाशित नहीं हो सका।
– बोस ने 1924 में अलबर्ट आइंस्टीन को एक पत्र लिखा और साथ में अपना शोधपत्र उन्हें भेज दिया।
– आइंस्टीन ने बोस के काम के महत्व को समझते हुए उसे एक जर्मन जर्नल में प्रकाशित करवा दिया।
– इस जर्नल में ही पहली बार बोसोन शब्द का इस्तेमाल हुआ।
– सत्येंद्र नाथ बोस की खोज को आइंस्टीन ने ही ‘बोसोन’ नाम दिया था।

————-
8. ‘हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024′ के मुताबिक भारत में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्‍या कम होकर कितनी रह गई?
According to ‘Hurun Global Unicorn Index 2024’, the number of unicorn companies in India has reduced to how much?

a. 100
b. 89
c. 76
d. 67

Answer: d. 67

– यूनिकॉर्न शब्द एक निजी तौर पर स्टार्टअप कंपनी को संदर्भित करता है जिसका मूल्य 1 अरब डॉलर से अधिक है।
– देश में ‘यूनिकॉर्न’ कंपनियों की संख्या चार साल में पहली बार घटकर 2023 में 67 रह गई है।
– हालांकि भारत के फर्म संस्थापकों ने देश के बाहर 109 यूनिकॉर्न शुरू किए।
– 9 अप्रैल 2024 को ‘हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024′ की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

यूनिकॉर्न कंपनियों के टाप 3 देश
– रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भारत में यूनिकॉर्न का दर्जा रखने वाली स्टार्टअप कंपनियों की संख्या भले ही घटी है लेकिन देश ने दुनिया में यूनिकॉर्न का तीसरा बड़ा केंद्र होने का रुतबा बरकरार रखा है।
– संयुक्त राज्य अमेरिका ने 703 यूनिकॉर्न के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी।
– चीन 340 के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

बायजूस में सबसे बड़ी गिरावट
– रिपोर्ट कहती है कि शिक्षा-प्रौद्योगिकी फर्म बायजू अब यूनिकॉर्न के दर्जे से बाहर हो गई है।
– वर्ष 2023 तक बायजू का मूल्यांकन 22 अरब डॉलर से अधिक था लेकिन अब इसका मूल्यांकन एक अरब डलर से कम हो चुका है।
– रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य आपूर्ति मंच स्विगी और फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम11 भारत की सबसे मूल्यवान यूनिकॉर्न हैं।
– जिनकी कीमत आठ-आठ अरब डॉलर है।
– इनके बाद रेजरपे का स्थान आता है, जिसका मूल्य 7.5 अरब डॉलर है।
– हालांकि, भारत की दो टॉप यूनिकॉर्न कंपनियां वैश्विक स्तर पर सूची में 83वें स्थान जबकि रेजरपे 94वें स्थान पर है।

देश के बाहर स्‍टार्टअप से हुआ नुकसान
– हुरुन इंडिया के मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि 1,453 यूनिकॉर्न की सूची में भारतीय कंपनियों की संख्या में कुल गिरावट शेयर इंडेक्स पर अच्छे लाभ के बावजूद स्टार्टअप क्षेत्र में निवेश की कमी को दर्शाता है।
– इसके अलावा देश के बाहर कंपनी शुरू करने की प्रवृत्ति ने भी भारत के लिए संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है।
– भारत के फर्म संस्थापकों ने देश के बाहर 109 यूनिकॉर्न शुरू किए, जबकि देश के भीतर उनकी संख्या 67 थी।

दुनिया के टाप 5 यूनिकॉर्न
बाइटडांस 16.64 लाख करोड़
स्‍पेसएक्‍स 14.98 लाख करोड़
ओपन AI 8.32 लाख करोड़
आन्‍ट ग्रुप 6.65 लाख करोड़
शीन 5.40 लाख करोड़

————-
9. लक्षद्वीप में शाखा खोलने वाला पहला निजी बैंक इनमें से कौन है?
First private bank to open branch in Lakshadweep Which one is it?

a. HDFC Bank
b. ICICI Bank
c. IDFC Bank
d. UDCI Bank

Answer: a. HDFC Bank

– एचडीएफसी बैंक ने लक्षद्वीप के कवरत्ती द्वीप में एक शाखा खोली है।
– यह पहला निजी बैंक है, जिसने यहां शाखा खोली है।

एचडीएफसी बैंक
– सीईओ: शशिधर जगदीशन
– मुख्यालय: मुंबई

लक्षद्वीप
– यह केंद्रशासित प्रदेश है।
– राजधानी: कवरत्ती
– प्रशासक: प्रफुल पटेल

————
10. राष्ट्रीय महिला हॉकी के कोच का नाम बताएं?
Name the coach of national women’s hockey?

a. वीरेंद्र वर्मा
b. हरेंद्र सिंह
c. साहिल खन्‍ना
d. नरेंद्र सिंह

Answer: b. हरेंद्र सिंह

– वह पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं।
– हॉकी इंडिया ने वरिष्ठ राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम के कोच के रूप में चुना है।
– इससे पहले उन्‍हें 2018 में भारतीय सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था।


PDF Download: Click here


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *