11 March 2023 Current Affairs

यह 11 March 2023 Current Affairs का करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्‍जाम्‍स में मदद करेगा।

PDF Download: Click here

1. इन्फ्लूएंजा A (H3N2) से देश में पहली मौत किस राज्‍य में हुई?
In which state the first death due to influenza A (H3N2) occurred in the country?

a. कर्नाटक
b. हरियाणा
c. मिजोरम
d. उत्‍तर प्रदेश

Answer: a. कर्नाटक

– इन्‍फलूएंजा A (H3N2) वायरस, कोविड की तरह फैल रहा है।
– H3N2 इन्फ्लूएंजा से 11 मार्च 2023 तक दो लोगों की मौत हुई है।

इन महत्‍वपूर्ण टॉपिक पर डिटेल
– H3N2 वायरस क्‍या है?
– वायरस का इंफेक्‍शन कैसे होता है?
– H3N2 के महामारी का इतिहास?
– वायरस से इंफेक्‍शन के वर्तमान हालात
– H3N2 वायरस के लक्षण
– बचाव
– केंद्र सरकार की तैयारी

वायरस के कितने मामले 
– देश में इस साल 11 मार्च 2023 तक इन्फ्लूएंजा A (H3N2) वायरस संक्रमण के 451 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं।
– हालांकि इसे सीजनल फ्लू बताया जा रहा है।
– पहला मामला कर्नाटक में सामने आया। मृतक का नाम हीरा गौड़ा है और उम्र 82 साल है। उसकी मौत 1 मार्च को हुई।
– वह डायबिटीज और हाइपरटेंशन का मरीज था।
– जांच के बाद 6 मार्च को सामने आया कि वह H3N2 से संक्रमित था।
– दूसरी मौत हरियाणा के जींद जिले में हुई। हालांकि उसे कैंसर बीमारी भी थी।

खतरना‍क वायरस
– अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के अनुसार, H3N2 1968 में फ्लू महामारी का कारण बना, जिसके कारण दुनिया भर में लगभग दस लाख लोगों की मौत हुई और अमेरिका में लगभग 100,000 लोग मारे गए थे।
– हालांकि बाद के वर्षों में लोगों में इस वायरस को लेकर इम्‍युनिटी बन गई थी।
– लेकिन भारत में अब यह फैल रहा है। क्‍या यह पहले की तरह महामारी का रूप लेगा, यह कहना अभी मुश्किल है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने की समीक्षा, एडवाइजरी जारी


– स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
– इस दोरान केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों को अलर्ट रहने और स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवाइजरी जारी की।
– उन्‍होंने बताया कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ काम कर रही है।

H3N2 वायरस के लक्षण
– लक्षण कोल्‍ड और कफ की तरह होते हैं।
– खांसी
– नाक बहना या नाक बंद होना
– गले में खराबश
– सिरदर्द
– शरीर में दर्द
– बुखार
– ठंड लगना
– थकान
– सांस फूलना
– दस्‍त
– उल्‍टी
(ये लक्षण H3N2 वायरस के हैं, लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि इसी वायरस का इंफेक्‍शन हो।)

क्‍यों गंभीर मामला है H3N2
– इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, H3N2 से होने वाला संक्रमण आमतौर पर पांच से सात दिनों तक रहता है और तीन दिनों के बाद बुखार उतरना शुरू हो जाता है। हालांकि, खांसी तीन सप्ताह तक बनी रह सकती है।
– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी चपेट में बड़ों के साथ-साथ सबसे ज्यादा बच्चे हैं।
– बच्चों को ICU तक में भर्ती करना पड़ रहा है।
– डॉक्टरों का कहना है कि H3N2 वायरस के संक्रमित हो रहे कुछ मरीजों में लंग्स में ज्यादा इंफेक्शन फैल रहा है।
– इससे निमोनिया होने की भी कंडीशन बन रही है।

कोरोना की तरह फैल रहा है वायरस
– एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश में फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा था कि यह कोरोना के जैसे ही फैलता है।
– इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें।

एंटीबायोटिक के सेल्फ यूज से बचें
– इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि मरीज डॉक्टरों को दिखाए बिना ही मेडिकल स्टोर पर जाकर सामान्य एंटीबायोटिक न लें।

H3N2 वायरस से बचने के लिए बरतें ये सावधानी
– खुद को हाइड्रेट रखें, लिक्विड पीते रहें।
– बुखार, खांसी या सिरदर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।
– बुखार, सर्दी-खांसी होने पर अपने मन से एंटीबायोटिक्स न लें।
– घर के बाहर मास्क लगाकर रखें, भीड़ वाली जगह से बचें।

————–
2. केंद्र सरकार ने PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) नियमों में संशोधन करके इसके दायरे में किसे शामिल किया?
Who has been included in the purview of the PMLA by amending the rules?

a. NGO
b. Politically exposed persons
c. केवल b
d. a और b

Answer: d. a और b (NGO और Politically exposed persons)

– वित्‍त मंत्रालय ने ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (PMLA – Prevention of Money Laundering Act) के नियमों में 09 मार्च 2023 को संशोधन किया।
– इससे कानून में बदलाव से ईडी जैसी एजेंसी के काम का दायरा बढ़ जाएगा।

इन महत्‍वपूर्ण टॉपिक पर डिटेल
– PMLA कानून क्‍या है?
– PMLA में क्‍या संशोधन हुए?
– किस अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन के सुझाव पर ये संशोधन हुए?
– ED (प्रवर्तन निदेशालय) का दायरा कितना बढ़ा?
– Politically Exposed Persons कौन हैं?
– संशोधन के तहत ED क्‍या करेगा?

क्‍या संशोधन हुए 
– संशोधित नियम के अनुसार PMLA के तहत ‘ऐसे मामलों में 10 लाख रुपये और उससे अधिक के लेनदेन की रिपोर्ट ‘वित्तीय खुफिया इकाई’ को करनी होगी।’
– इसके दायरे में गैर सरकारी संगठन (NGO) और पॉलिटिकल एक्‍सपोज्‍ड पर्सन (राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति) को शामिल किया गया है।
– NGO की कैटेगरी में सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन को भी रखा गया है।
– इसका मतलब हुआ कि PMLA के तहत राजनीति लोग, NGO, सैन्‍य अधिकारी और जज को भी कानून के दायरे में शामिल किया गया है।

किसके सुझाव पर कानून में संशोधन
– FATF के सुझाव पर केंद्र सरकार ने यह संशोधन किया है।
– दरअसल, इस वर्ष के अंत में FATF भारत की समीक्षा कर सकता है। इसी के मद्देनजर यह बदलाव हुआ है।
– FATF दुनिया के देशों को मनी लॉड्रिंग रोकने के लिए नियम तय करती है और इसे न मानने वाले देशों को ग्रे या ब्‍लैक लिस्‍ट में शामिल करती है।

Politically Exposed Persons कौन हैं?
वित्‍त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार – Politically Exposed Persons (PEP) ये कहे जाएंगे –
– जिन्‍हें दूसरे देश द्वारा प्रमुख सार्वजनिक कार्य सौंपे गए हों
– राज्यों या सरकारों के प्रमुख
– पॉलिटीशियन
– सीनियर गवर्नमेंट
– न्यायिक अधिकारी (जज)
– सैन्य अधिकारी
– राज्य के स्वामित्व वाले वरिष्ठ अधिकारी
– निगमों और महत्वपूर्ण राजनीतिक दल के अधिकारी

कानून में संशोधन से बदलाव हुआ
– नए बदलाव से बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी को बहुत सारे ऐसे इंडीविजुअल और इंटिटी का रिकॉर्ड रखना पड़ेगा, जो पहले इस दायरे में नहीं आते थे।
– नियम के अनुसार पहले से कुछ खास लोगों के लिए इन कंपनियों को स्‍पेशल KYC (Know your customer) करना होता है।
– अब नए बदलाव से इन फाइनेंशियल कंपनियों को पॉलिटिकली एक्‍सपोज पर्सन (राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, सरकारी कंपनी के अधिकारी, जज सैन्‍य अधिकारी) को जोड़ने के लिए कारोबार करने के लिए स्‍पेशल KYC करना होगा।
– पॉलिटिकल एक्‍सपोज पर्सन होने की वजह से यह दायरा बहुत बड़ा हो जाएगा।

– दूसरा बदलाव NGO और सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन के लिए किया गया है।
– अगर उसका एक्‍सपोजर अगर पॉलिटिकल एक्‍सपोज पर्सन के साथ है, तो उसके काम काज को भी मनी लॉड्रिंग प्रिवेंशन एक्‍ट के तहत लाया गया है।
– इससे भारत में मनी लॉड्रिंग प्रिवेंशन का दायरा काफी बड़ा हो गया है और ईडी के कार्य का विस्‍तार हुआ है।
– ‘ऐसे मामलों में 10 लाख रुपये और उससे अधिक के लेनदेन की वित्तीय खुफिया इकाई को रिपोर्ट करनी होगी।’

PMLA कानून
– धन शोधन या मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से तात्पर्य वैसे धन के रूपांतरण से है जो गैरकानूनी स्रोतों और विधियों द्वारा अवैध रूप से प्राप्त किया गया है।
– यह एक जघन्य अपराध है, जो न केवल देश के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित करता है, बल्कि आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अन्य गंभीर अपराधों को भी बढ़ावा देता है।
– PMLA को भारत की वैश्विक प्रतिबद्धता (वियना कन्वेंशन) के अनुरूप मनी लॉन्‍ड्रिंग की समस्‍या से मुकाबला करन के लिए वर्ष 2002 में बनाया गया।
– किसी व्‍यक्ति पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाएगा, यदि वह व्यक्ति किसी भी तरह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध से अर्जित आय से संलग्न है।

Enforcement Directorate (प्रवर्तन निदेशालय)
– स्‍थापना – एक मई 1956
– डायरेक्‍टर – संजय कुमार मिश्रा
– कानून – फॉरेन एक्‍सचेंज मैनेजमेंट एक्‍ट, 1999 और प्रिवेंशनल ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्‍ट 2002

———–
3. भारत में कैंपस स्‍थापित करने वाला पहला विदेशी विश्‍वविद्यालय कौन होगा, जिसका ऐलान ऑस्‍ट्रेलिया के PM ने किया?
Which will be the first foreign university to set up a campus in India, announced by the Australian PM?

a. मेलबर्न यूनिवर्सिटी
b. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी
c. डीकिन यूनिवर्सिटी
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. डीकिन यूनिवर्सिटी

– ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्‍बनीज मार्च 2023 में भारत की यात्रा पर आए।
– उन्‍होंने ऐलान किया कि जिलॉन्ग का डीकिन विश्वविद्यालय भारत में अपना शाखा परिसर खोलने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय होगा।

भारत – ऑस्‍ट्रेलिया में एक-दूसरे की डिग्री की मान्‍यता
– एल्‍बनीज की यात्रा के दौरान भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ‘ऑस्‍ट्रेलिया- इंडिया एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन रेकोग्निशन मैकेनिज्‍म’ (ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा योग्यता मान्यता तंत्र) की घोषणा की।
– नए तंत्र का मतलब यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त डिग्रियों को अब भारत में मान्यता दी जाएगी, और भारत में प्राप्त डिग्रियों को ऑस्ट्रेलिया में मान्यता दी जाएगी।
– इस नए तंत्र का मतलब है कि यदि आप एक भारतीय छात्र हैं जो ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन कर रहे हैं या अध्ययन कर चुके हैं, तो आपके घर लौटने पर डिग्री को मान्यता दी जाएगी।

कहां स्‍थापित होगा ऑस्‍ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी का कैंपस
– इस कैंपस की स्‍थापना गुजरात के गिफ्ट सिटी में होगा।
– गिफ्ट सिटी गांधीनगर में स्थित है।
– यह यूनिवर्सिटी, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 266वें स्थान पर है और दुनिया के शीर्ष 50 युवा विश्वविद्यालयों में शामिल है।
– डीकिन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों में भारतीयों का हिस्‍सा 27 प्रतिशत है।
– डीकिन के ऑस्ट्रेलिया में चार परिसर हैं – मेलबोर्न (बरवुड), जिलॉन्ग (वॉर्न पॉन्ड्स एंड वाटरफ्रंट) और वारनमबूल
– इनमें 132 देशों के छात्र पढ़ते हैं।

अन्‍य यूनिवर्सिटी भी भारत में कैंपस खोलने की प्रक्रिया में
– यूनिवर्सिटी ऑफ़ वोलोंगोंग

फॉरेन यूनिवर्सिटी के लिए और क्या नियम?
– इसके लिए UGC ने नियम बनाया हुआ है।
– भारत में कैंपस स्थापित करने के लिए आवेदन करने के लिए शीर्ष 500 (या तो ओवरऑल या सब्जेक्ट-वाइज में) में स्थान की आवश्यकता होगी।
– जबकि ऐसी रैंकिंग में भाग नहीं लेने वालों को उनके संबंधित देशों में ‘प्रतिष्ठित’ होने की आवश्यकता होगी।
– फॉरेन यूनिवर्सिटी को भारतीय और विदेशी दोनों छात्रों के लिए फीस स्ट्रक्चर और प्रवेश मानदंड तय करने की पूर्ण स्वतंत्रता होगी।
– उन्हें भारत या विदेश से फैकल्टी नियुक्त करने की पूरी छूट होगी।
– उनसे प्रवेश और रोजगार में अनिवार्य रूप से आरक्षण नीतियों का पालन करने की अपेक्षा नहीं की जाएगी।
– वे ऐसे किसी भी “अध्ययन के कार्यक्रम” की पेशकश नहीं करेंगे जो भारत के राष्ट्रीय हित या भारत में उच्च शिक्षा के मानकों को खतरे में डालता हो।
– उन्हें अनिवार्य रूप से ऑफ़लाइन मोड में शिक्षा प्रदान करनी होगी।
– ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति नहीं होगी।
– धन का आदान-प्रदान और धन की अन्य सीमा पार पहुंच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 द्वारा शासित होगी।
– UGC के पास किसी भी समय कैंपस का निरीक्षण करने का अधिकार होगा।

————
4. किस देश की सरकार ने भारतीय स्‍टूडेंट के लिए मैत्री स्‍कॉलरशिप शुरू की?
Which country’s government has launched Maitri Scholarship for Indian students?

a. यूनाइटेड किंगडम
b. जर्मनी
c. जापान
d. ऑस्‍ट्रेलिया

Answer: d. ऑस्‍ट्रेलिया

– ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्‍बनीज ने भारत की यात्रा (मार्च 2023) के दौरान मैत्री छात्रवृत्ति की घोषणा की।

मैत्री स्‍कॉलरशिप क्या है?
– ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मैत्री छात्रवृत्ति नामक एक नई छात्रवृत्ति शुरू की है।
– स्‍कॉलरशिप, व्यापक मैत्री कार्यक्रम का हिस्सा है, जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामुदायिक संबंधों को बढ़ावा देना चाहता है।

कितने स्‍टूडेंट के लिए मैत्री स्‍कॉलरशिप?
– यह योजना 45 छात्रों के लिए है।
– स्‍टूडेंट को एजुकेशनल फी और स्‍टाइपेंड के रूप में कैश बेनिफिट मिलेगा।

स्‍कॉलरशिप के लिए योग्‍यता
– इसके लिए केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन या पीजी कोर्स करने को इच्‍छुक हों।
– ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 12वीं क्‍लास पास होना चाहिए।
– पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन डिग्री पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए

आवश्यक दस्तावेज़
– भारतीय पासपोर्ट
– 12वीं या ग्रेजुएशन पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट
– 10वीं पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
– पासपोर्ट के आकार का फोटो
– स्कैन किए गए हस्ताक्षर
– मोबाइल नंबर
– कार्य ईमेल आईडी

ऑस्‍ट्रेलिया
– पीएम : एंटनी एल्‍बनीज
– राजधानी : कैनबरा
– मुद्रा : ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर

————-
5. कतर के नए प्रधानमंत्री कौन बने?
Who became the new Prime Minister of Qatar?

a. शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी
b. शेख तमीम बिन हमद अल थानी
c. शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुलअजीज अल थानी
d. शेख राशिद अल मखतूम

Answer: a. शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी

– कतर में राष्‍ट्राध्‍यक्ष के पद का नाम अमीर है।
– कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है।
– अल-थानी, इससे पहले कतर के विदेश मंत्री थे।
– पूर्व प्रधानमंत्री ने इस्‍तीफा दे दिया, इसके बाद नया पीएम बनाया गया है।

कतर के बारे में
– राजधानी – दोहा
– मुद्रा – कतरी रियाल
– अमीर – शेख तमीम बिन हमद अल थानी

—————
6. 76वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप ‘संतोष ट्रॉफी’ की विजेता टीम का नाम बताएं?
Name the winning team of 76th National Football Championship ‘Santosh Trophy’?

a. मेघालय
b. कर्नाटक
c. पंजाब
d. रेलवे

Answer: b. कर्नाटक

– कर्नाटक ने मेघालय को हराकर संतोष ट्रॉफी जीत ली।
– कर्नाटक ने 54 वर्ष बाद ((1968-69 के बाद)) यह ट्रॉफी जीती है।
– मेघालय की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी।
– चैंपियनशिप का फाइनल मैच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 मार्च 2023 को हुआ।

————-
7. धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day) कब मनाया जाता है?
When is No Smoking Day celebrated?

a. मार्च के चौथे बुधवार
b. मार्च के तीसरे बुधवार
c. मार्च के दूसरे बुधवार
d. मार्च के पहले बुधवार

Answer: c. मार्च के दूसरे बुधवार

– वर्ष 2023 में ये दिवस 8 मार्च को मनाया गया।
– यह दिवस देश-दुनिया और समाज में धूम्रपान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

थीम – We need food, not tobacco

————–
8. अंतरराष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस (International women judges day) कब मनाया जाता है?
When is International Women Judges Day celebrated?

a. 12 मार्च
b. 11 मार्च
c. 10 मार्च
d. 9 मार्च

Answer: c. 10 मार्च

– यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा घोषित है।
– इस दिवस को मनाने का उददेश्‍य gender equality और महिला सशक्तिकरण (empowerment) है।

————-
9. CISF स्थापना दिवस (CISF Raising Day) कब मनाया जाता है?
When is CISF Raising Day celebrated?

a. 12 मार्च
b. 11 मार्च
c. 10 मार्च
d. 9 मार्च

Answer: c. 10 मार्च

– CISF: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
– वर्ष 1969 में देश के छह अर्धसैनिक बलों में से एक CISF की स्थापना की गई थी।
– वर्ष 2023 में 54वां स्‍थापना दिवस मनाया गया।

————
हरियाणा बजट 2023-24

10. हरियाणा सरकार ने बजट 2023-24 में कितने रुपए के खर्च का लक्ष्‍य रखा है?
In the budget 2023-24, the Haryana government has set a target of spending how many rupees?

a. 1.83 लाख करोड़ रुपए
b. 2.46 लाख करोड़ रुपए
c. 3.90 लाख करोड़ रुपए
d. 4.90 लाख करोड़ रुपए

Answer: a. 1.83 लाख करोड़ रुपए (1,83,950 करोड़)

– हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 फरवरी 2023 को राज्य के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया।

– वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट: 1.83 लाख करोड़
– पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट: 1.64 लाख करोड़
– पिछले बजट की तुलना में अंतर: 11.6% ज्‍यादा

रुपया कहां से आएगा

रुपया कहां जाएगा

————-
11. हरियाणा में योजना खर्च (Schematic Outlay)
Schematic Outlay budget

विभाग और बजट आवंटन


————-
12. हरियाणा सरकार ने बजट 2023-24 में राज्य के राजकोषीय घाटे (Fiscal deficit) का लक्ष्‍य GSDP का कितना प्रतिशत रखा है?
Haryana government has set the target of state’s fiscal deficit as what percent of GSDP in the budget 2023-24?

a. 0.47%
b. 1.98%
c. 2.47%
d. 2.96%

Answer: d. 2.96%

– राजकोषीय घाटा GSDP का 3.29% (33,274 करोड़) रहने का अनुमान है।

Fiscal Deficit = Total Non Debt Expenditure- Total Non Debt Receipts

– Total Non Debt Expenditure मतलब बिना ऋण का कुल खर्च (Expenditure)
– Total Non Debt Receipts मतलब बिना ऋण की Revenue Receipts और Capital Receipts

– कुल व्यय (Total Expenditure) में से राजस्व प्राप्तियाँ, ऋणों की वसूली एवं ऋणों की वापसी (Total Non Debt Receipts) को घटाने के बाद जो राशि बचती है उसे राजकोषीय घाटा कहा जाता है।

————-
13. बजट 2023-24 में हरियाणा सरकार ने राज्य के ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) के ग्रोथ रेट का लक्ष्‍य कितना प्रतिशत रखा है?
In the budget 2023-24, the Haryana government has set a target of what percent of the GSDP growth rate?

a. 7.1%
b. 10.7%
c. 11.6%
d. 16.04%

Answer: a. 7.1%

– वित्‍त वर्ष 2023-24 में हरियाणा का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) का विकास दर 7.1% होने की उम्‍मीद है।

————-
14. बजट 2023-24 के अनुसार वित्‍त वर्ष 2022-23 में हरियाणा की प्रतिव्‍यक्ति आय कितनी है?
According to the budget 2023-24, what is the per capita income of Haryana in the financial year 2022-23?

a. 2,96,685 रुपए
b. 2,64,835 रुपए
c. 2,26,685 रुपए
d. 2,16,685 रुपए

Answer: a. 2,96,685 रुपए

————-
15. हरियाणा की बजट घोषणाएं (Budget announcements)

– पानीपत थर्मल पावर प्लांट को अगले 6 साल में चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाना है। इसके बदले मुख्यमंत्री ने यमुनानगर में 584 मेगावाट का नया प्लांट लगाने के लिए 800 करोड़ रुपये की इक्विटी का प्रावधान किया
– महाग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में 132 बड़े गांवों में सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। अगले वित्तीय वर्ष में 100 किमी. नई सीवर लाइन डालने का लक्ष्य
– 2023-24 में 5000 कि.मी. सड़कों का सुधार, 553.94 कि.मी. लंबी सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा और 14 नए बाईपास बनाए जाएंगे।
– राज्य, केंद्र सरकार, अन्य राज्य सरकारों और रक्षा सेवाओं में नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्नातक पास करने वाले 1000 छात्रों को सरकारी कॉलेजों में कोचिंग प्रदान की जाएगी। 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी और 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों के छात्रों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
– बजट में दिव्य नगर योजना के लिए 500 करोड़ रुपये और बड़े शहरों में सीवरेज के रखरखाव के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
– बजट में ‘सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण’ स्थापित करने की भी घोषणा


PDF Download: Click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *