9 – 10 July 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 9 – 10 जुलाई 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. किस राज्‍य ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के 35 प्रतिशत आरक्षण में डोमिसाइल पॉलिसी (मूल निवासी) लागू कर दिया?
Which state has implemented domicile policy for 35 percent reservation for women in government jobs?

a. बिहार
b. उत्‍तर प्रदेश
c. उत्‍तराखंड
d. हिमाचल प्रदेश

Answer: a. बिहार

– मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार की अध्‍यक्षता में राज्‍य कैबिनेट ने 8 जुलाई 2025 को यह फैसला लिया।
– इसके अलावा 43 और प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है।

क्‍या है डोमिसाइल
– डोमिसाइल का अर्थ है ‘स्‍थानीय निवास प्रमाणपत्र”। ये बताता है कोई व्‍यक्ति किस राज्‍य का स्‍थायी निवासी है।
– राज्‍य सरकारें डोमिसाइल प्रमाणपत्र के आधार पर अपने प्रदेश के युवाओं को नौकरियों, शैक्षणिक संस्‍थानों की सीटों या स्‍थानीय योजनाओं में प्राथमिकता देते हैं।

35% महिला आरक्षण में डोमिसाइल नीति
– बिहार सरकार ने वर्ष 2016 में सरकारी नौकरियों में 35% रिजर्वेशन लागू किया था। यह लाभ बिहार के बाहर की महिलाएं भी आरक्षण नीति का लाभ उठा सकती थीं।
– अब जुलाई 2025 में राज्‍य कैबिनेट ने फैसला किया कि इस आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की मूल निवासी को ही मिलेगा।
– बिहार सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाली अन्य राज्यों की महिलाओं को सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के रूप में माना जाएगा।

किस राज्य में लागू है डोमिसाइल ?
– हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में डोमिसाइल लागू है।
– वहां की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को विशेष वरीयता दी जाती है।
– बिहार के छात्र लंबे समय से यह तर्क दे रहे हैं कि अन्य राज्यों की नीति के कारण वो नुकसान झेल रहे हैं।

—————
2. किस राज्‍य सरकार की कैबिनेट ने जुलाई 2025 में ‘युवा आयोग’ का गठन किया?
Which state government’s cabinet constituted the ‘Youth Commission’ in July 2025?

a. उत्‍तर प्रदेश
b. बिहार
c. तमिलनाडु
d. झारखंड

Answer: b. बिहार

आयोग का नाम क्‍या होगा : बिहार युवा आयोग

उद्देश्‍य
– मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है।
– युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा।

बिहार युवा आयोग की संरचना
– ‘बिहार युवा आयोग’ में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे।
– इनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी।
– आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर पढ़ने और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो।
– सामाजिक बुराइयों, शराब और ड्रग्स की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार करना और सरकार को इसके लिए सिफारिश देना भी आयोग के काम के दायरे में होगा।

किन राज्‍यों में ‘युवा आयोग’
– महाराष्ट्र पहला राज्य है जिसने बाकायदा एक विधायी ढांचे के तहत युवा आयोग बनाया, जिसे युवाओं की शिकायतों और मुद्दों को देखने का कानूनी अधिकार भी मिला है।
– मध्‍य प्रदेश में ‘मध्य प्रदेश राज्य युवा आयोग’ / युवा नीति परिषद है।
– कुछ राज्यों ने हाल ही में आयोग बनाने की घोषणा की है या प्रस्तावित किया है (जैसे छत्तीसगढ़, पंजाब आदि)।

—————
3. “बिहार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों की संवर्धन नीति 2025” के तहत राज्‍य सरकार ने अगले पांच वर्षों में कितना प्रतिशत बिजली नवीकरणीय स्रोतों से खरीदना अनिवार्य किया?
Under the “Bihar New and Renewable Energy Sources Promotion Policy 2025”, the state government has made it mandatory to purchase what percentage of electricity from renewable sources in the next five years?

a. 23.33%
b. 33.33%
c. 46.33%
d. 43.33%

Answer: d. 43.33%

– बिहार कैबिनेट ने इस नीति जुलाई 2025 में मंजूरी दी।
– नीति का नाम : बिहार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों की संवर्धन नीति 2025
– किस नीति की जगह ली : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा नीति–2017
– नई नीति कब तक प्रभावी रहेगी : पांच वर्ष

रिन्यूएबल परचेज ऑब्लिगेशन
– रिन्यूएबल परचेज ऑब्लिगेशन (RPO) – इसका मतलब है कि कुल उपयोग की जा रही बिजली में से एक निश्चित प्रतिशत बिजली नवीकरणीय स्रोतों (जैसे – सौर, पवन) से खरीदना अनिवार्य है।
– यह नीति अगले पांच वर्षों में केंद्रीय विद्युत मंत्रालय, बिहार विद्युत विनियामक आयोग तथा सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी द्वारा निर्धारित 43.33% रिन्यूएबल परचेज ऑब्लिगेशन के लक्ष्य की पूर्ति में कारगर होगी।
– 43.33% – कुल खपत की 43.33 प्रतिशत बिजली को नवीकरणीय स्रोतों से खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है।
– ऊर्जा विभाग के दिशानिर्देश में बिहार रिन्यूएबल डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा इस नीति को तैयार करने में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात जैसे अग्रणी राज्यों की ऊर्जा नीतियों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है।
– इस नीति में स्टांप ड्यूटी, भूमि रूपांतरण शुल्क, संचरण व व्हीलिंग चार्ज, विद्युत शुल्क, एसटीयू शुल्क, ऊर्जा बैंकिंग, इमारत के ऊपर माड्यूल संरचना की ऊंचाई में छूट, हरित टैरिफ, फीड इन टैरिफ, मानित उद्योग दर्जा, ग्रिड से कनेक्टिविटी एवं प्रेषण हेतु संचरण/वितरण के आधारभूत संरचना के निर्माण में छूट, एकल विंडो सुविधा, कार्बन क्रेडिट/कार्बन मूल्य निर्धारण, एसजीएसटी में छूट जैसे निवेशक-अनुकूल प्रावधान किए गए हैं। इससे निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में परियोजना स्थापित करना अधिक सरल और लाभप्रद होगा।

रिन्‍युएबल एनर्जी का टार्गेट
– राज्य में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 23,968 मेगावाट तथा नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण की 6.1 गीगावाट घंटे क्षमता विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
– इसमें ग्रीन हाइड्रोजन, जियो थर्मल, पंप स्टोरेज, और ग्रिड लेवल बैटरी स्टोरेज जैसी उन्नत एवं भविष्य केंद्रित तकनीकों को भी नीति में सम्मिलित किया गया है।

—————
4. भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं?
Who became the first woman fighter pilot of the Indian Navy?

a. दिव्या शर्मा
b. वर्तिका जोशी
c. आस्था पूनिया
d. प्रतिभा जामवाल

Answer: c. आस्था पूनिया

– सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया नौसेना विमानन की लड़ाकू शाखा में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं, जिन्होंने बाधाओं को तोड़ दिया और भारतीय नौसेना की नारी शक्ति पहल में योगदान दिया।
– आस्था को जुलाई 2025 में ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ सम्मान दिया गया है। अब वह लड़ाकू विमानों की पायलट बन गई हैं।
– आस्था ने विशाखापत्‍तनम के INS Dega से Hawk Advanced Jet की ट्रेनिंग पूरी की।
– अब MiG-29K जैसे सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों को उड़ाने की एडवांस ट्रेनिंग लेंगी।

आस्था पूनिया के बारे में
– आस्था पूनिया उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं।
– उनके माता-पिता सरकारी टीचर हैं।
– आस्था ने मुजफ्फरनगर से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ कॉलेज से बीटेक किया।
– बीटेक के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में 21 लाख के पैकेज पर जॉइन किया था।
– मगर एक महीने बाद ही उसने रिजाइन कर दिया। वह शुरू से ही नेवी में जाना चाहती थी।
– CDS एग्‍जाम (कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्‍जाम) से नेवी में सिलेक्शन हो गया।

क्यों है यह उपलब्धि खास?
– अब तक नौसेना में महिलाएं हेलीकॉप्टर और समुद्री गश्ती विमान तक सीमित थीं।
– पहली बार किसी महिला को कॉम्बैट फाइटर जेट उड़ाने की जिम्मेदारी मिली है।
– INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत जैसे एयरक्राफ्ट करियर से उड़ान भरेंगी।
– यह एक ऐतिहासिक बदलाव है जो नौसेना की नीति में जेंडर इक्वालिटी को दर्शाता है।

फौज में पहली महिला पायलट
– एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट : अवनि चतुर्वेदी
– राफेल विमान की पहली महिला पायलट : शिवांगी सिंह
– एयरफोर्स के जगुआर स्‍क्‍वाड्रन में स्‍थायी रूप से नियुक्‍त होने वाली पहली महिला पायलट : तनुष्‍का सिंह
– आर्मी की पहली महिला फाइटर पायलट : अभिलाषा बराक
– नेवी की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट : अनामिका बी राजीव
– नेवी की पहली महिला फाइटर पायलट : आस्था पूनिया

फाइटर पायलट कैसे बनते हैं?
– आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में एंट्री के लिए NDA, NCC Special Entry, AFCAT और CDS एग्‍जाम देना होता है।
– इनमें से कोई भी एग्‍जाम पास करने के बाद आप चाहें तो फाइटर पायलट भी बन सकते हैं।
– इसके लिए नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल से ग्रेजुएशन कोर्स करना होता है।
– तब फाइटर पायलट बन सकते हैं।

————–
5. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने किस देश से महिलाओं पर अत्याचार खत्म करने की अपील का प्रस्ताव पारित किया, जिसकी वोटिंग से भारत अनुपस्थित रहा?
The UNGA passed a resolution appealing to which country to end atrocities on women, in which India was absent from voting?

a. कांगो
b. अफगानिस्तान
c. सीरिया
d. पाकिस्‍तान

Answer: b. अफगानिस्तान

– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 जुलाई 2025 को 116 देशों के समर्थन से एक प्रस्‍ताव पारित हुआ।
– इस प्रस्‍ताव में अमेरिका और इज़रायल ने इसके खिलाफ मतदान किया।
– भारत, चीन, रूस और ईरान सहित 12 देशों ने मतदान से परहेज (abstain) किया।

प्रस्‍ताव में क्‍या है?
– प्रस्ताव में तालिबान से कहा वे अपने कठोर नियमों को वापस लें।
– विशेष रूप से वे जो महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा (छठी कक्षा के बाद शिक्षा पर रोक) और स्वतंत्र आवाजाही जैसे अधिकारों को सीमित करते हैं।
– आतंकी संगठनों, जैसे अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट (ISIS) को समाप्त किया जाना चाहिए।
– हालांकि यह प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है।
– लेकिन यह एक मजबूत वैश्विक संदेश देता है कि दुनिया अफगान जनता, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के साथ खड़ी है।

तालिबान सरकार को मान्‍यता देने वाला रूस पहला देश
– यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब रूस तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता देने वाला पहला देश बन चुका है।
– अधिकांश देशों का मानना है कि यदि तालिबान को वैश्विक स्वीकृति चाहिए, तो उन्हें मानवाधिकारों की रक्षा करनी होगी।

प्रस्ताव जर्मनी द्वारा पेश किया
– यह प्रस्ताव जर्मनी ने पेश किया था। जर्मनी की संयुक्त राष्ट्र में राजदूत एंटजे लेंडर्टसे ने कहा कि यह मतदान दिखाता है कि दुनिया ने अफगान महिलाओं और बच्चों को नहीं भुलाया, जो गरीबी, भूख और हिंसा का सामना कर रहे हैं।
– संयुक्त राष्ट्र महासभा के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस से एक स्‍पेशल कार्डीनेटर नियुक्त करने का सुझाव दिया है, जो अफगानिस्तान पर वैश्विक प्रयासों और बातचीत को प्रभावी बना सके।

UNGA (संयुक्त राष्ट्र महासभा)
– स्थापना: 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत
– पहली बैठक: 10 जनवरी 1946, लंदन में
– मुख्‍यालय : न्‍यूयार्क, यूएसए
– सदस्य : सभी 193 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश UNGA के सदस्य होते हैं
– हर देश का वोट : सभी देशों के पास एक समान वोट होता है – “One Country, One Vote”

मुख्य कार्य
🌐 वैश्विक मुद्दों पर चर्चा: जैसे – शांति, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार, विकास आदि
🗳️ सिफारिशें पारित करना (Resolutions): UNGA केवल गैर-बाध्यकारी सिफारिशें (non-binding recommendations) पारित करता है। ये कानून नहीं बनतीं, पर नैतिक और राजनीतिक दबाव बनाती हैं।
💰 UN बजट पर निर्णय: संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक बजट को UNGA ही स्वीकृति देता है।
👤 UN महासचिव की नियुक्ति: सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासचिव को नियुक्त करने की अनुमति देती है।
⚖️ ICJ के न्यायाधीशों का चुनाव: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के न्यायाधीशों के चुनाव में भाग लेती है।

सत्र और विशेष बैठकें
– हर साल सितंबर में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में UNGA का वार्षिक सत्र होता है।
– इस दौरान दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष भाषण देते हैं। इसे High-Level Week कहा जाता है।

UNGA बनाम UNSC में अंतर
प्‍वाइंट, महासभा (UNGA), सुरक्षा परिषद (UNSC)
– सदस्य, 193 देश, 15 देश (5 स्थायी + 10 अस्थायी)
– निर्णय, गैर-बाध्यकारी, बाध्यकारी (binding)
– उद्देश्य, व्यापक चर्चा और सिफारिशें, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना

————–

6. UPI अपनाने वाला दुनिया का 8वां और पहला कैरेबियाई देश कौन बना?
Who became the 8th country in the world and the first Caribbean country to adopt UPI?

a. बहामास
b. त्रिनिदाद और टोबैगो
c. बारबाडोस
d. ग्रीनलैंड

Answer: b. त्रिनिदाद और टोबैगो

UPI : यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस
– अब भारतीय पर्यटक अपने मोबाइल यूपीआई ऐप्स का उपयोग करके सीधे भारतीय रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
– इस सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई 2025 में त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा के दौरान की गई।
– UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) भारत में विकसित एक तेज़, सुरक्षित और रीयल-टाइम डिजिटल भुगतान प्रणाली है।
– इसकी मदद से लोग केवल मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए तुरंत पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं—वह भी बिना बैंक विवरण डाले, सिर्फ मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी के माध्यम से।

नोट – त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5 जुलाई 2025 को ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्‍मानित किया था।

UPI स्वीकार करने वाले देशों की सूची
1. भूटान
2. फ्रांस
3. मॉरीशस
4. नेपाल
5. सिंगापुर
6. श्रीलंका
7. संयुक्त अरब अमीरात
8. त्रिनिदाद और टोबैगो

नोट – मालदीव में भी UPI लॉन्‍च करने की तैयारी है।

रूपे कार्ड स्वीकार करने वाले देशों की सूची:
1. भूटान
2. नेपाल
3. मॉरीशस
4. सिंगापुर
5. UAE
6. मालदीव

NPCL के बारे में
– NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NPCL), UPI को डेवलप करने वाली कंपनी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा है।
– यह दूसरे देशों में UPI के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का काम करती है।
– भारत में UPI सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऑप्शन में से एक है।
– NPCI को 2008 में भारत में रीटेल पेमेंट्स और सेटलमेंट सिस्टम के ऑपरेशन के लिए स्थापित किया गया था।

त्रिनिदाद और टोबैगो
– राजधानी : पोर्ट ऑफ स्पेन
– राष्‍ट्रपति : क्रिस्टीन कंगालू
– प्रधानमंत्री : कमला प्रसाद-बिसेसर
– मुद्रा : त्रिनिदाद और टोबैगो डॉलर (टीटीडी)
– आबादी : 15 लाख

– भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने 31 अगस्त 1962 को राजनयिक संबंध स्थापित किये, उसी वर्ष इस कैरेबियाई राष्ट्र को स्वतंत्रता प्राप्त हुई।

—————
7. प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी पीटर रूफाई का 4 जुलाई 2025 को निधन हो गया, वह किस देश के लिए खेलते थे?
Famous football player Peter Rufai died on 4th July 2025, he played for which country?

a. नाइजीरिया
b. स्पेन
c. नीदरलैंड
d. अर्जेंटीना

Answer: a. नाइजीरिया

– 65 वर्ष के पीटर रूफाई नाइजीरिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे।
– वे नाइजीरिया की 1994 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (AFCON) जीत के महत्वपूर्ण सदस्य थे।
– उन्होंने दो फीफा विश्व कप में भी हिस्सा लिया था।
– लागोस में जन्मे रूफाई ने 1983 से 1998 के बीच नाइजीरिया के लिए 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
– दुनिया भर से खिलाड़ी, प्रशंसक और नाइजीरिया फुटबॉल महासंघ (NFF) ने पीटर रूफाई के निधन पर शोक व्यक्त किया।

————–
8. विश्व चॉकलेट दिवस (world chocolate day) कब मनाया जाता है?
When is world chocolate day celebrated?

a. 7 जुलाई
b. 8 जुलाई
c. 9 जुलाई
d. 10 जुलाई

Answer: a. 7 जुलाई

– विश्व चॉकलेट दिवस पहली बार वर्ष 2009 में मनाया गया था।
– माना ये भी जाता है कि लोगों ने 7 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस के रूप में मनाना इसीलिए शुरू किया क्योंकि यह वह दिन था जब चॉकलेट को पहली बार 1550 में यूरोप में पेश किया गया था।

—————
9. PM मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से जुलाई 2025 में सम्‍मानित किया?
Which country honoured PM Modi with its highest honour ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ in July 2025?

a. ब्राजील
b. नेपाल
c. म्‍यांमार
d. ग्रीनलैंड

Answer: a. ब्राजील

– ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 08 जुलाई 2025 को यह सम्‍मान दिया।
– यह पुरस्कार पीएम मोदी को भारत-ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और ग्लोबल मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया।
– प्रधानमंत्री बनने के बाद विदेशी सरकार के द्वारा दिया जाने वाला यह 26वां इंटरनेशनल अवॉर्ड है।

ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस
– ब्राजील की सरकार आमतौर पर यह पुरस्कार राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों को देती है।
– ऐसे व्‍यक्ति को दिया जाता है जिसने ब्राजील और अन्य देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में विशेष योगदान दिया हो।

—————
10. किस प्रसिद्ध पुरालेखशास्त्री और पुरातत्वविद् को तमिल विक्की सुरन पुरस्कार दिया गया?
Which famous epigraphist and archaeologist was awarded the Tamil Vicky Suran Award?

a. ब्रज बसी लाल
b. राजसी त्‍यागी
c. आर.एस. बिष्ट
d. वी. वेदाचलम

Answer: d. वी. वेदाचलम

– यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो तमिल भाषा और साहित्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, विशेष रूप से पांडुलिपियों, शिलालेखों, और प्राचीन साहित्य की खोज और संरक्षण में।
– यह पुरस्कार यू.वी.सामिनाथैयर की स्मृति में दिया जाता है।

वी. वेदाचलम
– पुरातत्वविद और तमिल शिलालेख विशेषज्ञ वी. वेदाचलम को उनके क्षेत्र में 51वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में तमिल विक्की सुरन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
– यह पुरस्कार उन्हें मदुरै (तमिलनाडु) में उनके इतिहास और पुरातत्व के क्षेत्र में लंबे और समर्पित कार्य के लिए दिया गया।
– उनका पहला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट करूर में था, जो प्राचीन चेर राजवंश की राजधानी था।
– वहाँ उन्होंने पुराने किले की दीवार का एक हिस्सा खोजने में मदद की।
– वेदाचलम उन पहले विद्वानों में से थे जिन्होंने कीलाड़ी पुरातात्विक स्थल के महत्व को पहचाना।
– यह स्थल बाद में संगम युग से जुड़े ऐतिहासिक प्रमाणों के लिए प्रसिद्ध हुआ।
– 75 वर्ष के वेदाचलम ने अब तक 25 पुस्तकें लिखी हैं।

PDF Download: Click here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *