10 April 2025 करेंट अफेयर्स – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्‍वपूर्ण

यह 10 April 2025 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF Download: Click here

1. ‘एक राज्य एक RRB’ नीति के तहत ग्रामीण बैंकों के विलय के बाद देश में कुल ग्रामीण बैंक की संख्‍या 43 से घटकर कितनी हो गई?
After the merger of rural banks under the ‘One State One RRB’ policy, the total number of rural banks in the country decreased from 43 to how many?

a. 38
b. 28
c. 18
d. 8

Answer: b. 28

– एक मई 2025 से 43 ग्रामीण बैंकों की संख्‍या घटकर 28 रह जाएगी।

क्‍यों किया गया विलय?
– क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रदर्शन और दक्षता में सुधार के उद्देश्य से विलय की प्रक्रिया शुरू हुई।
– केंद्र सरकार बैंकों की सर्विस को बेहतर बनाने और लागत को कम करने के लिए बैंकों को जोड़ रही है।
– अब सरकार बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाने और कॉस्ट कम करने के लिए रीजनल रूरल बैंक (RRB) का चौथा विलय शुरू कर चुकी है।

एक राज्‍य एक RRB
– ‘एक राज्य एक RRB’ का लक्ष्य वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम-1976 की धारा 23ए(1) के तहत 11 राज्यों व यूनियन टेरेटरी में मौजूद RRB (रीजनल रूरल बैंकों का एक-एक ईकाई में विलय हो जाएगा।)।

किन 11 राज्‍य व UT में बैंकों का विलय
– उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान

51 फीसदी से कम नहीं होगी हिस्सेदारी:
– केंद्र के पास आरआरबी (रीजनरल रूरल बैंक) में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रायोजक सरकारी बैंकों का 35 फीसदी और राज्यों का 15% हिस्सा है। संशोधित अधिनियम के मुताबिक, हिस्सेदारी कम करने के बाद भी केंद्र व प्रायोजक बैंकों की 51 फीसदी से कम नहीं हो सकती।

बैंकों के पास होगी 2,000 करोड़ की पूंजी:
– अधिसूचना के मुताबिक, सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पास 2,000 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी होगी। एकीकरण के पहले इन बैंकों में सरकार ने पूंजी भी डाली है।

देश में ग्रामीण बैंकों की संख्‍या अब 28 होगी
आरआरबी के एकीकरण का यह चौथा चरण होगा। इसके पूरा होते ही ऐसे बैंकों की संख्या वर्तमान के 43 से घटकर 28 रह जाएगी।
– दरअसल, केंद्र ने वित्त वर्ष 2004-05 में आरआरबी के संरचनात्मक एकीकरण की पहल की थी।
– इसके तहत अब तक तीन चरणों में आरआरबी की संख्या 2020-21 तक 196 से घटकर 43 रह गई थी।
– अब चौथे चरण में यह संख्‍या 28 हो गई है।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का उद्देश्‍य –
– ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा फैलाना।
– किसानों, खेतिहर मजदूरों, कुटीर उद्योगों को सस्ती दरों पर ऋण देना।
– ग्रामीण विकास में सहयोग देना – जैसे कृषि, पशुपालन, बागवानी, हस्तशिल्प आदि।
– नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देना और वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को सशक्त करना।
– स्वरोज़गार को प्रोत्साहन देना और बेरोजगारी घटाना।
– लघु एवं कुटीर उद्योगों को सहयोग
– जमा स्वीकार करना और खाता सेवाएं देना
– ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए सहायता
– सरकारी योजनाओं जैसे जन-धन योजना, पेंशन योजना आदि का क्रियान्वयन

ग्रामीण बैंकों की स्‍थापना
– कब : 2 अक्टूबर 1975, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष बैंकिंग सेवा देने हेतु।
– किस कानून के तहत : कानूनी आधार: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976
– RRBs को विनियमित (regulate) करने वाला प्रमुख निकाय कौन है: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) को विनियमित करने का प्रमुख निकाय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को विनियमित करने के लिए जिम्मेदार है, जबकि नाबार्ड (NABARD) इनकी निगरानी करता है.

पहला RRB कौन था?
– प्रथम ग्रामीण बैंक प्रथमा बैंक की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 को उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में हुई थी। बाद में इसका विलय प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हो गया था।

1 मई 2025 से 28 आरआरबी हैं।
– आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक
– अरुणाचल प्रदेश : अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
– असम : असम ग्रामीण विकास बैंक
– बिहार : बिहार ग्रामीण बैंक
– छत्तीसगढ : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
– गुजरात : गुजरात ग्रामीण बैंक
– हरियाणा : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
– हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
– जम्मू और कश्मीर : जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक
– झारखंड : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
– कर्नाटक : कर्नाटक ग्रामीण बैंक
– केरल : केरल ग्रामीण बैंक
– मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
– महाराष्ट्र : महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
– मणिपुर : मणिपुर ग्रामीण बैंक
– मेघालय : मेघालय ग्रामीण बैंक
– मिजोरम : मिजोरम ग्रामीण बैंक
– नगालैंड : नागालैंड ग्रामीण बैंक
– ओडिशा : ओडिशा ग्रामीण बैंक
– पुदुचेरी : पुदुवाई भरतियार ग्राम बैंक
– पंजाब : पंजाब ग्रामीण बैंक
– राजस्थान : राजस्थान ग्रामीण बैंक
– तमिलनाडु : तमिलनाडु ग्राम बैंक
– तेलंगाना : तेलंगाना ग्रामीण बैंक
– त्रिपुरा : त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
– उत्‍तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
– उत्तराखंड : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
– पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक

Source : Hindu Business Line Financial Express

—————
2. बिहार के दो ग्रामीण बैंकों (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक) का विलय कर दिया गया, अब इसका नाम बताएं?
Two rural banks of Bihar (North Bihar Gramin Bank and South Bihar Gramin Bank) were merged, now tell its name?

a. मगध ग्रामीण बैंक
b. संपूर्ण बिहार ग्रामीण बैंक
c. बिहार राज्‍य विकास बैंक
d. बिहार ग्रामीण बैंक

Answer: d. बिहार ग्रामीण बैंक

– केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय ने बिहार के दोनों ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विलय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
– एक मई 2025 से का विलय मान्‍य होगा।
– इसका नाम बिहार ग्रामीण बैंक है।
– पूरे राज्य में इसकी 2105 शाखाएं हैं। इसी के साथ यह बिहार का सबसे बड़ा बैंक बन गया।
– पंजाब नेशनल बैंक इसका प्रायोजक बैंक है और प्रधान कार्यालय पटना में रहेगा।
– विलय से पहले तक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का प्रायोजक सेंट्रल बैंक था और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का पंजाब नेशनल बैंक था।

————–
3. उत्तर प्रदेश के तीन ग्रामीण बैंकों (बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक) का विलय कर दिया गया, अब इसका नाम बताएं?
Three rural banks of Uttar Pradesh (Baroda UP Gramin Bank, Aryavart Gramin Bank and Prathama UP Gramin Bank) have been merged, now tell its name?

a. प्रयाग ग्रामीण बैंक
b. अवध ग्रामीण बैंक
c. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक

– केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय ने यह फैसला किया है। इसके तहत 10 राज्‍य और एक केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण बैंकों का एकीकरण किया गया है।
– प्रधान कार्यालय लखनऊ में होगा। बैंक आफ बड़ौदा इसका प्रायोजक बैंक होगा।
– इससे पहले तक बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का प्रायोजक बैंक आफ बड़ौदा, आर्यावर्त बैंक का प्रायजक बैंक ऑफ इंडिया और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का प्रायोजक पंजाब नेशनल बैंक हुआ करता था।

—————
4. राजस्‍थान के दो ग्रामीण बैंकों (राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) का विलय कर दिया गया, अब इसका नाम बताएं?
Two rural banks of Rajasthan (Rajasthan Marudhara Gramin Bank and Baroda Rajasthan Regional Rural Bank) have been merged, now tell its name?

a. रेगिस्‍तान ग्रामीण बैंक
b. मेवाड़ ग्रामीण बैंक
c. जयपुर ग्रामीण बैंक
d. राजस्थान ग्रामीण बैंक

Answer: d. राजस्थान ग्रामीण बैंक

– इसका हेडऑफिस जयपुर में होगा और इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्पॉन्सर करेगा।

—————
5. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने 9 अप्रैल 2025 को रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई, लेकिन चीन पर रिकॉर्ड कितना टैरिफ लगा दिया?
US President Trump imposed a 90-day ban on reciprocal tariffs on 9 April 2025, but imposed a record tariff of what amount on China?

a. 125%
b. 150%
c. 200%
d. 225%

Answer: a. 125%

– 9 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने 75 से ज्‍यादा देशों पर लगाए रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है।
– हालांकि, चीन को इस रोक से बाहर रख गया है और इसके बजाय टैरिफ दर को बढ़ाकर 125% कर दिया है।
– ट्रम्‍प की 90 दिनों की टैरिफ रोक वाली घोषणा से एशियाई बाजारों में उछाल देखने को मिला।

चीन 125% टैरिफ क्‍यों
– अमेरिका ने चीन को टैरिफ छूट में शामिल नहीं किया है, उल्‍टा चीन लगे टैरिफ को 104 प्रतिशत से 125 प्रतिशत कर दिया है।
– ऐसा ट्रम्‍प ने इसलिए किया क्‍योंकि चीन की तरफ से जवाबी 84% टैरिफ लगाने की घोषणा हुई थी।

ट्रम्‍प के करीबी भी टैरिफ के खिलाफ (कुछ न्‍यूज में ऐसा कहा गया है)
1. ट्रंप के टैरिफ के कारण अमेरिका और दुनिया भर के मार्केट में लगभग 10 लाख करोड़ डॉलर की गिरावट आ गई थी। लेकिन, टैरिफ रोकने का फैसला लेने के कुछ ही घंटों में अमेरिकी शेयर मार्केट की कीमत में 3.1 लाख करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हो गई।
2. ट्रंप के कई करीबी सलाहकारों और खुद इलॉन मस्क ने भी टैरिफ वॉर को बंद करने की सलाह दी थी। इसके अलावा ट्रंप की पार्टी के कई नेता भी टैरिफ के खिलाफ थे। मिच मैककोनल, रैंड पॉल, सुसन कोलिन्स और लिसा मुर्कोव्स्की ने इसे ‘असंवैधानिक, अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक और कूटनीतिक दृष्टि से खतरनाक’ बताया था।
3. टैरिफ के कारण अमेरिकी बॉन्ड्स की बिक्री अचानक तेज हो गई थी। कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई, और हालात कुछ ऐसे हो गए थे जैसे कोरोना के समय में थे।
4. वॉल स्ट्रीट के बैंकों ने टैरिफ के कारण अमेरिका में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ने और मंदी आने की चेतावनी दी थी।
5. अमेरिका चीन से 440 अरब डॉलर का सामान मंगवाता है और उस पर 124% का टैरिफ लगाया गया है। चीन से सामान लाने वाली अमेरिकी कंपनियों के लिए अब इसका कोई दूसरा रास्ता ढूंढ़ना मुश्किल हो गया था। इसलिए बाकी देशों पर टैरिफ रोकना इन कंपनियों के लिए जरूरी था।

भारत पर कितना टैरिफ
– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल, 2025 को भारत पर 26% डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की। जो 9 अप्रैल से लागू होने वाला था, लेकिन अब 90 दिनों के बाद लागू होने की संभावना है।

Source : Dainik Bhaskar   |   Indian Express

—————-
6. RBI ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (अप्रैल 2025) में रेपो रेट को कितना बेसिस प्‍वाइंट घटाकर 6% कर दिया?
RBI reduced the repo rate by how many basis points to 6% in the bi-monthly monetary policy review (April 2025)?

a. 100
b. 75
c. 25
d. 5

Answer: c. 25

– भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 9 फरवरी 2025 को हुई।
– इसने अप्रैल 2025 में रेपो दर 6.25% से 6% कर दिया।
– विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6% किया गया।
– RBI ने दिसंबर 2024 तक 11वीं बार नीतिगत रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित रखा था।
– इसके बाद से दो बार रेपो रेट में बदलाव किया गया है। एक बार फरवरी 2025 में और दूसरी बार अप्रैल 2025 में। दोनों बार 25-25 बेसिस प्‍वाइंट की कमी की गई।
– इसी के साथ RBI ने वित्‍त वर्ष 2025-26 में GDP (सकल घरेलू उत्‍पाद) ग्रोथ रेट का अनुमान कम करके 6.5% कर दिया। इससे पहले GDP 6.7% की दर से बढ़ने की उम्मीद थी।

क्‍यों कम किया गया रेपो रेट
– दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के रिसिप्रोकल टैरिफ (जैसे को तैयार आयात कर) की घोषणा की वजह से दुनिया में अनिश्चितता का माहौल हो गया है।
– कई विशेषज्ञ इसकी वजह से दुनिया में मंदी की भविष्‍यवाणी कर रहे हैं। ज्‍यादा टैरिफ की वजह से महंगाई दर बढ़ सकती है।
– आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, “वैश्विक आर्थिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। वित्त वर्ष 26 की शुरुआत चिंताजनक रही है और कुछ वैश्विक ट्रेड वॉर सच हो रहे हैं।

रेपो रेट (Repurchase Rate or Repo Rate) क्‍या है?
– आसान भाषा में कहें, तो बैंक हमें कर्ज देते हैं और उस कर्ज पर हमें ब्याज देना पड़ता है।
– ठीक वैसे ही बैंकों को भी अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत पड़ जाती है और वे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से कर्ज लेते हैं।
– इस लोन पर रिजर्व बैंक जिस दर से उनसे ब्याज वसूल करता है, उसे रेपो रेट कहते हैं।

रेपो रेट से आम आदमी पर क्या पड़ता है प्रभाव
– RBI के पास रेपो रेट के रूप में महंगाई से लड़ने का एक शक्तिशाली टूल है।
– जब महंगाई बहुत ज्यादा होती है तो, RBI रेपो रेट बढ़ाकर इकोनॉमी में मनी फ्लो को कम करने की कोशिश करता है।
– जब बैंकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा यानी रेपो रेट कम होगा तो वो भी अपने ग्राहकों को सस्ता कर्ज दे सकते हैं।
– और यदि रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाएगा तो बैंकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा और वे अपने ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा कर देंगे।

रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate)
– यह, रेपो रेट से उलट होता है।
– बैंकों के पास जब दिन-भर के कामकाज के बाद बड़ी रकम बची रह जाती है, तो उस रकम को रिजर्व बैंक में रख देते हैं।
– इस रकम पर आरबीआई उन्हें ब्याज देता है।
– रिजर्व बैंक इस रकम पर जिस दर से ब्याज देता है, उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं।

– 6 सदस्‍यीय मौद्रिक नीति समिति के पदेन अध्यक्ष – आरबीआई गवर्नर (संजय मल्‍होत्रा)

Source : The Hindu  | Indian Express

—————
7. लोक नर्तक राम सहाय पांडे का निधन 8 अप्रैल 2025 को हो गया, उन्‍हें किस लोक नृत्‍य को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है?
Folk dancer Ram Sahay Pandey passed away on 8 April 2025, he is credited with popularizing which folk dance?

a. राई
b. निमाड़
c. काठी
d. गणगौर

Answer: a. राई

– उन्‍हें 2022 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया था।
– वह मध्‍य प्रदेश के रहने वाले थे। बुजुर्ग (उम्र 92 बताई जा रही है) थे।

लोक कला के बारे में
– राम सहाय पांडे ने 16 साल की उम्र से लोक कला के क्षेत्र में काम करना शुरू किया था।
– राई नृत्य उस समय बेड़िया समुदाय से जुड़ा हुआ माना जाता था और इसे वैश्यगिरी से भी जोड़ा जाता था।
– चूंकि वह ब्राह्मण परिवार से थे, इसलिए उन्हें कई बार अपमान का सामना करना पड़ा।
– लेकिन उन्होंने अपनी कला को जीवित रखने के लिए गांव छोड़ दिया और सागर के पास स्थित एक अन्य गांव में रहने लगे।
– उन्‍होंने राई नृत्य को भी देशभर में एक नई पहचान दिलाई।
– इसके लिए वर्ष 2022 में जब उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया।

Source :  The Hindu

—————
8. अंडमान निकोबार के किस प्रतिबंधित द्वीप पर मार्च 2025 में एक अमेरिकी नागरिक प्रवेश कर गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया?
On which restricted island of Andaman Nicobar, an American citizen entered in March 2025 and was arrested?

a. सिंक्वे द्वीप
b. नील द्वीप
c. दक्षिणी सेंटिनल द्वीप
d. उत्तरी सेंटिनल द्वीप

Answer: d. उत्तरी सेंटिनल द्वीप (North Sentinel Island)

– अंडमान एवं निकोबार पुलिस ने 31 मार्च 2025 को अमेरिकी नागरिक को उत्तरी सेंटिनल द्वीप (North Sentinel Island) के निकट प्रतिबंधित जनजातीय आरक्षित क्षेत्र में गिरफ्तार किया है।
– 24 वर्षीय नागरिक की पहचान मिखाइलो विक्टरविच पोल्याकोव के रूप में हुई है।
– यह अमेरिकी राज्य एरिजोना के रहने वाला है।
– जो 27 मार्च को सुबह करीब 10 बजे पोर्ट ब्लेयर के एक रिसॉर्ट में ठहरा था।
– गृह मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास को इसकी सूचना दे दी है।
– उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14/14(ए) और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह (आदिवासी जनजातियों का संरक्षण) संशोधन विनियमन, 2012 की धारा 7/8(4) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

GPS नेविगेशन का इस्तेमाल कर पहुंचा
– पुलिस ने बताया कि पोलियाकोव GPS नेविगेशन का इस्तेमाल करके इस द्वीप तक पहुंचा था।
– द्वीप पर उतरने से पहले उसने बाइनोकुलर्स से द्वीप का सर्वे किया। सीटी बजाकर सेंटिनली लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
– इसके बाद उसने एक डाइट कोक और नारियल को वहां रखा, अपना वीडियो बनाया और रेत के कुछ नमूने लेकर वहां से वापस लौट गया।

कौन हैं सेंटिनली जनजाति के लोग
– माना जाता है कि सेंटिनली लोग अफ्रीका से निकले मानव समूहों के वंशज हैं।
– दरअसल मानव वैज्ञानिकों के मुताबिक, आधुनिक मानव यानी होमो सेपियंस की उत्पत्ति करीब 2 लाख साल पहले अफ्रीका में हुई थी।
– लगभग 60,000 से 70,000 साल पहले, एक छोटा समूह अफ्रीका से निकलकर पूर्व की ओर चला, जो बाद में पूरी दुनिया में फैला।
– इस प्रवास के दौरान कुछ समूहों ने समुद्र के रास्ते भारत के दक्षिणी तट, अंडमान द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्व एशिया की ओर यात्रा की।
– माना जाता है कि सेंटिनली, जारवा, ओंगे जैसी अंडमान की आदिम जनजातियां उन्हीं शुरुआती प्रवासी समूहों के वंशज हैं।
– संभावना है कि ये लोग नावों या बेड़ों की मदद से द्वीपों तक पहुंचे और फिर यहीं बस गए।

Source : Indian Express

—————
9. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Homeopathy Day celebrated?

a. 10 अप्रैल
b. 11 अप्रैल
c. 12 अप्रैल
d. 13 अप्रैल

Answer: a. 10 अप्रैल

– इसी दिन 10 अप्रैल 1755 को होम्‍योपैथी दवा पद्धति के आविष्‍कारक डॉ. क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैम्यूल हैनीमेन (Christian Friedrich Samuel Hahnemann) का जन्‍म हुआ था।
– उनकी जयंती के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।

————–
10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दी, इसके तहत किन गांवों के विकास में मदद की जाएगी?
The Union Cabinet approved the second phase of the Vibrant Village program, which villages will be helped in development under this?

a. अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमाओं से सटे
b. राज्‍यों के अति पिछड़े गांव
c. कब आबादी वाले गांव
d. विकसित गांव

Answer: a. अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमाओं से सटे

– 5 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज विलेज प्रोग्राम-2 को मंजूरी दी।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए 6,839 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।
– जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थित चुनिंदा गांवों के समग्र विकास किया जाएगा।
– यह कार्यक्रम VVP-I के तहत पहले से कवर की गई उत्तरी सीमा के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमाओं (ILB) से सटे ब्लॉकों में स्थित गांवों के विकास में मदद करेगा।
– कार्यक्रम का उद्देश्य समृद्ध और सुरक्षित सीमाओं को सुनिश्चित करने, सीमा पार अपराध को नियंत्रित करने और सीमावर्ती आबादी को राष्ट्र के साथ आत्मसात करने और उन्हें ‘सीमा सुरक्षा बलों की आंख और कान’ के रूप में विकसित करने के लिए बेहतर जीवन देना है।

इन राज्यों में चलेगा ये कार्यक्रम
– यह कार्यक्रम अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर (यूटी), लद्दाख (यूटी), मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा रणनीतिक गांवों में 2028-29 तक लागू किया जाएगा।

पैसे उपलब्ध कराएगा ये कार्यक्रम
– कार्यक्रम गांव या गांवों के ग्रुप के भीतर बुनियादी ढांचे के विकास, मूल्य विकास (सहकारी समितियों, एसएचजी आदि के माध्यम से), सीमा-विशिष्ट आउटरीच गतिविधि, स्मार्ट कक्षाओं जैसे शिक्षा बुनियादी ढांचे, पर्यटन सर्किट के विकास और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवसर के लिए धन उपलब्ध कराएगा।
– ये हस्तक्षेप सीमा-विशिष्ट, राज्य-विशिष्ट और गांव-विशिष्ट होंगे, जो सहयोगात्मक नजरिए का इस्तेमाल करके तैयार की गई ग्राम कार्य योजनाओं पर आधारित होंगे।

Source : Indian Express

————–
11. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश की राजधानी लिस्बन का ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ अवॉर्ड मिला?
Indian President Draupadi Murmu received the ‘City Key of Honor’ award of Lisbon, the capital of which country?

a. फ्रांस
b. स्पेन
c. पुर्तगाल
d. स्लोवाकिया

Answer: c. पुर्तगाल

– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 अप्रैल 2025 को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन पहुंचीं।
– यह पुर्तगाल और स्लोवाकिया की उनकी 7 से 10 अप्रैल तक की चार दिन की राजकीय यात्रा की शुरुआत है।
– राष्ट्रपति का यह दौरा पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा के निमंत्रण पर हैं।
– राष्ट्रपति की यह यात्रा 27 साल बाद हो रही है।
– लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदास ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत एक समारोह में किया, जिसमें उन्हें सिटी की ऑफ ऑनर सौंपा गया।
– जिससे वे सेवन हिल्स शहर की मानद नागरिक बन गईं।
– इससे पहले 1998 में तत्कालीन राष्ट्रपति के. आर. नारायणन ने पुर्तगाल की राजकीय यात्रा की थी।

प्रधानमंत्री: लुइस मोंटेनेग्रो
राष्ट्रपति: मार्सेलो रेबेलो डी सूसा
आबादी: 10.43 मिलियन (2023)
मुद्रा: यूरो
भाषा: पुर्तगाली
पड़ोसी देश: स्पेन

Source : The Hindu 


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *