31 अक्‍टूबर और 1 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स – महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – उत्तर

यह 31 अक्‍टूबर और 1 नवंबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए डेली करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब यहां बता रहे हैं।

PDF DownloadClick here

1. WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रीजनरल डायरेक्‍टर कौन चुनी गईं?
Who was elected as the Regional Director of WHO’s South-East Asia region?

a. डॉ. शंभू आचार्य
b. साइमा वाजेद
c. रेन्‍जुशा मेनन
d. हर्षवर्धन

Answer: b. साइमा वाजेद

– वह बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना की बेटी हैं।
– उन्‍हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र (South-East Asia Region) का नया क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नामित किया गया है।
– WHO के 76वें सत्र के दौरान यह चुनाव हुआ।
– साइमा वाजेद, 1 फरवरी, 2024 को पदभार ग्रहण करेंगी।
– वह डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह की जगह लेंगी। डॉ. पूनम भारतीय हैं और इस पद पर पहुंचने वाले पहली महिला भी हैं।

WHO
– महानिदेशक : टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस
– मुख्‍यालय : जिनेवा, स्विट्जरलैंड

—————
2. चौथी बार स्‍लोवाकिया के प्रधानमंत्री कौन बने?
Who became the Prime Minister of Slovakia for the fourth time?

a. विक्रम पीटर
b. रॉबर्ट फिको
c. एंटनी ब्लिंकन
d. ज़ुज़ाना कापुतोवा

Answer: b. रॉबर्ट फिको

– इससे पहले वह 2006 से 2010 और 2012 से 2018 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
– रॉबर्ट फिको को रूस समर्थक माना जाता है और अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एलान भी किया था अगर उनकी सरकार बनी तो वह यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद के बंद कर देंगे।

स्‍लोवाकिया
– राष्‍ट्रपति : ज़ुज़ाना कापुतोवा
– राजधानी : ब्रातिस्लावा
– मुद्रा : यूरो
– यह लैंड लॉक्‍ड कंट्री है।
– पड़ोसी देश – हंगरी, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, पोलैंड, यूक्रेन

—————-
3. वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 के भारतीय विजेता का नाम बताएं?
Name the Indian winner of Global Teacher Award 2023?

a. राकेश परमार
b. वीरेंद्र वर्मा
c. दीप नारायण नायक
d. राजेंद्र महतो

Answer: c. दीप नारायण नायक

– वह वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 के शीर्ष 10 फाइनलिस्टों में से हैं।
– यह पुरस्कार, यूनेस्को और दुबई केयर्स के सहयोग से यूनाइटेड किंगडम स्थित वर्की फाउंडेशन ने अक्‍टूबर 2023 में दिया।
– विजेताओं को अवॉर्ड के रूप में कुल एक मिलियन (दस लाख) अमेरिकी डॉलर मिले।

विजेता के बारे में
– दीप नारायण नायक, पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के जमूरिया में तिलका मांझी आदियवासी फ्री प्राइमरी स्‍कूल में टीचर हैं।
– कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, शिक्षा में उनके असाधारण प्रयासों के लिए उन्हें “टीचर्स ऑफ द स्ट्रीट” की उपाधि मिली थी।
– उस दौरान उन्होंने सड़क किनारे घरों की दीवारों पर ही ब्‍लैबोर्ड बना दिया था। उनका मकसद एजुकेशन के डिजिटल विभाजन को समाप्‍त करना था।
– दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान स्‍कूल ऑनलाइन हो गए थे, लेकिन आर्थिक रूप से वंचित समुदाय के पास ऑनलाइन पढ़ना भी मुश्किल था।

शीर्ष 10 वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 की सूची
1. दीप नारायण नायक
2. एरिक असोमानी असांटे
3. गीशा बोनिला
4. मेलिसा ट्रेसी
5. आर्टूर प्रोइडाकोव
6. एनी ओहाना
7. सिस्टर जेफ
8. मैरियट व्हीलर
9. निकोलस गौबे
10. शफ़ीना वोहरा

पश्‍चिम बंगाल
सीएम – ममता बनर्जी
गवर्नर – सीवी आनंद बोस
राजधानी – कोलकाता

—————
4. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) किस अंतर्राष्‍ट्रीय नेटवर्क के 18 सदस्‍यीय संचालन समिति का सदस्‍य बना?
Competition Commission of India (CCI) became a member of the 18-member steering committee of which international network?

a. अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (ICN)
b. एमनेस्‍टी इंटरनेशनल
c. वर्ल्‍ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF)
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (ICN)

– अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (ICN) में दुनियाभर की 140 प्रतिस्पर्धा (Competition) एजेंसियां शामिल हैं।
– 18 सदस्‍यीय संचालन समिति आईसीएन की सर्वोच्च संस्था है। इसमें भारत का CCI शामिल हुआ है।
– ICN वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कानून अधिकारियों के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए संगठन है।
– इसकी स्‍थापना अक्टूबर 2001 में की गई थी।
– इसका कोई औपचारिक सचिवालय या परिसर नहीं है।

सीसीआई के बारे में मुख्य तथ्य
– यह भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय है और इसकी स्थापना मार्च 2009 में प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के तहत की गई थी।
– सीसीआई का लक्ष्य अर्थव्यवस्था में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा पैदा करना और उसे बनाए रखना है जो उत्पादकों को ‘समान अवसर’ प्रदान करेगा और बाजारों को उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए काम करेगा।
– इसमें एक अध्यक्ष और छह अतिरिक्त सदस्य हैं।
– CCI के सभी सदस्यों की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है।
– मुख्यालय: नई दिल्ली.

—————-
5. UN महासचिव द्वारा घोषित ग्‍लोबल AI (आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस) मल्टी स्टेकहोल्डर एडवाइजरी बॉडी में इनमें से कौन भारतीय शमिल हैं?
Which of these Indians is included in the Global AI (Artificial Intelligence) Multi Stakeholder Advisory Body announced by the UN Secretary General?

a. अमनदीप सिंह गिल
b. शरद शर्मा
c. नाजनीन रजनी
d. उपरोक्‍त सभी

Answer: d. उपरोक्‍त सभी (अमनदीप सिंह गिल, शरद शर्मा और नाजनीन रजनी)

वैश्विक AI सलाहकार निकाय (बॉडी) में भारतीय सदस्‍य
– iSPIRT फाउंडेशन के सह-संस्थापक अमनदीप सिंह गिल
– थिंक टैंक इंडिया स्‍टेक के शरद शर्मा
– तकनीकि कंपनी हगिंग फेस, इंडिया की प्रमुख रिसर्चर नाजनीन रजनी

– संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 26 अक्‍टूबर 2023 को इस निकाय का गठन किया है।
– यह निकाय एआई की चुनौतियों और उसके बेहतर उपयोग से अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सलाह देगा।

—————-
6. किस महापुरुष की जयंती पर 31 अक्‍टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है?
National Unity Day is celebrated on 31st October on the birth anniversary of which great man?

a. भगत सिंह
b. सरदार वल्‍लभभाई पटेल
c. जवाहरलाल नेहरू
d. चंद्रशेखर आजाद

Answer: b. सरदार वल्‍लभभाई पटेल

– भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किया गया है।
– वह भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री भी रहे थे।
– वर्ष 2023 में स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती है।
– सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों को भारत में विलय करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
– यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
– उनकी स्मृति में, भारत सरकार ने गुजरात में नर्मदा नदी के पास एक विशाल मूर्ति का निर्माण किया है।

—————-
7. 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल का प्रमुख किसे बनाया गया?
Who was made the head of the international jury panel of the 54th International Film Festival of India (IFFI)?

a. शेखर कपूर
b. शेखर सुमन
c. जोस लुइस अल्केन
d. हेलेन लीक

Answer: a. शेखर कपूर

– IFFI के 54वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर, 2023 तक गोवा में आयोजित होगा।
– ये जूरी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता और महोत्सव में किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म के पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अन्‍य सदस्‍य
– जोस लुइस अल्केन (सिनेमैटोग्राफर)
– जेरोम पैलार्ड (फिल्म निर्माता)
– कैथरीन डुसार्ट (फिल्म निर्माता)
– हेलेन लीक (फिल्म निर्माता)

—————-
8. यूनेस्‍को ने भारत का पहला ‘साहित्य का शहर’ (City of Literature) किसे घोषित किया?
Who was declared India’s first ‘City of Literature’ by UNESCO?

a. ग्‍वालियर
b. आगरा
c. कोझिकोड
d. दिल्‍ली

Answer: c. कोझिकोड (केरल का एक शहर)

– यूनेस्को ने विश्व शहर दिवस पर 31 अक्‍टूबर 2023 को 55 रचनात्मक शहरों की नवीनतम सूची जारी की।
– देश में यह खिताब हासिल करने वाला पहला शहर है।
– कोझिकोड में 500 से अधिक पुस्तकालय और 70 से अधिक प्रकाशक हैं।

—————-
9. यूनेस्‍को ने किस भारतीय शहर को ‘संगीत का शहर’ (City of Music) किसे घोषित किया?
Which Indian city was declared the ‘City of Music’ by UNESCO?

a. वाराणसी
b. ग्‍वालियर
c. पटना
d. जबलपुर

Answer: b. ग्‍वालियर

– कोझिकोड और ग्वालियर को शामिल करने के साथ, नेटवर्क अब 100 से अधिक देशों में 350 रचनात्मक शहरों का दावा करता है, जो सात रचनात्मक क्षेत्रों: शिल्प और लोक कला, डिजाइन, फिल्म, गैस्ट्रोनॉमी, साहित्य, मीडिया कला और संगीत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

—————-
10. विश्व शाकाहारी दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Vegetarian Day celebrated?

a. एक नवंबर
b. दो नवंबर
c. तीन नवंबर
d. चार नवंबर

Answer: a. एक नवंबर

– विश्व शाकाहारी दिवस की स्थापना 1977 में उत्तरी अमेरिकी शाकाहारी सोसायटी द्वारा की गई थी।
– इसके बाद पूरी दुनिया में यह दिवस आयोजित किया जाने लगा।
– वैश्विक आबादी का लगभग 22% शाकाहारी है और यह संख्या बढ़ सकती है।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *