1 अप्रैल 2023 करेंट अफेयर्स – पढ़ें आज के टाॅप 10 करेंट अफेयर्स

Current Affairs के प्रश्न और उनके जवाब के लिए अभ्यर्थियों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए सरकारी जॉब न्‍यूज रोजाना टॉप करेंट अफेयर्स की जानकारी देता है। पेश है 1 अप्रैल 2023 करेंट अफेयर्स –

PDF Download: Click here

1. देश का पहला ‘क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग’ आधारित टेलिकॉम नेवटर्क लिंक कहां शुरू हुआ?
Where was the country’s first ‘quantum computing’ based telecom network link started?

a. मुंबई / Mumbai
b. दिल्‍ली / Delhi
c. अहमदाबाद / Ahmedabad
d. बिजनौर / Bijnor

Answer: b. दिल्‍ली / Delhi

– देश के पहले ‘क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग’ आधारित टेलिकॉम नेवटर्क लिंक को सी-डॉट ने डेवलप किया है।
– कहां स्‍थापित हुआ : दिल्‍ली के सीजीओ कॉम्‍प्‍लेक्‍स में स्थित संचार भवन और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ऑफिस के बीच।
– इसका उद्घाटन टेलिकॉम मिनिस्‍टर अश्विनी वैष्‍णव ने 27 मार्च 2023 को किया।
– टेलिकॉम मिनिस्‍टर अश्विनी वैष्‍णव ने इस नेटवर्क लिंक को तोड़ने वाले इथिकल हैकर के लिए हैकाथॉन चैलेंज भी शुरू किया।
– इस लिंक को तोड़ने वालों को 10 लाख रुपए का प्राइज मिलेगा।

‘क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग’ आधारित टेलिकॉम नेवटर्क लिंक क्‍या है?
– इसमें क्वांटम फिजिक्‍स के सिद्धांतों का इस्‍तेमाल किया गया है।
– यह पारंपरिक नेटवर्कों से अधिक सुरक्षित तरीके से इंफॉर्मेशन भेजने की सुविधा प्रदान करता है।
– दरअसल, क्वांटम कम्‍युनिकेशन की वजह से कम्‍युनिकेशन को बांधित और हैक करना मुश्किल होता है।

क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग क्‍या है?
– क्वाण्टम कम्प्यूटर, क्यूबिट्स (Qubits) अर्थात् क्वाण्टम बिट्स पर आधारित होते हैं।
– क्यूबिट्स में पारम्परिक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर की भाँति दो ही बाइनरी डिजिट (0 और 1) होते हैं, लेकिन क्यूबिट्स एक ही समय में 0 या 1 अथवा 0 और 1 के संयुक्त रूप में उपस्थित हो सकता है।
– परम्परागत डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर, बिट्स (Bits) की तकनीक पर आधारित होते हैं। बिट्स में भी दो ही बाइनेरी डिजिट (0 और 1) होते हैं किन्तु बिट्स एक समय में या तो 0 के रूप में होगा या फिर 1 के रूप में होगा।
– क्वाण्टम कम्प्यूटर में सूचनाओं या डाटा का सुरक्षित तरीके से ‘एन्क्रिप्शन’ (Encryption) होता है। इसमें हैकिंग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

————
2. पहला अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस (International zero waste day) कब मनाया गया?
When was the first International Zero Waste Day celebrated?

a. 28 March 2023
b. 29 March 2023
c. 30 March 2023
d. 01 April 2023

Answer: c. 30 March 2023

– संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर 2022 को घोषणा की थी कि इंटरनेशनल जीरो वेस्‍ट डे हर साल 30 मार्च को आयोजित होगा।
– कूड़े-कचरे से मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण पर बद से बदतर हो रहे प्रभावों की जागरूकता के मद्देनज़र यह दिवस है।
– दुनिया में सालाना दो अरब टन से अधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है, जिसमें से 45 प्रतिशत का उचित प्रबन्धन नहीं किया जाता है।

————-
3. केंद्र सरकार ने 1000 शहरों को 3 स्‍टार कचरा मुक्‍त शहर बनाने लक्ष्‍य क्‍या तय किया?
What is the target set by the central government to make 1000 cities 3 star garbage free cities?

a. October 2025
b. October 2024
c. April 2025
d. March 2024

Answer: b. अक्‍टूबर 2024

– केन्द्रीय शहरी आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने स्वच्छोत्सव के दौरान इसका ऐलान किया।
– उन्‍होंने कहा है कि अक्तूबर 2024 तक देश के 1,000 शहरों को 3 सितारा कचरा मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
– यह ऐलान 30 मार्च 2023 को इंटरनेशनल जीरो वेस्‍ट डे पर किया।
– हरदीप पुरी ने कहा कि शहरी भारत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो गया है।

स्वच्छोत्सव
– स्वच्छोत्सव भारत में साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी पहल है।
– इसे 2019 में शुरू किया गया था।
– नागरिकों को उनके दैनिक जीवन में स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाया जाना है।
– उद्देश्‍य भारत को एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाना है।

————-
4. अमेरिका के पहले पूर्व राष्‍ट्रपति का नाम बताएं, जिन पर क्रिमिनल केस चलेगा?
Name the first former President of America, on whom criminal case will be filed?

a. बराक ओबामा / Barack Obama
b. डोनाल्‍ड ट्रंप / Donald Trump
c. जो बाइडन / Joe Biden
d. बिल क्लिंटन / Bill Clinton

Answer: b. डोनाल्‍ड ट्रंप / Donald Trump

– अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर क्रिमिनल केस चलेगा।
– न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को ट्रम्प पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है।
– ट्रम्प पर यह केस 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स के साथ अफेयर और उसे चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप पर चलेगा।
– उनके वकील से कहा गया है कि वे 4 अप्रैल तक मैनहैटन कोर्ट में ट्रम्प का सरेंडर कराएं। इसके बाद ट्रम्प पर लगे आरोपों का खुलासा किया जाएगा।
– ट्रम्प ने केस पर कहा- मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

2006 का मामला
– तब डोनाल्ड ट्रम्प एक रियल एस्टेट कारोबारी थे। पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स तब 27 साल की थीं और ट्रम्प 60 साल के।
– दोनों के बीच अफेयर हुआ।
– आरोप हैं कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रम्प ने स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे।
– ट्रम्प के वकील ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि उसने ट्रम्प की तरफ से पोर्न स्टार को 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) दिए थे।
– ट्रम्प की ओर से पोर्न स्टार को दिए गए पेमेंट का खुलासा जनवरी 2018 में वाल स्ट्रीट जर्नल ने किया था। इसी के आधार पर ट्रम्प के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने का फैसला किया गया।

ट्रम्प के सरेंडर के बाद आगे क्या होगा?
– सरेंडर के बाद ट्रम्प के साथ भी पूरी कानूनी प्रक्रिया निभाई जाएगी। रिकॉर्ड के लिए उनके फिंगरप्रिंट्स और फोटो ली जाएगी।

चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे डोनाल्ड ट्रम्प
– ट्रम्प 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी में जुटे हैं। वे पिछले साल चुनाव में खड़े होने की घोषणा कर चुके हैं।
– मुकदमे की घोषणा के बाद उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो 2024 के चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे।
– हालांकि क्रिमिनल केस ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने में अड़चन पैदा कर सकता है।

———-
5. किस मंत्रालय ने Centre for Processing Accelerated Corporate Exit (C-PACE) को मानेसर (हरियाणा) में स्‍थापित किया?
Which Union Ministry has set up the Center for Processing Accelerated Corporate Exit (C-PACE) in Manesar (Haryana)?

a. गृह मंत्रालय / Home Ministry
b. कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय / Corporate affairs ministry
c. वित्‍त मंत्रालय / Finance Ministry
d. शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education

Answer: b. कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय / Corporate affairs ministry

– कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्‍ट्री ने Centre for Processing Accelerated Corporate Exit (C-PACE) नामक नया संगठन स्‍थापित यिका है।
– इसे मानेसर हरियाण में स्‍थापित किया गया है।
– इसका उद्देश्य कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत रिकॉर्ड से कंपनी के नाम को हटाने के लिए आवेदनों को निस्तारित करना है।
– सी-पेक उन कंपनियों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में है जो अपना व्यवसाय बंद करना चाहती हैं।
– कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 248 के तहत कंपनी रजिस्टर से नाम हटाने के लिए आवेदन करने वाली कंपनियां C-PACE से लाभान्वित हो सकती हैं।
– C-PACE की स्थापना का नोटिफिकेशन 17 मार्च, 2023 को जारी की गई।

कारपोरेट मामले का मंत्रालय
– केंद्रीय मंत्री – निर्मला सीतारमण
– केंद्रीय राज्‍य मंत्री – राव इंद्रजीत सिंह

————-
6. किस शहर में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम बनाने के लिए HZL और राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन ने MoU साइन किया?
In which city HZL and Rajasthan Cricket Association signed MoU to build the country’s second largest cricket stadium?

a. जोधपुर / Jodhpur
b. भरतपुर / Bharatpur
c. बिकानेर / Bikaner
d. जयपुर / Jaipur

Answer: d. जयपुर / Jaipur

– यह दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम होगा।
– इसे जयपुर के चोनप गांव में स्‍थापित किया जाएगा।
– 30 मार्च 2023 को वेदांता की हिन्‍दुस्‍तान जिंक लिमिटेड ने इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
– इस स्‍टेडियम के निर्माण में 400 करोड़ रुपये खर्च होगा।
– इसमें से 300 करोड़ रुपए वेदांता की हिन्‍दुस्‍तान जिंक लिमिटेड और 100 करोड़ रुपए राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन वहन करेगा।
– इसमें 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।
– स्टेडियम को चरणों में पूरा किया जाएगा।
– अक्टूबर, 2023 तक 40,000 की क्षमता को पूरा करने की तैयारी है।

————
7. दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम का नाम किस उद्योगपति के नाम पर बनेगा?
The world’s third and India’s second largest cricket stadium will be named after which industrialist?

a. मुकेश अंबानी / Mukesh Ambani
b. गौतम अडाणी / Gautam Adani
c. गौरव मुंजाल / Gaurav Munjal
d. अनिल अग्रवाल / Anil Agarwal

Answer: d. अनिल अग्रवाल / Anil Agarwal

– जयुपर में बनने वाले क्रिकेट स्‍टेडियम का नाम अनिल अग्रवाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर रखा जाएगा।

अनिल अग्रवाल
– वे देश के प्रमुख उद्योगपति हैं।
– जन्‍म 1954 में पटना में हुआ था।
– वे वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन हैं।
– इस कंपनी के पास भारत सहित दुनिया के कई देशों में कॉपर, जिंक सहित मेटल पदार्थ के खदान हैं।
– देश का पहला सेमीकंडक्‍टर प्‍लांट वेदांता और फॉक्‍सकॉन मिलकर गुजरात में स्‍थापित कर रहा है।

———–
8. टी20 इंटरनेशनल में टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन बने?
Who became the highest wicket-taker in T20 International by breaking Tim Southee’s record?

a. शाकिब अल हसन / Shakib al hassan
b. रोहित शर्मा / Rohit Sharma
c. बाबर आजम / Babar Azam
d. विराट कोहली / Virat Kohli

Answer: a. शाकिब अल हसन / Shakib al hassan

– वे बांग्‍लादेश के क्रिकेटर हैं।
– शाकिब अल हसन ने टी20 आई मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया।
– उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
– शाकिब ने टी20आई में 136 विकेट लिए हैं।
– शाकिब ने 2006 में जीम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20आई डेब्यू किया था।

————-
9. UAE के नए उपराष्‍ट्रपति कौन बने?
Who became the new Vice President of UAE?

a. बिन जाएद अल नाहयान / Bin zayed al nahyan
b. मोहम्मद बिन राशिद / Mohammed bin Rashid
c. शेख मंसूर बिन जयेद अल नह्यान / Sheikh Mansour bin Zayed Al Nahyan
d. हामदान बिन मोहमे बिन / Hamdan bin Mohammed bin

Answer: c. शेख मंसूर बिन जयेद अल नह्यान / Sheikh Mansour bin Zayed Al Nahyan

– सुयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जयेद अल नह्यान ने अपने भाई को उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है।
– नए उपराष्‍ट्रपति का नाम शेख मंसूर बिन जयेद अल नह्यान है।

UAE
– राष्ट्रपति – खलीफा बिन जाएद अल नाहयान
– प्रधानमंत्री – मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
– राजधानी – अबू धाबी
– मुद्रा – यूएई दिरहम

————
10. ‘मूर्ख दिवस’ यानी ‘अप्रैल फूल डे’ कब मनाया जाता है?
When is ‘Fool’s Day’ i.e. ‘April Fool’s Day’ celebrated?

a. 1 अप्रैल / 1st April
b. 2 अप्रैल / 2nd April
c. 3 अप्रैल / 3rd April
d. 4 अप्रैल / 4th April

Answer: a. 1 अप्रैल / 1st April

– इस दिन लोगों अपने दोस्तों, करीबियों या फिर परिवार के सदस्यों को बेवकूफ बनाकर सेलिब्रेट करते हैं।
– पहले यह दिन फ्रांस और कुछ अन्य यूरोपीय देशों में ही मनाया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे दुनियाभर के देशों में अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा।


PDF Download: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *